CPO Mini Mock Maths (24 June 2024)
Question 1:
N is increased successively by 12.5% and 16%. If N = 400, what is the value of the increment?
N में क्रमिक रूप से 12.5% और 16% की वृद्धि की जाती है। यदि N = 400, तो वृद्धि का मान क्या है?
Question 2:
In a certain time period, a sum of money doubles itself at 5% simple interest per annum. If the same amount becomes 5 times itself in the same period, what will be the rate of interest?
एक निश्चित समयावधि में, एक राशि 5% वार्षिक साधारण व्याज की दर से स्वयं की दोगुनी हो जाती है। यदि उतनी ही राशि उतनी ही अवधि में स्वयं की 5 गुनी हो जाती है, तो ब्याज दर क्या होगी?
Question 3:
Question 4:
A policeman is chasing a thief who is 840 m ahead of him. The thief and the policeman run at speeds of 7.5 km/h and 9 km/h respectively. Calculate how much distance (in km) the thief runs before being caught by the policeman?
एक पुलिसकर्मी एक चोर का पीछा कर रहा है, जो उससे 840m आगे है। चोर और पुलिसकर्मी क्रमशः 7.5 km/h और 9 km/h की चाल से दौड़ते हैं। गणना करें कि पुलिसवाले द्वारा पकड़े जाने से पहले चोर कितनी दूरी (km में दौड़ता है?
Question 5:
The marked price of an item is ₹ 400. A shopkeeper sells it by giving two successive discounts of 12% and 20% on the marked price. If he makes a profit of 10%, then the cost of the item is:
एक वस्तु का अंकित मूल्य ₹400 है। एक दुकानदार इसे अंकित मूल्य पर 12% और 20% की दो क्रमागत छूट देकर बेचता है। यदि वह 10% का लाभ कमाता है, तो वस्तु की लागत है:
Question 6:
In ∆ABC, AB and AC are produced to points D and E respectively. If the bisectors of CBD and ∠BCE meet at point O such that ∠BOC = 63°, then ∠A = ?
∆ABC में, AB और AC को क्रमशः बिंदु D और E तक बढ़ाया जाता है। यदि ∠CBD और ∠BCE के समद्विभाजक बिंदु O पर इस प्रकार मिलते हैं कि ∠BOC = 63°, तो ∠A = ?
Question 7:
Question 8:
Question 9:
Question 10:
If two circles do not touch or intersect each other and one is not inside the other, then find the number of common tangents.
यदि दो वृत्त एक दूसरे को स्पर्श या प्रतिच्छेद नहीं करते हैं और एक दूसरे के अंदर नहीं है, तो उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाओं की संख्या ज्ञात कीजिए ।