CHSL Mini Mock Maths (19 June 2024)

Question 1:

A TV is listed for Rs 15,000 and a discount of 18% is given on the list price. What additional discount should be given to the customer to bring the net price up to Rs.10,947?

एक टीवी को 15,000 रुपये में सूचीबद्ध किया गया है और सूची मूल्य पर 18% की छूट दी गई है। ग्राहक को 10,947 रुपये तक शुद्ध मूल्य लाने के लिए क्या अतिरिक्त छूट दी जानी चाहिए?

  • 11%

  • 10%       

  • 12%

  • 9%

Question 2: Chsl Mini Mock Maths (19 June 2024) 2

  • (d)

  • (b)

  • (a)

  • (c)

Question 3: Chsl Mini Mock Maths (19 June 2024) 4

  • (a)

  • (b)

  • (d)

  • (c)

Question 4: Chsl Mini Mock Maths (19 June 2024) 6

  • (a)

  • (d)

  • (b)

  • (c)

Question 5:

X and Y started a business. X invested ₹8,000 and Y invested ₹10,000. After 6 months, Z also joined the business with an investment of ₹6,000. If the profit in 3 years is ₹9,660, what is Z's share?

X और Y ने एक व्यवसाय आरंभ किया। X ने ₹8,000 का निवेश किया और Y ने ₹10,000 का निवेश किया। 6 महीने बाद, Z भी ₹6,000 के निवेश के साथ उस व्यवसाय में शामिल हो गया। यदि 3 वर्षों में ₹9,660 का लाभ होता है, तो Z का हिस्सा कितना है?

  • ₹2,100

  • ₹1,900

  • ₹1,200

  • ₹1,500

Question 6:

If in ∆ABC, AB = AC and ∠ACD = 125°, then what will be the measure of ∠BAC?

यदि ∆ABC में, AB = AC है और ∠ACD = 125° है, तो ∠BAC का माप क्या होगा ?

Chsl Mini Mock Maths (19 June 2024) 9

  • 70°

  • 75°

  • 60°

  • 55°

Question 7:

The data given in the following table shows the number of students studying in four different subjects in 5 institutions. Study the table and then answer the given question.

निम्नलिखित तालिका में दिए गए आंकड़े 5 संस्थानों में चार भिन्न-भिन्न विषयों में अध्ययन करने वाले छात्रों की संख्या को दर्शाते हैं। तालिका का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।

The total number of students studying Computer Science in Institute A and B together is what percent more than the total number of students studying Arts in Institute B and C together?

संस्थान A और B में मिलाकर कंप्यूटर विज्ञान का अध्ययन करने वाले छात्रों की कुल संख्या, संस्थान B और C में मिलाकर कला का अध्ययन करने वाले कुल छात्रों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है ?

Chsl Mini Mock Maths (19 June 2024) 11

  • 2%

  • 14%

  • 24%

  • 5%

Question 8:

A library has an average of 480 visitors on Sundays and 222 visitors on other days. Average number of visitors per day over a 30 day month starting from Sunday.

एक पुस्तकालय में रविवार को औसतन 480 और अन्य दिनों में 222 आगंतुक होते हैं। रविवार से शुरू होने वाले 30 दिनों के महीने में प्रति दिन आगंतुकों की औसत संख्या होती है।

  • 285

  • 280

  • 265

  • 260

Question 9:

A person borrowed a sum of Rs 30800 for 3 years at 10% compound interest per annum, with the interest compounded annually. At the end of the second year, he paid an amount of Rs 13268. At the end of the third year, he paid Rs x to repay the loan. Find the value of x.

एक व्यक्ति ने 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 30800रु. की राशि 3 वर्ष के लिए उधार ली, जिसमें ब्याज वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होता है। दूसरे वर्ष के अंत में, उसने 13268 रु. की राशि का भुगतान किया। तीसरे वर्ष के अंत में, उसने ऋण चुकाने के लिए x रु. का भुगतान किया। x का मान ज्ञात करें।

  • 26400

  • 26620

  • 26200

  • 26510

Question 10:

A and B can do a work in 10 and 5 days respectively. Both of them work together for two days, then C works in place of B and the work is completed in next three days. In how many days will C alone complete 60% of the work?

A और B किसी कार्य को क्रमश: 10 और 5 दिन में कर सकते हैं। दोनों एक साथ मिलकर दो दिन तक कार्य करते हैं, उनके बाद B के स्थान पर C कार्य करता है और कार्य अगले तीन दिन में पूरा हो जाता है। अकेले C उस कार्य का 60% भाग कितने दिन में पूरा करेगा ?

  • 30 दिन / Days

  • 25 दिन / Days

  • 18 दिन / Days

  • 24 दिन / Days

Scroll to Top
Water War Ki Ho Gye Shuruat, Indian Force Ne Kisko Diye 12 Retire Military Dogs. Saksham Batch Practice Set Time Table. Kashmir Par Fir Terrorist Attack. Bihar Home Guard Vacancy Admit Card Out .