CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024)

Question 1:

Select the option in which the words have the same relationship as the words in the given pair of words.

उस विकल्प का चयन करें जिसमें शब्दों का आपस में वही संबंध है जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के बीच है।

Distance : Kilometer / दूरी : किलोमीटर

  • भार : पैमाना  Weight : Scale

  • ख्याति : टेलीविजन  Fame : Television

  • आयतन : लीटर Volume : Liter

  • बुशेल : मक्का Bushel : Corn

Question 2:

Six students, A, B, C, D, E and F, are standing facing north, but not necessarily in the same order. A is at one of the corners and F is adjacent to it. B is on the immediate right of E. B is second from the right end. C is not next to F. Who is standing third from the right?

छह छात्र, A, B,C,D, E और F, उत्तर की ओर मुंह करके खड़े हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों । A किसी एक कोने पर है और F उसके बगल में है। B, E के ठीक दायें है। B दायें छोर से दूसरे स्थान पर है। C, F के बगल में नहीं है। कौन दायीं ओर से तीसरे स्थान पर खड़ा है?

  • D

  • E

  • F

  • C

Question 3:

उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या, पहली संख्या से संबंधित है।

Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.

31 : 90 : : 43 : ?

  • 102

  • 130 

  • 75

  • 125

Question 4:

X, $, Y, &, Z और @ अक्षरों/प्रतीकों से चिह्नित एक ही पासे की दो अलग-अलग स्थितियाँ दर्शाई गई हैं। उस अक्षर/प्रतीक का चयन कीजिये जो $ प्रतीक वाले फलक के विपरीत फलक पर होगा।

Two different positions of the same dice are shown, denoted by the letters/symbols X, $, Y, &, Z and @. Select the letter/symbol which will be on the face opposite to the face containing $ symbol.

CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024) 3

  • X

  • Z

  • @

  • &

Question 5:

उस विकल्प का चयन करें जो निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगा।

Select the option that will replace the question mark (?) in the following figure series.

CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024) 5

  • CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024) 6
  • CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024) 7
  • CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024) 8
  • CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024) 9

Question 6:

एक महिला की ओर संकेत करते हुए अनुप ने कहा, “वह मेरी माता के एकमात्र पौत्र की माता की पुत्री है” संकेत की गई महिला का अनुप से क्या संबंध है ?

Pointing to a lady, Anup said, “She is the daughter of the mother of the only grandson of my mother.” How is the indicated lady related to Anup?

  • माता / Mother 

  • बहन / Sister

  • पत्नी / Wife 

  • पुत्री / Daughter 

Question 7:

Select the correct option that represents the correct order of the given words as they appear in the English dictionary.

उस सही विकल्प का चयन कीजिए, जो दिए गए शब्दों के उस सही क्रम को दर्शाता है, जिस क्रम में वे अंग्रेजी शब्दकोश में मौजूद होते है।

1. Unaware

2. Unable

3. Unavoidable

4. Unacceptable

5. Unanimous

6. Unaffected

  • 2, 4, 6, 5, 3, 1

  • 2, 4, 5, 6, 3, 1

  • 4, 2, 6, 5, 3, 1

  • 2, 4, 6, 5, 1, 3

Question 8:

संख्याओं के विषम समूह का चयन करें। (ध्यान दें: संख्याओं को उनके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संचालन किया जाना चाहिए। उदाहरण 13 - 13 पर संचालन जैसे 13 को जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़ना और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है)

Select the odd set of numbers. (Note: Operations should be performed on whole numbers, without dividing the number into its component digits. Example 13 - Operations on 13 like adding / subtracting / multiplying 13 etc can be done. Breaking 13 into 1 and 3 and then math operations on 1 and 3 are not allowed)

  • (76-56-36)

  • (92-72-52)

  • (88- 68-48)

  • (98-78-56)

Question 9:

अक्षरों के उस संयोजन का चयन करें जिसे दी गई श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से रखने पर श्रृंखला पूरी हो जाएगी।

Select the combination of letters which when sequentially placed at the gaps in the given series will complete the series.

K_T Z_Y_M_Z O_K_T_O Y

  • M O T Y K M Z

  • M N K T Y K Z

  • M O K T Y M Z

  • M O T T Y N Z

Question 10:

निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प दी गयी अभिव्यक्ति के तीसरे शब्द समूह से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द समूह पहले से है

Which of the following option is related to the third group of words in the given expression in the same way as the second group of words is related to the first?

CDE : XWV :: HIJ : ?

  • SRQ

  • NOP

  • PON

  • QRS

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.