CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024)
Question 1:
Find the number from the following options which can be placed in place of question mark (?).
निम्न विकल्पों में से वह संख्या ज्ञात कीजिए जो प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।
9 11 7 24
17 6 4 25
12 12 9 ?
Question 2:
Select the option in which the numbers have the same relationship among themselves as the numbers in the set given below.
उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याओं का आपस में वही संबंध है, जो नीचे दिए गए समुच्च की संख्याओं के बीच है।
(45, 24, 441)
Question 3:
कौन सी संख्या निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगी?
Which number will come in place of the question mark (?) in the following series?
112, ?, 83, 70, 58, 47, 37
Question 4:
Which of the following term will come in place of question mark (?) in the given series?
निम्नलिखित में से कौन-सा पद दी गई श्रृंखला में प्रश्न- चिह्न (?) के स्थान पर आएगा ?
XZVU, UYST, ?, OWMR, LVJQ
Question 5:
Four pairs of numbers have been given out of which three are alike in some manner while one is different. Choose the odd one out.
संख्याओं के चार युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक असंगत है। असंगत का चयन करें।
Question 6:
निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दी गयी अभिव्यक्ति के तीसरे शब्द समूह से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द समूह पहले से है
Which of the following option is related to the third group of words in the given expression in the same way as the second group of words is related to the first?
CDE : XWV :: HIJ : ?
Question 7:
Usha, Damini, Amisha, Manju, Lalita and Harshita are sitting around a circular table facing the centre. Usha is in front of Damini, who is to the right of Manju, and is between Usha, Amisha and Harshita. Harshita is not next to Manju. Who is to the right of Lalita?
उषा, दामिनी, अमीषा, मंजू, ललिता और हर्षिता एक गोलाकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठी है। उषा, दामिनी के सामने, जो मंजू के दायें ओर है, उषा, अमीषा और हर्षिता के बीच में है । हर्षिता मंजू के बगल में नहीं है। ललिता के दायीं ओर कौन है?
Question 8:
दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य है, भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, तय करें कि कौन सा निष्कर्ष कथनो का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
Two statements are followed by two conclusions numbered I and II. Assuming that the information given in the statements is true even if it seems to be at variance from commonly known facts, decide which of the conclusions logically follows from the statements.
कथन: / Statement:
I. कुछ बैग कवर हैं। Some bags are covers.
II. सभी शीट कवर हैं। All sheets are covers.
निष्कर्षः / Conclusion:
I. सभी कवर शीट हैं। All covers are sheets.
II. कुछ बैग शीट हैं। Some bags are sheets.
Question 9:
Select the option that represents the letters that when placed sequentially from left to right in the blank spaces given below will complete the letter series.
उस विकल्प का चयन करें जो उन अक्षरों को निरूपित करता है, जिन्हें नीचे दिए गए रिक्त स्थान से बाएं से दाएं क्रमिक रूप से रखे जाने पर अक्षर श्रृंखला पूर्ण हो जाएगी।
MAL_VY_MALIV_OM_LIVYO_A_I_YO
Question 10:
Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.
उस विकल्प को चुनिए जो तीसरी संख्या से ठीक उसी तरह संबंधित है जिस तरह दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
8 : 514 :: 6 : ?