CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024)

Question 1:

दी गई शीट को मोड़कर एक क्यूब बनाया जाता है। क्यूब में, निम्न में से किस अक्षर के जोड़े विपरीत दिशाओं में होंगे?

The given sheet is folded into a cube. In a cube, which of the following pairs of letters will be on opposite sides?

CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024) 1

  • R and X

  • Q and X

  • A and Z

  • A and E

Question 2:

Four pairs of numbers have been given out of which three are alike in some manner while one is different. Choose the odd one out.

संख्याओं के चार युग्म दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक असंगत है। असंगत का चयन करें।

  • 132, 182

  • 42, 72

  • 56, 63

  • 20, 42

Question 3:

A + B का अर्थ है ‘A, B का पति है।  A + B means 'A is the husband of B'.

A - B का अर्थ है, 'B, A की बहन है ।'  A + B means 'A is the husband of B'.

A × B का अर्थ है 'A, B की माँ है ।'  A × B means 'A is the mother of B'.

A ÷ B का अर्थ है 'B, A का पुत्र है।'  A ÷ B means 'B is the son of A.'

यदि P + R × T – Q ÷ S + U है, तो P, S से किस प्रकार संबंधित है ?

If P + R × T – Q ÷ S + U, then how is P related to S?

  • Maternal grandfather  / नाना

  • Uncle / चाचा

  • Father-in-law / ससुर

  • Paternal grandfather  /  दादा

Question 4:

एक महिला की ओर संकेत करते हुए अनुप ने कहा, “वह मेरी माता के एकमात्र पौत्र की माता की पुत्री है” संकेत की गई महिला का अनुप से क्या संबंध है ?

Pointing to a lady, Anup said, “She is the daughter of the mother of the only grandson of my mother.” How is the indicated lady related to Anup?

  • बहन / Sister

  • माता / Mother 

  • पुत्री / Daughter 

  • पत्नी / Wife 

Question 5:

Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in the same order in which they appear in the English dictionary.

सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों की व्यवस्था को उसी क्रम में इंगित करता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं।

1. Gravity

2. Glycogen

3. Gestation

4. Glycerine

5. Gesture

  • 3, 5, 2, 4, 1

  • 3, 2, 5, 1, 4

  • 3, 5, 4, 2, 1

  • 3, 1, 2, 4, 5

Question 6:

In a certain code language, THAILAND is written as VFCGNYPB. How will SRILANKA be written in the same code language?

एक निश्चित कूट भाषा में, THAILAND को VFCGNYPB लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में SRILANKA को कैसे लिखा जाएगा?

  • UTKNCMMZ

  • TQJKBPJC

  • UQKKCMMZ

  • UPKJCLMY

Question 7:

Usha, Damini, Amisha, Manju, Lalita and Harshita are sitting around a circular table facing the centre. Usha is in front of Damini, who is to the right of Manju, and is between Usha, Amisha and Harshita. Harshita is not next to Manju. Who is to the right of Lalita?

उषा, दामिनी, अमीषा, मंजू, ललिता और हर्षिता एक गोलाकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठी है। उषा, दामिनी के सामने, जो मंजू के दायें ओर है, उषा, अमीषा और हर्षिता के बीच में है । हर्षिता मंजू के बगल में नहीं है। ललिता के दायीं ओर कौन है?

  • मंजू Manju

  • दामिनी Damini

  • हर्षिता Harshita

  • उषा Usha

Question 8:

यदि 'A' का अर्थ 'घटाव' है, 'B' का अर्थ 'जोड़' है, 'C' का अर्थ 'गुणा' है और 'D' का अर्थ 'भाग' है, तो निम्नलिखित समीकरण का मान क्या होगा?

If 'A' stands for 'Subtraction', 'B' stands for 'Addition', 'C' stands for 'Multiplication' and 'D' stands for 'Division', then what will be the value of the following equation?

96 D 12 A 6 B 3 C 5

  • 17

  • 1158

  • 128

  • 7

Question 9:

निम्नलिखित में से बेजोड़ की पहचान कीजिये।

Identify the odd one out from the following.

  • LKJI

  • DCBA

  • ZYXW

  • QRSP

Question 10:

एक निश्चित कूट भाषा में, 'CIRCLE' को 'DLWAHY' लिखा जाता है। उस भाषा में 'SQUARE' कैसे लिखा जाएगा?

In a certain code language, 'CIRCLE' is written as 'DLWAHY'. How will 'SQUARE' be written in that language?

  • TTPNKY

  • TTZYNY

  • TNPYVY

  • TNZYVY

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.