Question 1:
Question 2:
Question 3:
If two circles do not touch or intersect each other and one is not inside the other, then find the number of common tangents.
यदि दो वृत्त एक दूसरे को स्पर्श या प्रतिच्छेद नहीं करते हैं और एक दूसरे के अंदर नहीं है, तो उभयनिष्ठ स्पर्श रेखाओं की संख्या ज्ञात कीजिए ।
Question 4:
The area of a triangle is 96 cm and the ratio of its sides is 6 : 8 : 10. What is the perimeter of the triangle?
एक त्रिभुज का क्षेत्रफल 96 से.मी. है तथा इसकी भुजाओं का अनुपात 6 : 8: 10 है। त्रिभुज का परिमाप क्या है?
Question 5:
Question 6:
In a certain time period, a sum of money doubles itself at 5% simple interest per annum. If the same amount becomes 5 times itself in the same period, what will be the rate of interest?
एक निश्चित समयावधि में, एक राशि 5% वार्षिक साधारण व्याज की दर से स्वयं की दोगुनी हो जाती है। यदि उतनी ही राशि उतनी ही अवधि में स्वयं की 5 गुनी हो जाती है, तो ब्याज दर क्या होगी?
Question 7:
A policeman is chasing a thief who is 840 m ahead of him. The thief and the policeman run at speeds of 7.5 km/h and 9 km/h respectively. Calculate how much distance (in km) the thief runs before being caught by the policeman?
एक पुलिसकर्मी एक चोर का पीछा कर रहा है, जो उससे 840m आगे है। चोर और पुलिसकर्मी क्रमशः 7.5 km/h और 9 km/h की चाल से दौड़ते हैं। गणना करें कि पुलिसवाले द्वारा पकड़े जाने से पहले चोर कितनी दूरी (km में दौड़ता है?
Question 8:
If 36 : 81 :: X : 63, then what is the value of x?
यदि 36 : 81 :: X : 63 है, तो x का मान क्या है?
Question 9:

Question 10:
Find the difference in the average percentage of marks obtained in mother tongue by the students of districts (D1, D2, D4) and (D3, D5)
जिलों ( D1, D2, D4) और (D3, D5) के छात्रों द्वारा मातृभाषा में प्राप्त किये गए अंको के औसत प्रतिशत में अंतर ज्ञात कीजिए
