CPO Mini Mock Maths (24 June 2024)
Question 1:
If 14331433 × 1422 × 1425 is divided by 12, find the remainder.
यदि 14331433 × 1422 × 1425 को 12 से विभाजित किया जाता है, तो शेषफल ज्ञात करे ।
Question 2:
The average monthly expenditure of a man is Rs 2,400 during the first three months, Rs 3,500 during the next five months and Rs 4,800 for the remaining four months. If his total savings during the whole year is Rs 3,500, what is his average monthly income (in Rs)?
एक आदमी का औसत मासिक खर्च पहले तीन महीनों के दौरान 2,400 रुपये, अगले पांच महीनों के दौरान 3,500 रुपये और शेष चार महीनों के लिए 4,800 रुपये है। यदि पूरे वर्ष के दौरान उसकी कुल बचत 3,500 रुपये है, तो उसकी औसत मासिक आय (रु में) क्या है?
Question 3:
Question 4:
The area of a triangle is 96 cm and the ratio of its sides is 6 : 8 : 10. What is the perimeter of the triangle?
एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 96 से.मी. है तथा इसकी भुजाओं का अनुपात 6 : 8: 10 है। त्रिभुज का परिमाप क्या है?
Question 5:
Ramesh bought a house for ₹2,00,000. At the end of the first year, he sold it at a loss of 10% on his investment. He invested the money thus obtained at compound interest at 20% per annum for 2 years. The value of this investment would be _____.
रमेश ने ₹2,00,000 में एक घर खरीदा। पहले वर्ष के अंत में, उसने इसे अपने निवेश पर 10% की हानि पर बेच दिया। उसने इस प्रकार प्राप्त धन को 20% वार्षिक दर से 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया। इस निवेश का _____मूल्य होगा ।
Question 6:
Question 7:
Question 8:
Find the difference in the average percentage of marks obtained in mother tongue by the students of districts (D1, D2, D4) and (D3, D5)
जिलों ( D1, D2, D4) और (D3, D5) के छात्रों द्वारा मातृभाषा में प्राप्त किये गए अंको के औसत प्रतिशत में अंतर ज्ञात कीजिए
Question 9:
N is increased successively by 12.5% and 16%. If N = 400, what is the value of the increment?
N में क्रमिक रूप से 12.5% और 16% की वृद्धि की जाती है। यदि N = 400, तो वृद्धि का मान क्या है?
Question 10:
A batsman scores 77 runs in his 11th innings, thereby increasing his average score by 3. What is his average score after the 11th innings?
अपनी 11 वीं पारी में एक बल्लेबाज 77 रन का स्कोर बनाता है, जिससे उसका औसत स्कोर 3 बढ़ जाता है । 11 वीं पारी के बाद उसका औसत स्कोर क्या है?