CPO Mini Mock Maths (24 June 2024)

Question 1:

Ramesh bought a house for ₹2,00,000. At the end of the first year, he sold it at a loss of 10% on his investment. He invested the money thus obtained at compound interest at 20% per annum for 2 years. The value of this investment would be _____.

रमेश ने ₹2,00,000 में एक घर खरीदा। पहले वर्ष के अंत में, उसने इसे अपने निवेश पर 10% की हानि पर बेच दिया। उसने इस प्रकार प्राप्त धन को 20% वार्षिक दर से 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया। इस निवेश का _____मूल्य होगा ।

  • ₹2,59,200

  • ₹2,54,600

  • ₹2,56,900

  • ₹2,52,300

Question 2:

The tops of two poles of height 18 m and 30.5 m are connected by a wire. If the wire makes an angle of 30° with the horizontal, what is the length (in metres) of the wire?

18 मीटर और 30.5 मीटर ऊंचाई वाले दो खंभों के शीर्ष एक तार से जुड़े हुए हैं । यदि तार क्षैतिज से 30° का कोण बनाता है, तो तार की लंबाई (मीटर में) क्या है?

  • 25

  • 20

  • 28

  • 36

Question 3:

In ∆ABC, AB and AC are produced to points D and E respectively. If the bisectors of CBD and ∠BCE meet at point O such that ∠BOC = 63°, then ∠A = ?

∆ABC में, AB और AC को क्रमशः बिंदु D और E तक बढ़ाया जाता है। यदि ∠CBD और ∠BCE के समद्विभाजक बिंदु O पर इस प्रकार मिलते हैं कि ∠BOC = 63°, तो ∠A = ?

  • 63°

  • 27°

  • 36°

  • 54°

Question 4: CPO Mini Mock Maths (24 June 2024) 4

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 5:

In a certain time period, a sum of money doubles itself at 5% simple interest per annum. If the same amount becomes 5 times itself in the same period, what will be the rate of interest?

एक निश्चित समयावधि में, एक राशि 5% वार्षिक साधारण व्याज की दर से स्वयं की दोगुनी हो जाती है। यदि उतनी ही राशि उतनी ही अवधि में स्वयं की 5 गुनी हो जाती है, तो ब्याज दर क्या होगी?

  • 10 प्रतिशत

  • 16 प्रतिशत

  • 18 प्रतिशत

  • 20 प्रतिशत

Question 6:

In a certain time period, a sum of money doubles itself at 5% simple interest per annum. If the same amount becomes 5 times itself in the same period, what will be the rate of interest?

एक निश्चित समयावधि में, एक राशि 5% वार्षिक साधारण व्याज की दर से स्वयं की दोगुनी हो जाती है। यदि उतनी ही राशि उतनी ही अवधि में स्वयं की 5 गुनी हो जाती है, तो ब्याज दर क्या होगी?

  • 16 प्रतिशत

  • 18 प्रतिशत

  • 20 प्रतिशत

  • 10 प्रतिशत

Question 7:

A copper sphere of diameter 18 m is drawn into a cylindrical wire of length 12 m. What is the radius of the wire?

18 मीटर व्यास वाले एक तांबे के गोले को एक 12 मीटर लंबाई वाली बेलनाकार तार में खींचा गया है। तार की त्रिज्या क्या है?

  • 9 मी.

  • 5 मी.

  • 3 मी.

  • 12 मी.

Question 8: CPO Mini Mock Maths (24 June 2024) 9

  • 30

  • 20

  • 25

  • 27.5

Question 9:

If 36 : 81 :: X : 63, then what is the value of x?

यदि 36 : 81 :: X : 63 है, तो x का मान क्या है?

  • 30

  • 28

  • 29

  • 31

Question 10: CPO Mini Mock Maths (24 June 2024) 12

  • 126°

  • 119°

  • 135°

  • 150°

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.