CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024)

Question 1:

नीता, विनीता, सत्या, कामिनी, दिव्या और अल्पा एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर मेज के केंद्र के सम्मुख बैठे हैं। अल्पा, विनीता के निकटतम दाएं है। कामिनी, नीता और सत्या के बीच में है। दिव्या, नीता और विनीता के बीच में है। सत्या के बाएं तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

Neeta, Vinita, Satya, Kamini, Divya and Alpa are sitting around a circular table facing the center of the table. Alpa is to the immediate right of Vineeta. Kamini is between Neeta and Satya. Divya is between Neeta and Vinita. Who sits third to the left of Satya?

  • नीता / Nita

  • विनीता / Vinita

  • दिव्या / Divya

  • अल्पा / Alpa

Question 2:

Select the option that represents the letters that when placed sequentially from left to right in the blank spaces given below will complete the letter series.

उस विकल्प का चयन करें जो उन अक्षरों को निरूपित करता है, जिन्हें नीचे दिए गए रिक्त स्थान से बाएं से दाएं क्रमिक रूप से रखे जाने पर अक्षर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।

MAL_VY_MALIV_OM_LIVYO_A_I_YO

  • IOYAMLV

  • IYOMALV

  • IOYALVM

  • IYOMAVL

Question 3:

Select the option that represents the letters that when placed sequentially from left to right in the blank spaces given below will complete the letter series.

उस विकल्प का चयन करें जो उन अक्षरों को निरूपित करता है, जिन्हें नीचे दिए गए रिक्त स्थान से बाएं से दाएं क्रमिक रूप से रखे जाने पर अक्षर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।

MAL_VY_MALIV_OM_LIVYO_A_I_YO

  • IYOMALV

  • IOYALVM

  • IYOMAVL

  • IOYAMLV

Question 4:

कौन सी संख्या निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगी?

Which number will come in place of the question mark (?) in the following series?

112, ?, 83, 70, 58, 47, 37

  • 104

  • 97

  • 100

  • 94

Question 5:

उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।

Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.

31 : 90 : : 43 : ?

  • 102

  • 125

  • 130 

  • 75

Question 6:

Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.

उस विकल्प को चुनिए जो तीसरी संख्या से ठीक उसी तरह संबंधित है जिस तरह दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।

8 : 514 :: 6 : ?

  • 238

  • 218

  • 228

  • 208

Question 7:

दर्पण को निम्न चित्र के अनुसार 'MN' पर रखने से, दिए गए संयोजन के बनने वाले सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन करें।

Select the correct mirror image to be formed of the given combination by placing the mirror at 'MN' as shown in the following figure.

CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024) 7

  • 1

  • 2

  • 3

  • 4

Question 8:

Which two signs should be interchanged to balance the given equation?

दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो चिह्नो को आपस में बदला जाना चाहिए?

13 + 15 × 8 ÷ 96 – 4 = 109

  • – और +

  • × और +

  • ÷ और –

  • + और ÷

Question 9: CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024) 9

  • 22

  • 40

  • 34

  • 36

Question 10:

निम्नलिखित में से बेजोड़ की पहचान कीजिये।

Identify the odd one out from the following.

  • LKJI

  • ZYXW

  • DCBA

  • QRSP

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.