CPO Mini Mock Reasoning (21 June 2024)

Question 1:

Prerna goes to school from her home. From her house she goes towards North and then takes a left turn and then takes a right turn and finally she takes a left turn and reaches the school. With respect to his house, in which direction is the school located?

 प्रेरणा अपने घर से स्कूल को जाती है। अपने घर से उत्तर की ओर जाती है और फिर बाएँ मुड़ती है और फिर दाएँ मुड़ती है और अंत में वह बाएँ मुड़ती है और स्कूल पहुँचती है। उसके घर के सापेक्ष, स्कूल किस दिशा में स्थित है?

  • North-West / उत्तर-पश्चिम

  • North-East / उत्तर-पूर्व

  • South-West / दक्षिण-पश्चिम

  • South-East / दक्षिण-पूर्व

Question 2:

'Judgment' is related to 'Deliver' in the same way as 'Rule' is re lated to '__________'?

जिस प्रकार 'फैसला' का संबंध 'सुनाना' से है उसी प्रकार 'नियम' का संबंध ' ' से है।

  • Follow / मानना

  • Practice / कार्यान्वित करना

  • Implement / अनुपालन करना

  • Render / पेश करना

Question 3:

Select the set of letters that when sequentially placed in the blanks of the given letter series will complete the series

 अक्षरों के उस समूह का चयन करें जिन्हें दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों में क्रमिक रूप से भरने पर यह श्रृंखला पूरी हो जाएगी।

ac_bd_ce_df_egh

  • d, f, g, e

  • d, e, f, g

  • b, d, c, a

  • d, g, f, e

Question 4:

Select the option that represents the letters that when placed sequentially from left to right in the blanks given below will complete the given letter series.

उस विकल्प का चयन करें, जो उन अक्षरों को निरूपित करता है, जिन्हें नीचे दिए गए रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से बाएं से दाएं रखे जाने पर दी गई अक्षर श्रृंखला पूरी हो जाएगी। 

_ EN _ _ AE _ DR _ E 

  • RNADA 

  • NRADA 

  • DNAAR 

  • ADRNA 

Question 5:

Statement  कथन :-

Some books are pens. कुछ किताब, पेन हैं।

No pen is pencil.कोई पेन, पेंसिल नही हैं।  

Conclusion  निष्कर्ष:-

(I) Some pens are books. कुछ पेन, किताब हैं।

(II) Some pencils are books. कुछ पेंसिल, किताब हैं।

(III) Some books are not pencils  कुछ किताब, पेंसिल नही हैं।

(IV) All pencils are books. सभी पेंसिल, किताब हैं।

  • Only I and II follow. केवल I और II अनुसरण है।

  • Only I and III follow.  केवल I और III अनुसरण करते है।

  • Only II and III follow.  केवल II व III अनुसरण करते है।

  •  Only I follow. केवल I अनुसरण करते है ।

Question 6:

'G + H' means 'G is the daughter of H.

'G - H' means 'G is the husband of H.

G × H' means 'G is the brother of H.

'G + H' का अर्थ है 'G, H की पुत्री हैं।

'G - H' का अर्थ है 'G, H का पति है। 

G × H' का अर्थ है 'G, H का भाई है। 

If the relationships in a family are represented as A + Q - R + K - Y then how is K related to A?

यदि किसी परिवार में संबंधों को इस प्रकार दर्शाया जाता है A + Q - R+K - Y तो K, A से किस प्रकार संबंधित है? 

  • पिता Father

  • पति Husband

  • भाई Brother

  • माता के पिता Mother's father

Question 7: CPO Mini Mock Reasoning (21 June 2024) 4

  • a

  • d

  • c

  • b

Question 8:

Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (The words should be considered as meaningful English words, and should not be related to each other on the basis of number of letters/number of consonants/vowels in the word)

उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है । (शब्दों को अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्दों के रूप में माना जाना चाहिए, और शब्द में अक्षरों की संख्या / व्यंजन/ स्वरों की संख्या के आधार पर एक दूसरे से संबंधित नही होना चाहिए) 

Needle : Sewing :: Auger : ?

सुई : सिलना :: बरमा : ? 

  • पीसना Grind

  • खोदकर निकालना Dig out

  • बेधना Pierce

  • तराशना Carve

Question 9:

Which number from the options will replace the question mark (?) in the given series?

विकल्पों में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी? 

54, 46, 34, 26, 14, ? 

Question 10:

Eight boys Anil, Kamal, Ram, Sanjay, Akash, Vivek, Rahul and Ramu are sitting around a circular table facing the centre (but not necessarily in the same order). Vivek is third to the right of Kamal. Kamal is second to the right of Sanjay. Ram is second to the right of Anil. Anil is second to the right of Vivek. Rahul is third to the right of Akash. Who is second to the right of Kamal?

आठ लड़के अनिल, कमल, राम, संजय, आकाश, विवेक, राहुल और रामू एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं (परन्तु जरूरी नहीं कि वे इसी क्रम में बैठे हों) । विवेक, कमल के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर है। कमल, संजय के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर है। राम, अनिल के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर है। अनिल, विवेक के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर है। राहुल, आकाश के दाईं ओर से तीसरे स्थान पर है। कमल के दाईं ओर से दूसरे स्थान पर कौन है ? 

  • संजय Sanjay

  • विवेक Vivek

  • रामू Ramu

  • आकाश Akash

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.