CPO Mini Mock Reasoning (21 June 2024)

Question 1:

'Judgment' is related to 'Deliver' in the same way as 'Rule' is re lated to '__________'?

जिस प्रकार 'फैसला' का संबंध 'सुनाना' से है उसी प्रकार 'नियम' का संबंध ' ' से है।

  • Practice / कार्यान्वित करना

  • Follow / मानना

  • Implement / अनुपालन करना

  • Render / पेश करना

Question 2:

If 'A' means add, 'B' means multiply, 'C' means subtract and 'D' means divide, then find the value of the following expression.

यदि 'A' का अर्थ जोड़ना है, 'B' का अर्थ गुणा करना है, 'C' का अर्थ घटाना है और 'D' का अर्थ भाग देना है, तो निम्न व्यंजक का मान ज्ञात करें। 

43 A 22 C 15 B 4 A 72 D (10 C 2) = ? 

  • 44 

  • 14 

  • 32 

  • 18 

Question 3:

Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (The words should be considered as meaningful English words, and should not be related to each other on the basis of number of letters/number of consonants/vowels in the word)

उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है । (शब्दों को अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्दों के रूप में माना जाना चाहिए, और शब्द में अक्षरों की संख्या / व्यंजन/ स्वरों की संख्या के आधार पर एक दूसरे से संबंधित नही होना चाहिए) 

Needle : Sewing :: Auger : ?

सुई : सिलना :: बरमा : ? 

  • पीसना Grind

  • खोदकर निकालना Dig out

  • बेधना Pierce

  • तराशना Carve

Question 4:

Three of the following four options are alike in a certain way and thus form a group. Which is the one that does not belong to that group?

निम्नलिखित चार विकल्पों में से तीन किसी प्रकार से समान है और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। वह विकल्प कौन-सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है? 

  • UVSX 

  • GHEJ 

  • OPMR 

  • ABZD 

Question 5:

उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द, पहले शब्द से संबंधित है।

Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word.

अमाशय : पाचन तंत्र :: वृक्क: ?

Stomach : Digestive system :: Kidney : ?

  • तंत्रिका तंत्र / Nervous System

  • उत्सर्जन तंत्र / Excretory System

  • परिसंचरण तंत्र / Circulatory System

  • श्वसन तंत्र / Respiratory system

Question 6: CPO Mini Mock Reasoning (21 June 2024) 3

  • c

  • d

  • b

  • a

Question 7:

Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. (The words should be considered as meaningful English words, and should not be related to each other on the basis of number of letters/number of consonants/vowels in the word)

उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है । (शब्दों को अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्दों के रूप में माना जाना चाहिए, और शब्द में अक्षरों की संख्या / व्यंजन/ स्वरों की संख्या के आधार पर एक दूसरे से संबंधित नही होना चाहिए) 

Needle : Sewing :: Auger : ?

सुई : सिलना :: बरमा : ? 

  • बेधना Pierce

  • खोदकर निकालना Dig out

  • तराशना Carve

  • पीसना Grind

Question 8:

अक्षरों के उस संयोजन का चयन कीजिए, जो दी गई शृंखला के रिक्त स्थान में क्रमिक रूप से रखे जाने पर शृंखला को पूरा करेगा।

Select the combination of letters which when sequentially placed in the gaps in the given series will complete the series.

d_n_ b_da _t b_dan_ b v

  • atvbvt

  • btvnvt

  • atvnvt

  • antvvt

Question 9: CPO Mini Mock Reasoning (21 June 2024) 5

  • 18 

  • 19 

  • 20

  • 16 

Question 10:

Statement  कथन :-

Some books are pens. कुछ किताब, पेन हैं।

No pen is pencil.कोई पेन, पेंसिल नही हैं।  

Conclusion  निष्कर्ष:-

(I) Some pens are books. कुछ पेन, किताब हैं।

(II) Some pencils are books. कुछ पेंसिल, किताब हैं।

(III) Some books are not pencils  कुछ किताब, पेंसिल नही हैं।

(IV) All pencils are books. सभी पेंसिल, किताब हैं।

  • Only I and II follow. केवल I और II अनुसरण है।

  • Only I and III follow.  केवल I और III अनुसरण करते है।

  •  Only I follow. केवल I अनुसरण करते है ।

  • Only II and III follow.  केवल II व III अनुसरण करते है।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.