CHSL Mini Mock Maths (19 June 2024)
Question 1:
A TV is listed for Rs 15,000 and a discount of 18% is given on the list price. What additional discount should be given to the customer to bring the net price up to Rs.10,947?
एक टीवी को 15,000 रुपये में सूचीबद्ध किया गया है और सूची मूल्य पर 18% की छूट दी गई है। ग्राहक को 10,947 रुपये तक शुद्ध मूल्य लाने के लिए क्या अतिरिक्त छूट दी जानी चाहिए?
Question 2:
A bus runs from station A to station B, which is a distance of 189 km. After one hour, a car, whose speed and speed of bus is in the ratio 3 : 2, starts moving from station A to station B. Find the speed of the bus (in km/hr), if the car reaches station B half an hour before the bus.
कोई बस स्टेशन A से स्टेशन B की ओर चलती है, जो 189 किमी. की दूरी पर है। एक घंटे बाद, कोई कार, जिसकी चाल और बस की चाल का अनुपात 3 : 2 है, स्टेशन A से स्टेशन B की ओर चलना शुरू करती है। बस की चाल (किमी / घंटा में) ज्ञात करें, यदि कार, बस से आधे घंटे पहले स्टेशन B पर पहुंचती है।
Question 3:
Question 4:
In the given figure, O is the center of the circle and ∠DCE = 45°. If CD = 10√2 cm, then what is the length (in cm) of AC? CB = BD
दी गई आकृति में, O वृत्त का केंद्र है तथा ∠DCE = 45° है। यदि CD = 10√2सेमी. है, तो AC की लंबाई (सेमी. में) क्या है ? CB = BD
Question 5:
A library has an average of 480 visitors on Sundays and 222 visitors on other days. Average number of visitors per day over a 30 day month starting from Sunday.
एक पुस्तकालय में रविवार को औसतन 480 और अन्य दिनों में 222 आगंतुक होते हैं। रविवार से शुरू होने वाले 30 दिनों के महीने में प्रति दिन आगंतुकों की औसत संख्या होती है।