CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024)

Question 1:

Q is the mother of R. P is the husband of Q. S is the brother of R. How is P related to S?

Q, R की माँ है | P, Q का पति है। S, R का भाई है। P का S से क्या संबंध है?

  • पुत्र Son

  • पिता Father

  • साला Brother-in-law

  • भाई Brother

Question 2:

Find the number from the following options which can be placed in place of question mark (?).

निम्न विकल्पों में से वह संख्या ज्ञात कीजिए जो प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर रखा जा सकता है।

9   11   7   24

17   6   4   25

12   12   9   ?

  • 27

  • 31

  • 24

  • 23

Question 3:

Select the correct option that represents the correct order of the given words as they appear in the English dictionary.

उस सही विकल्प का चयन कीजिए, जो दिए गए शब्दों के उस सही क्रम को दर्शाता है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते है।

1. Unaware

2. Unable

3. Unavoidable

4. Unacceptable

5. Unanimous

6. Unaffected

  • 4, 2, 6, 5, 3, 1

  • 2, 4, 6, 5, 3, 1

  • 2, 4, 6, 5, 1, 3

  • 2, 4, 5, 6, 3, 1

Question 4:

Usha, Damini, Amisha, Manju, Lalita and Harshita are sitting around a circular table facing the centre. Usha is in front of Damini, who is to the right of Manju, and is between Usha, Amisha and Harshita. Harshita is not next to Manju. Who is to the right of Lalita?

उषा, दामिनी, अमीषा, मंजू, ललिता और हर्षिता एक गोलाकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठी है। उषा, दामिनी के सामने, जो मंजू के दायें ओर है, उषा, अमीषा और हर्षिता के बीच में है । हर्षिता मंजू के बगल में नहीं है। ललिता के दायीं ओर कौन है?

  • उषा Usha

  • मंजू Manju

  • दामिनी Damini

  • हर्षिता Harshita

Question 5:

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दी गयी अभिव्यक्ति के तीसरे शब्द समूह से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द समूह पहले से है

Which of the following option is related to the third group of words in the given expression in the same way as the second group of words is related to the first?

CDE : XWV :: HIJ : ?

  • PON

  • NOP

  • QRS

  • SRQ

Question 6:

कौन सी संख्या निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आएगी?

Which number will come in place of the question mark (?) in the following series?

112, ?, 83, 70, 58, 47, 37

  • 100

  • 94

  • 97

  • 104

Question 7:

Six students, A, B, C, D, E and F, are standing facing north, but not necessarily in the same order. A is at one of the corners and F is adjacent to it. B is on the immediate right of E. B is second from the right end. C is not next to F. Who is standing third from the right?

छह छात्र, A, B,C,D, E और F, उत्तर की ओर मुंह करके खड़े हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों । A किसी एक कोने पर है और F उसके बगल में है। B, E के ठीक दायें है। B दायें छोर से दूसरे स्थान पर है। C, F के बगल में नहीं है। कौन दायीं ओर से तीसरे स्थान पर खड़ा है?

  • F

  • E

  • C

  • D

Question 8:

Select the correct option that indicates the arrangement of the given words in the same order in which they appear in the English dictionary.

सही विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्दों की व्यवस्था को उसी क्रम में इंगित करता है जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में दिखाई देते हैं।

1. Gravity

2. Glycogen

3. Gestation

4. Glycerine

5. Gesture

  • 3, 5, 4, 2, 1

  • 3, 1, 2, 4, 5

  • 3, 5, 2, 4, 1

  • 3, 2, 5, 1, 4

Question 9:

दो कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य है, भले ही वह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो, तय करें कि कौन सा निष्कर्ष कथनो का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Two statements are followed by two conclusions numbered I and II. Assuming that the information given in the statements is true even if it seems to be at variance from commonly known facts, decide which of the conclusions logically follows from the statements.

कथन: / Statement:

I. कुछ बैग कवर हैं।  Some bags are covers.

II. सभी शीट कवर हैं।  All sheets are covers.

 

निष्कर्षः / Conclusion:

I. सभी कवर शीट हैं।  All covers are sheets.

II. कुछ बैग शीट हैं। Some bags are sheets.

 

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।  Only conclusion II follows.

  • निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।  Both conclusions I and II follow

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है  Only conclusion I follows

  • न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है Neither conclusion I nor II follows

Question 10:

यदि FRIEND को 86 और SICK को 62 के रूप में कोडित किया जाता है, तो FRECKLE को कैसे कोडित किया जाएगा?

If FRIEND is coded as 86 and SICK is coded as 62, then how is FRECKLE coded?

  • 90

  • 108

  • 95

  • 87

Scroll to Top
Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed! UPPSC PRELIMS 2025 : ANSWER KEY OUT