CPO Mini Mock Reasoning (21 June 2024)

Question 1:

अक्षरों के उस संयोजन का चयन कीजिए, जो दी गई शृंखला के रिक्त स्थान में क्रमिक रूप से रखे जाने पर शृंखला को पूरा करेगा।

Select the combination of letters which when sequentially placed in the gaps in the given series will complete the series.

d_n_ b_da _t b_dan_ b v

  • atvbvt

  • antvvt

  • btvnvt

  • atvnvt

Question 2:

Select the option that represents the letters that when placed sequentially from left to right in the blanks given below will complete the given letter series.

उस विकल्प का चयन करें, जो उन अक्षरों को निरूपित करता है, जिन्हें नीचे दिए गए रिक्त स्थानों में क्रमिक रूप से बाएं से दाएं रखे जाने पर दी गई अक्षर श्रृंखला पूरी हो जाएगी। 

_ EN _ _ AE _ DR _ E 

  • NRADA 

  • ADRNA 

  • DNAAR 

  • RNADA 

Question 3:

Statement  कथन :-

Some books are pens. कुछ किताब, पेन हैं।

No pen is pencil.कोई पेन, पेंसिल नही हैं।  

Conclusion  निष्कर्ष:-

(I) Some pens are books. कुछ पेन, किताब हैं।

(II) Some pencils are books. कुछ पेंसिल, किताब हैं।

(III) Some books are not pencils  कुछ किताब, पेंसिल नही हैं।

(IV) All pencils are books. सभी पेंसिल, किताब हैं।

  • Only I and III follow.  केवल I और III अनुसरण करते है।

  • Only II and III follow.  केवल II व III अनुसरण करते है।

  • Only I and II follow. केवल I और II अनुसरण है।

  •  Only I follow. केवल I अनुसरण करते है ।

Question 4:

A = B का अर्थ है कि 'A, B की बहन है' / A = B means 'A is sister of B'

A@ B का अर्थ है कि 'A, B का पति है' / A @ B means 'A is the husband of B'

A # B का अर्थ है कि 'A, B की पुत्री है' / A # B means 'A is the daughter of B'

यदि C # U = K # V @ M है, तो V, U से किस प्रकार संबंधित है ?

If C # U = K # V @ M, then how is V related to U?

  • पिता / father

  • भाई / Brother

  • दामाद / Son-in-law

  • मामा / Uncle

Question 5:

Arrange the following words in a logical and meaningful order.

निम्नलिखित शब्दों को एक तर्किक एवं अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए

  1. Writing / लेखन
  2. Book / पुस्तक
  3. Seller / विक्रेता
  4. Idea / विचार
  5. Feedback / प्रतिपुष्टि
  6. Reader / पाठक

  • 4, 1, 3, 6, 5, 2

  • 4, 1, 2, 6, 5, 3

  • 4, 1, 2, 3, 6, 5

  • 4, 1, 2, 6, 3, 5

Question 6: CPO Mini Mock Reasoning (21 June 2024) 4

  • 17 

  • 18 

  • 19 

  • 15 

Question 7:

Select the set of letters that when sequentially placed in the blanks of the given letter series will complete the series

 अक्षरों के उस समूह का चयन करें जिन्हें दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों में क्रमिक रूप से भरने पर यह श्रृंखला पूरी हो जाएगी।

ac_bd_ce_df_egh

  • d, e, f, g

  • d, g, f, e

  • b, d, c, a

  • d, f, g, e

Question 8:

Three of the following four options are alike in a certain way and thus form a group. Which is the one that does not belong to that group?

निम्नलिखित चार विकल्पों में से तीन किसी प्रकार से समान है और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। वह विकल्प कौन-सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है? 

  • OPMR 

  • ABZD 

  • GHEJ 

  • UVSX 

Question 9: CPO Mini Mock Reasoning (21 June 2024) 4

  • 17 

  • 18 

  • 19 

  • 15 

Question 10:

find the missing number ?

लुप्त संख्या ज्ञात करें ?

2, 6, 4, 9, 8, 13, 16, 18, 32, ?

  • 28

  • 24

  • 26

  • 22

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.