CPO Mini Mock Reasoning (21 June 2024)
Question 1:
'G + H' means 'G is the daughter of H.
'G - H' means 'G is the husband of H.
G × H' means 'G is the brother of H.
'G + H' का अर्थ है 'G, H की पुत्री हैं।
'G - H' का अर्थ है 'G, H का पति है।
G × H' का अर्थ है 'G, H का भाई है।
If the relationships in a family are represented as A + Q - R + K - Y then how is K related to A?
यदि किसी परिवार में संबंधों को इस प्रकार दर्शाया जाता है A + Q - R+K - Y तो K, A से किस प्रकार संबंधित है?
Question 2:
Question 3:
Srini is taller than Anlu. Ragu is taller than Chandru but shorter than Brinda. Srini is shorter than Chandru. Who is the tallest?
श्रीनि, अनलु से लम्बी है। रागू, चन्द्रु से लम्बा है किन्तु बृंदा से छोटा है। श्रीनि, चन्द्रु से छोटी है। सबसे लम्बा कौन है?
Question 4:
चार अक्षर-समूह दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी निश्चित प्रकार से समान हैं और एक भिन्न है। उस अक्षर-समूह का चयन कीजिए, जो अन्य से भिन्न है।
Four letter-clusters are given out of which three are alike in a certain way and one is different. Select the letter-cluster which is different from the others.
Question 5:
Direction: Select the odd word from the given alternatives.
निर्देश: दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को छाँटिए ।
Question 6:
Question 7:
Question 8:
उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा शब्द, पहले शब्द से संबंधित है।
Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word.
अमाशय : पाचन तंत्र :: वृक्क: ?
Stomach : Digestive system :: Kidney : ?
Question 9:
If 'A' means add, 'B' means multiply, 'C' means subtract and 'D' means divide, then find the value of the following expression.
यदि 'A' का अर्थ जोड़ना है, 'B' का अर्थ गुणा करना है, 'C' का अर्थ घटाना है और 'D' का अर्थ भाग देना है, तो निम्न व्यंजक का मान ज्ञात करें।
43 A 22 C 15 B 4 A 72 D (10 C 2) = ?
Question 10:
In a code language, ALMOND is written as BMNPOE. How will MENTAL be written in the same language?
किसी कूट भाषा में, ALMOND को BMNPOE के रूप में लिखा जाता है। उसी भाषा में MENTAL को किस प्रकार से लिखा जाएगा?