Question 1:
Question 2:
In a 1500m race, if A beats B by 100 m and B beats C by 150 m, then by what distance (in meters) will A beat C?
1500m की दौड़ में यदि A, B को 100 m से हरा देता है और B, C को 150 m से हरा देता है, तो A, C को कितनी दूरी (meter में) से हरा देगा ?
Question 3:
The difference between the compound interest and simple interest on a sum of money for three years at the rate of 10% per annum is Rs 155. This amount is (in Rs)
किसी राशि पर 10% प्रति वर्ष की दर से तीन वर्षों के चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज में 155 रुपये का अंतर है। यह राशि (रुपये में ) है
Question 4:
Question 5:
Question 6:
The average monthly expenditure of a man is Rs 2,400 during the first three months, Rs 3,500 during the next five months and Rs 4,800 for the remaining four months. If his total savings during the whole year is Rs 3,500, what is his average monthly income (in Rs)?
एक आदमी का औसत मासिक खर्च पहले तीन महीनों के दौरान 2,400 रुपये, अगले पांच महीनों के दौरान 3,500 रुपये और शेष चार महीनों के लिए 4,800 रुपये है। यदि पूरे वर्ष के दौरान उसकी कुल बचत 3,500 रुपये है, तो उसकी औसत मासिक आय (रु में) क्या है?
Question 7:
A train x moving at a speed of 74 km/hr crosses another train y moving in the opposite direction at a speed of 52 km/hr in 12 seconds. If the length of y is two-third of that of x, then what is the length (in metres) of x?
74 किमी / घंटा की चाल से चलने वाली एक ट्रेन x, 12 सेकंड में विपरीत दिशा से 52 किमी / घंटा की चाल से चलने वाली एक अन्य ट्रेन y को पार करती है। यदि y की लंबाई x की दो-तिहाई है, तो x की लंबाई (मीटर में) क्या है?
Question 8:
Ramesh bought a house for ₹2,00,000. At the end of the first year, he sold it at a loss of 10% on his investment. He invested the money thus obtained at compound interest at 20% per annum for 2 years. The value of this investment would be _____.
रमेश ने ₹2,00,000 में एक घर खरीदा। पहले वर्ष के अंत में, उसने इसे अपने निवेश पर 10% की हानि पर बेच दिया। उसने इस प्रकार प्राप्त धन को 20% वार्षिक दर से 2 वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेश किया। इस निवेश का _____मूल्य होगा ।
Question 9:
Question 10:
A beaker is filled with a liquid, which has 3 parts water and 7 parts medicine. How much part of this mixture should be replaced with water so that the ratio of water and medicine in the resulting mixture becomes 1 : 1?
एक बीकर में एक द्रव भरा हुआ है, जिसके 3 भाग पानी और 7 भाग औषधि हैं। इस मिश्रण का कितना भाग पानी से बदलने पर परिणामी मिश्रण में पानी और औषिध का अनुपात 1 : 1 हो जाएगा?