CHSL Mini Mock Maths (19 June 2024)

Question 1:

The data given in the following table shows the number of students studying in four different subjects in 5 institutions. Study the table and then answer the given question.

निम्नलिखित तालिका में दिए गए आंकड़े 5 संस्थानों में चार भिन्न-भिन्न विषयों में अध्ययन करने वाले छात्रों की संख्या को दर्शाते हैं। तालिका का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।

The total number of students studying Computer Science in Institute A and B together is what percent more than the total number of students studying Arts in Institute B and C together?

संस्थान A और B में मिलाकर कंप्यूटर विज्ञान का अध्ययन करने वाले छात्रों की कुल संख्या, संस्थान B और C में मिलाकर कला का अध्ययन करने वाले कुल छात्रों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है ?

CHSL Mini Mock Maths (19 June 2024) 1

  • 24%

  • 5%

  • 14%

  • 2%

Question 2:

A boat covers a distance of 12 km downstream in 30 minutes and covers the same distance in 36 minutes while going upstream at the same speed. What will be the speed (in km/h) of the boat in still water?

एक नाव धारा की दिशा में 30 मिनट में 12 km की दूरी तय करती है और धारा के विपरीत दिशा में उसी चाल से चलते हुए समान दूरी को 36 मिनट में तय करती है। शांत जल में नाव की चाल (km/h में) कितनी होगी?

  • 22

  • 24

  • 23

  • 20

Question 3:

The radius of a sphere is 10 cm. What is its volume?

एक गोले की त्रिज्या 10 cm है। इसका आयतन क्या है?

CHSL Mini Mock Maths (19 June 2024) 4

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 4: CHSL Mini Mock Maths (19 June 2024) 6

  • (d)

  • (b)

  • (a)

  • (c)

Question 5:

A bus runs from station A to station B, which is a distance of 189 km. After one hour, a car, whose speed and speed of bus is in the ratio 3 : 2, starts moving from station A to station B. Find the speed of the bus (in km/hr), if the car reaches station B half an hour before the bus.

कोई बस स्टेशन A से स्टेशन B की ओर चलती है, जो 189 किमी. की दूरी पर है। एक घंटे बाद, कोई कार, जिसकी चाल और बस की चाल का अनुपात 3 : 2 है, स्टेशन A से स्टेशन B की ओर चलना शुरू करती है। बस की चाल (किमी / घंटा में) ज्ञात करें, यदि कार, बस से आधे घंटे पहले स्टेशन B पर पहुंचती है।

  • 37.8

  • 41

  • 63

  • 42

Question 6:

A person borrowed a sum of Rs 30800 for 3 years at 10% compound interest per annum, with the interest compounded annually. At the end of the second year, he paid an amount of Rs 13268. At the end of the third year, he paid Rs x to repay the loan. Find the value of x.

एक व्यक्ति ने 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 30800रु. की राशि 3 वर्ष के लिए उधार ली, जिसमें ब्याज वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होता है। दूसरे वर्ष के अंत में, उसने 13268 रु. की राशि का भुगतान किया। तीसरे वर्ष के अंत में, उसने ऋण चुकाने के लिए x रु. का भुगतान किया। x का मान ज्ञात करें।

  • 26620

  • 26400

  • 26510

  • 26200

Question 7: CHSL Mini Mock Maths (19 June 2024) 10

  • (a)

  • (b)

  • (c)

  • (d)

Question 8:

X and Y started a business. X invested ₹8,000 and Y invested ₹10,000. After 6 months, Z also joined the business with an investment of ₹6,000. If the profit in 3 years is ₹9,660, what is Z's share?

X और Y ने एक व्यवसाय आरंभ किया। X ने ₹8,000 का निवेश किया और Y ने ₹10,000 का निवेश किया। 6 महीने बाद, Z भी ₹6,000 के निवेश के साथ उस व्यवसाय में शामिल हो गया। यदि 3 वर्षों में ₹9,660 का लाभ होता है, तो Z का हिस्सा कितना है?

  • ₹1,200

  • ₹1,500

  • ₹2,100

  • ₹1,900

Question 9: CHSL Mini Mock Maths (19 June 2024) 13

  • (a)

  • (c)

  • (d)

  • (b)

Question 10:

If a is the median between 4 and 9 and b is the median between 2a and 48, then the value of 5b – 9a is.

यदि a, 4 और 9 के बीच मध्यानुपाती है और b, 2a और 48 के बीच मध्यानुपाती है, तो 5b – 9a का मान है।

  • 22

  • 66

  • 44

  • 88

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.