CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024)

Question 1:

एक निश्चित कूट भाषा में, 'CIRCLE' को 'DLWAHY' लिखा जाता है। उस भाषा में 'SQUARE' कैसे लिखा जाएगा?

In a certain code language, 'CIRCLE' is written as 'DLWAHY'. How will 'SQUARE' be written in that language?

  • TNZYVY

  • TTZYNY

  • TNPYVY

  • TTPNKY

Question 2:

'R + S' का अर्थ है 'R, S की पुत्री है'। 'R – S' का अर्थ है 'R, S का पति है'। 'R × S' का अर्थ है 'R, S का भाई है'। यदि 'T × V + Z', तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सत्य है?

'R + S' means 'R is the daughter of S'. 'R – S' means 'R is the husband of S'. 'R × S' means 'R is the brother of S'. If 'T × V + Z', then which of the following option is true?

  • T, Z का पुत्र है / T is the son of Z.

  • T, Z का भाई है / T is the brother of Z.

  • T, Z का पिता है / T is the father of Z.

  • T, Z का चाचा है / T is the uncle of Z.

Question 3:

X, $, Y, &, Z और @ अक्षरों/प्रतीकों से चिह्नित एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। उस अक्षर/प्रतीक का चयन कीजिये जो $ प्रतीक वाले फलक के विपरीत फलक पर होगा।

Two different positions of the same dice are shown, denoted by the letters/symbols X, $, Y, &, Z and @. Select the letter/symbol which will be on the face opposite to the face containing $ symbol.

Cpo Mini Mock Reasoning (25 June 2024) 3

  • Z

  • @

  • &

  • X

Question 4:

उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।

Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.

31 : 90 : : 43 : ?

  • 75

  • 125

  • 102

  • 130 

Question 5:

नीता, विनीता, सत्या, कामिनी, दिव्या और अल्पा एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर मेज के केंद्र के सम्मुख बैठे हैं। अल्पा, विनीता के निकटतम दाएं है। कामिनी, नीता और सत्या के बीच में है। दिव्या, नीता और विनीता के बीच में है। सत्या के बाएं तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?

Neeta, Vinita, Satya, Kamini, Divya and Alpa are sitting around a circular table facing the center of the table. Alpa is to the immediate right of Vineeta. Kamini is between Neeta and Satya. Divya is between Neeta and Vinita. Who sits third to the left of Satya?

  • विनीता / Vinita

  • नीता / Nita

  • दिव्या / Divya

  • अल्पा / Alpa

Question 6:

निम्नलिखित में से बेजोड़ की पहचान कीजिये।

Identify the odd one out from the following.

  • ZYXW

  • LKJI

  • QRSP

  • DCBA

Question 7:

संख्याओं के विषम समूह का चयन करें। (ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संचालन किया जाना चाहिए। उदाहरण 13 - 13 पर संचालन जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)

Select the odd set of numbers. (Note: Operations should be performed on whole numbers, without dividing the number into its component digits. Example 13 - Operations on 13 like adding / subtracting / multiplying 13 etc can be done. Breaking 13 into 1 and 3 and then math operations on 1 and 3 are not allowed)

  • (92-72-52)

  • (98-78-56)

  • (76-56-36)

  • (88- 68-48)

Question 8:

दी गई शीट को मोड़कर एक क्यूब बनाया जाता है। क्यूब में, निम्न में से किस अक्षर के जोड़े विपरीत दिशाओं में होंगे?

The given sheet is folded into a cube. In a cube, which of the following pairs of letters will be on opposite sides?

Cpo Mini Mock Reasoning (25 June 2024) 9

  • A and E

  • Q and X

  • R and X

  • A and Z

Question 9:

दर्पण को निम्न चित्र के अनुसार 'MN' पर रखने से, दिए गए संयोजन के बनने वाले सही दर्पण प्रतिबिंब का चयन करें।

Select the correct mirror image to be formed of the given combination by placing the mirror at 'MN' as shown in the following figure.

Cpo Mini Mock Reasoning (25 June 2024) 10

  • 1

  • 3

  • 4

  • 2

Question 10:

एक महिला की ओर संकेत करते हुए अनुप ने कहा, “वह मेरी माता के एकमात्र पौत्र की माता की पुत्री है” संकेत की गई महिला का अनुप से क्या संबंध है ?

Pointing to a lady, Anup said, “She is the daughter of the mother of the only grandson of my mother.” How is the indicated lady related to Anup?

  • पुत्री / Daughter 

  • बहन / Sister

  • पत्नी / Wife 

  • माता / Mother 

Scroll to Top
Delhi Police Exam Date Out : Check Your Schedule Now ! Operation Heliborne : The High – Risk Mission From the Skies RRB Group D : Is 70 Attempts on the safe side ? CTET Application Form 2025 Begins : Apply Now ! Chandgiram Pahalwan : The Pride of Haryana Wrestling