CPO Mini Mock Reasoning (21 June 2024)

Question 1:

Dev is the brother of Sneha and son of Mayank. Swati is the sister of Sneha. How is Mayank related to Swati?

देव, स्नेहा का भाई है और मयंक का बेटा है। स्वाति स्नेहा की बहन है। मयंक स्वाति से कैसे संबंधित है? 

  • बहन Sister

  • बेटा Son

  • पिता Father

  • भाई Brother

Question 2:

Arrange the following words in a logical and meaningful order.

निम्नलिखित शब्दों को एक तर्किक एवं अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए

  1. Writing / लेखन
  2. Book / पुस्तक
  3. Seller / विक्रेता
  4. Idea / विचार
  5. Feedback / प्रतिपुष्टि
  6. Reader / पाठक

  • 4, 1, 2, 6, 3, 5

  • 4, 1, 2, 3, 6, 5

  • 4, 1, 2, 6, 5, 3

  • 4, 1, 3, 6, 5, 2

Question 3:

Direction: From among the given alternatives select the one in which the set of numbers is most like the set of numbers given in the question.

निर्देश: दिए हुए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी हुई संख्याओं का समूह प्रश्न में दी हुई संख्याओं के समूह के समान हो ।

(5, 24, 7)

  • (10, 71, 13)

  • (8, 80, 12 )

  • (6, 75, 11)

  • (9, 63, 14)

Question 4:

Which two signs should be interchanged to make the following equation correct ?

निम्नलिखित समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिन्हों को आपस में बदला जाना चाहिए ?

27 ÷ 3 – 18 + 3 x 2 = 18

  • + और -

  • ÷ और  ×

  •  ×  और +

  • + और ÷

Question 5:

निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर कौन सा संख्या आएगी?

What number will come in place of the question mark (?) in the following series?

68, 67, ?, 65, 72, 63

  • 70

  • 79

  • 55

  • 80

Question 6:

एक ही पासे की तीन अलग-अलग स्थितियों को दिखाया गया है, इसके छः फलकों को A, B, C, D, E और F द्वारा दर्शाया गया है। उस अक्षर का चयन कीजिए जो 'E' वाले फलक के विपरीत फलक पर होगा।

Three different positions of the same dice are shown, with its six faces denoted by A, B, C, D, E and F. Select the letter which will be on the face opposite to the face containing 'E'.

CPO Mini Mock Reasoning (21 June 2024) 5

  • D

  • A

  • B

  • F

Question 7:

Three of the following four options are alike in a certain way and thus form a group. Which is the one that does not belong to that group?

निम्नलिखित चार विकल्पों में से तीन किसी प्रकार से समान है और इस प्रकार एक समूह बनाते हैं। वह विकल्प कौन-सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है? 

  • UVSX 

  • GHEJ 

  • OPMR 

  • ABZD 

Question 8:

उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है और छठवीं संख्या पांचवीं संख्या से संबंधित है।

Select the option that is related to the third number in the same way as the second number is related to the first number and the sixth number is related to the fifth number.

8 : 71 : :10 : ? :: 13 : 176

  • 115

  • 102

  • 107

  • 93

Question 9:

Which number from the options will replace the question mark (?) in the given series?

विकल्पों में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी? 

54, 46, 34, 26, 14, ? 

Question 10:

'G + H' means 'G is the daughter of H.

'G - H' means 'G is the husband of H.

G × H' means 'G is the brother of H.

'G + H' का अर्थ है 'G, H की पुत्री हैं।

'G - H' का अर्थ है 'G, H का पति है। 

G × H' का अर्थ है 'G, H का भाई है। 

If the relationships in a family are represented as A + Q - R + K - Y then how is K related to A?

यदि किसी परिवार में संबंधों को इस प्रकार दर्शाया जाता है A + Q - R+K - Y तो K, A से किस प्रकार संबंधित है? 

  • भाई Brother

  • माता के पिता Mother's father

  • पति Husband

  • पिता Father

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.