CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024)

Question 1:

A train covers a certain distance in 5 hours at a speed of 240 km/h. If an airplane has to cover the same distance in 45 minutes, at what speed should it travel?

एक रेलगाड़ी 5 घंटे में 240 km/h की चाल से एक निश्चित दूरी तय करती है। यदि किसी हवाई जहाज को 45 मिनट में समान दूरी तय करनी हो, तो उसे किस चाल से यात्रा करनी चाहिए?

  • 1250km / h

  • 1200 km/h

  • 1440 km/h

  • 1600km/ h

Question 2:

When four numbers are arranged in ascending order, their order is w, x, y and z. The average of the smallest three numbers is 25.5 while the average of the largest three numbers is 29.5. Find the range of the data.

चार अंकों को आरोही क्रम में रखने पर उनका क्रम w, x, y और z है। सबसे छोटे तीन अंकों का औसत 25.5 है जबकि सबसे बड़े तीन अंकों का औसत 29.5 है। आंकड़ों का परास ज्ञात कीजिए।

  • 12

  • 11

  • 10

  • 13

Question 3:

If x + y = 10, 2xy = 48 and x > y, then find the value of 2x – y.

यदि x + y = 10, 2xy = 48 और x > y, है, तो 2x – y का मान ज्ञात कीजिए ।

  • 3

  • 6

  • 4

  • 8

Question 4: CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024) 3

  • (b)

  • (c)

  • (a)

  • (d)

Question 5: CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024) 5

  • 4%

  • 3%

  • 5%

  • 6%

Question 6:

If x is subtracted from each of 21, 22, 60 and 64, then the numbers obtained in that order are in proportion. What will be the mean proportional between (x + 1) and (7x + 8)?

यदि 21, 22, 60 और 64 में से, प्रत्येक सेx घटाया जाता है तो इस क्रम में प्राप्त संख्याएं समानुपात में हैं। (x + 1) और (7x + 8) के बीच मध्यानुपाती (Mean proportional) क्या होगा ?

  • 21

  • 27

  • 24

  • 18

Question 7: CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024) 8

  • 8

  • 7

  • 6

  • 9

Question 8:

A can do a piece of work in 20 days, and B alone can do the same work in 30 days. Due to some other work, A left before the work was completed, and B worked alone for the remaining 5 days. In this case, how many days will it take to complete the work?

A किसी कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है, और B अकेले उसी कार्य को 30 दिन में पूरा कर सकता है। किसी अन्य कार्य के कारण, A कार्य पूर्ण होने से पहले ही कार्य छोड़ देता है, और शेष 5दिन तक B ने अकेले कार्य किया। इस स्थिति में कार्य को पूर्ण करने में कुल कितने दिन का समय लगेगा?

  • 18 दिन

  • 12 दिन

  • 15 दिन

  • 20 दिन

Question 9:

∆PQR is an isosceles triangle with PQ = PR = 25 cm. If PS is the median from P to QR such that PS = 7 cm, then find the length of QR.

∆PQR, PQ = PR = 25 सेमी वाला समद्विबाहु त्रिभुज है। यदि P से QR पर माध्यिका PS इस प्रकार है कि PS = 7 सेमी है, तो QR की लंबाई ज्ञात करें।

  • 38 सेमी.

  • 45 सेमी.

  • 48 सेमी.

  • 42 सेमी.

Question 10:

Out of the total number of students 360 who appeared in class X board exam, 10% students got A grade, 20% students got B grade, 30% students got C grade and 40% got D grade. From the given pie chart, find the total number of students who got grade A and grade B.

कक्षा X बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की कुल संख्या 360 में से 10% छात्रों ने A ग्रेड, 20% छात्रों ने B ग्रेड, 30% छात्रों ने C ग्रेड और 40% ने D ग्रेड प्राप्त किया । दिए गए पाई चार्ट से, ग्रेड A और ग्रेड B प्राप्त करने वाले छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए ।

CHSL Mini Mock Maths (27 June 2024) 12

  • 108

  • 36

  • 144

  • 72

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.