CPO Mini Mock Reasoning (21 June 2024)
Question 1:
Shiva walks 18 km towards east. He turns left and walks 37 km. He turns left and walks 24 km. In which direction is he from his starting point?
शिवा पूर्व की ओर 18 किमी. चलता है। वह बायीं ओर मुड़ता है तथा 37 किमी. चलता है। वह बायीं ओर मुड़ता है तथा 24 किमी. चलता है। वह अपने आरंभिक बिन्दु से किस दिशा में है?
Question 2:
Select the option that is related to the fifth term in the same way as the second term is related to the first term and the fourth term is related to the third term.
उस विकल्प का चयन कीजिए जो पाँचवें पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद पहले पद से और चौथा पद तीसरे पद से संबंधित हैं।
VISION: IVISNO :: COLOUR : OCOLRU :: YELLOW:?
Question 3:
Question 4:
Eight boys Anil, Kamal, Ram, Sanjay, Akash, Vivek, Rahul and Ramu are sitting around a circular table facing the centre (but not necessarily in the same order). Vivek is third to the right of Kamal. Kamal is second to the right of Sanjay. Ram is second to the right of Anil. Anil is second to the right of Vivek. Rahul is third to the right of Akash. Who is second to the right of Kamal?
आठ लड़के अनिल, कमल, राम, संजय, आकाश, विवेक, राहुल और रामू एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं (परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों) । विवेक, कमल के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर है। कमल, संजय के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर है। राम, अनिल के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर है। अनिल, विवेक के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर है। राहुल, आकाश के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर है। कमल के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन है ?
Question 5:
चार अक्षर-समूह दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी निश्चित प्रकार से समान हैं और एक भिन्न है। उस अक्षर-समूह का चयन कीजिए, जो अन्य से भिन्न है।
Four letter-clusters are given out of which three are alike in a certain way and one is different. Select the letter-cluster which is different from the others.
Question 6:
If 7th May 2000 is Sunday, then what day of the week will be on 15th July 2010?
यदि 7 मई 2000 को रविवार है, तो 15 जुलाई 2010 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?
Question 7:
In a certain code language, "CONGO" is written as "RZPRD" and "TREAT" is written as "UQGWX" How is "PHONE" writ- ten in that code language?
एक विशिष्ट कोड भाषा में, "CONGO" को " RZPRD" लिखा जाता है तथा "TREAT" को "UQGWX" लिखा जाता है। इस कोड भाषा में "PHONE" को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
Question 8:
उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द, पहले शब्द से संबंधित है।
Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word.
अमाशय : पाचन तंत्र :: वृक्क: ?
Stomach : Digestive system :: Kidney : ?
Question 9:
Question 10:
In a code language, 'our son's car' is coded as 'fu da be', 'son's birthday today' is coded as 'la fu ja' and 'today our match' is coded as 'he da la'. What will be the code for the word 'car match'?
एक कूट भाषा में, 'our son's car' को 'fu da be' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, 'son's birthday today' को 'la fu ja' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और 'today our match' को 'he da la' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। शब्द 'car match' के लिए कूट क्या होगा?