CPO Mini Mock Reasoning (25 June 2024)
Question 1:
Select the option in which the words have the same relationship as the words in the given pair of words.
उस विकल्प का चयन करें जिसमें शब्दों का आपस में वही संबंध है जो दिए गए शब्द-युग्म के शब्दों के बीच है।
Distance : Kilometer / दूरी : किलोमीटर
Question 2:
Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number.
उस विकल्प को चुनिए जो तीसरी संख्या से ठीक उसी तरह संबंधित है जिस तरह दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
8 : 514 :: 6 : ?
Question 3:
दिए गए विकल्पों में तीन समान है और एक भिन्न। असंगत विकल्प को छांटें।
Three of the given options are alike and one is different. Select the odd one out.
Question 4:
Usha, Damini, Amisha, Manju, Lalita and Harshita are sitting around a circular table facing the centre. Usha is in front of Damini, who is to the right of Manju, and is between Usha, Amisha and Harshita. Harshita is not next to Manju. Who is to the right of Lalita?
उषा, दामिनी, अमीषा, मंजू, ललिता और हर्षिता एक गोलाकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठी है। उषा, दामिनी के सामने, जो मंजू के दायें ओर है, उषा, अमीषा और हर्षिता के बीच में है । हर्षिता मंजू के बगल में नहीं है। ललिता के दायीं ओर कौन है?
Question 5:
Srinija walked 9 km west from her house, then turned south and walked 11 km. Then she walked 13 km east and finally walked 4 km west. How far is Srinija from her starting point now?
श्रीनिजा अपने घर से 9 km पश्चिम की ओर चली, फिर दक्षिण की ओर मुड़ी और 11 km चली। फिर वह पूर्व की ओर 13 km चली और अंत में पश्चिम की ओर 4 km चली। अब श्रीनिजा अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?
Question 6:
यदि FRIEND को 86 और SICK को 62 के रूप में कोडित किया जाता है, तो FRECKLE को कैसे कोडित किया जाएगा?
If FRIEND is coded as 86 and SICK is coded as 62, then how is FRECKLE coded?
Question 7:
एक निश्चित कूट भाषा में, India is my country' का अर्थ '8573' है, 'Sam is my friend' का अर्थ '8634' है, 'My country' का अर्थ '73' है और 'Team India" का अर्थ '59' है। 'Country' के लिए कूट संख्या क्या है ?
In a certain code language, 'India is my country' means '8573', 'Sam is my friend' means '8634', 'My country' means '73' and 'Team India' means '59' What is the code for 'Country'?
Question 8:
Four words are given, out of which three are alike in some way and choose the one that is different.
चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह समान हैं और एक असमान शब्द का चयन करें।
Question 9:
निम्नलिखित में से किस विकल्प में अंक उसी प्रकार आपस में संबंधित है जैसे दिए गए अंक समूह में है ?
In which of the following options the numbers are related to each other in the same way as in the given set of numbers?
(5, 8, 39)
Question 10: