CPO Mini Mock Maths (24 June 2024)
Question 1:
A train x moving at a speed of 74 km/hr crosses another train y moving in the opposite direction at a speed of 52 km/hr in 12 seconds. If the length of y is two-third of that of x, then what is the length (in metres) of x?
74 किमी / घंटा की चाल से चलने वाली एक ट्रेन x, 12 सेकंड में विपरीत दिशा से 52 किमी / घंटा की चाल से चलने वाली एक अन्य ट्रेन y को पार करती है। यदि y की लंबाई x की दो-तिहाई है, तो x की लंबाई (मीटर में) क्या है?
Question 2:
The average monthly expenditure of a man is Rs 2,400 during the first three months, Rs 3,500 during the next five months and Rs 4,800 for the remaining four months. If his total savings during the whole year is Rs 3,500, what is his average monthly income (in Rs)?
एक आदमी का औसत मासिक खर्च पहले तीन महीनों के दौरान 2,400 रुपये, अगले पांच महीनों के दौरान 3,500 रुपये और शेष चार महीनों के लिए 4,800 रुपये है। यदि पूरे वर्ष के दौरान उसकी कुल बचत 3,500 रुपये है, तो उसकी औसत मासिक आय (रु में) क्या है?
Question 3:
If 36 : 81 :: X : 63, then what is the value of x?
यदि 36 : 81 :: X : 63 है, तो x का मान क्या है?
Question 4:
The marked price of an item is 35% more than its cost price. After giving a discount of 20% on the marked price, it is sold for ₹ 432. What is the cost price of the item?
एक वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 35% अधिक है। अंकित मूल्य पर 20% की छूट देने के बाद, इसे ₹432 में बेचा जाता है। वस्तु का क्रय मूल्य क्या है?
Question 5:
A copper sphere of diameter 18 m is drawn into a cylindrical wire of length 12 m. What is the radius of the wire?
18 मीटर व्यास वाले एक तांबे के गोले को एक 12 मीटर लंबाई वाली बेलनाकार तार में खींचा गया है। तार की त्रिज्या क्या है?
Question 6:
Question 7:
Question 8:
If 36 : 81 :: X : 63, then what is the value of x?
यदि 36 : 81 :: X : 63 है, तो x का मान क्या है?
Question 9:
Question 10:
A policeman is chasing a thief who is 840 m ahead of him. The thief and the policeman run at speeds of 7.5 km/h and 9 km/h respectively. Calculate how much distance (in km) the thief runs before being caught by the policeman?
एक पुलिसकर्मी एक चोर का पीछा कर रहा है, जो उससे 840m आगे है। चोर और पुलिसकर्मी क्रमशः 7.5 km/h और 9 km/h की चाल से दौड़ते हैं। गणना करें कि पुलिसवाले द्वारा पकड़े जाने से पहले चोर कितनी दूरी (km में दौड़ता है?