CHSL Mini Mock Maths (19 June 2024)
Question 1:
Study the given column graph and then answer the given question.
दिए गए स्तंभ आलेख का अध्ययन करें और उसके बाद दिए गए प्रश्न का उत्तर दें।
What is the ratio of total boys of college A, B and C to total girls of all 5 colleges together?
कॉलेज A, B और C के कुल लड़कों का, सभी 5 कॉलेजों की कुल लड़कियों से अनुपात कितना है?
Question 2:
A bus runs from station A to station B, which is a distance of 189 km. After one hour, a car, whose speed and speed of bus is in the ratio 3 : 2, starts moving from station A to station B. Find the speed of the bus (in km/hr), if the car reaches station B half an hour before the bus.
कोई बस स्टेशन A से स्टेशन B की ओर चलती है, जो 189 किमी. की दूरी पर है। एक घंटे बाद, कोई कार, जिसकी चाल और बस की चाल का अनुपात 3 : 2 है, स्टेशन A से स्टेशन B की ओर चलना शुरू करती है। बस की चाल (किमी / घंटा में) ज्ञात करें, यदि कार, बस से आधे घंटे पहले स्टेशन B पर पहुंचती है।
Question 3:
In an election between two candidates, 82% of the voters cast their votes, of which 4% were found to be invalid. The winning candidate got 108240 votes which is 55% of the valid votes. What was the total number of voters who cast their vote in this election?
दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में 82% मतदाताओं ने वोट डाला, जिसमें से 4% अमान्य पाए गए। जीतने वाले उम्मीदवार को 108240 मत मिले जो वैध मतों का 55% है। इस चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं की कुल संख्या कितनी थी ?
Question 4:
In an election between two candidates, 82% of the voters cast their votes, of which 4% were found to be invalid. The winning candidate got 108240 votes which is 55% of the valid votes. What was the total number of voters who cast their vote in this election?
दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में 82% मतदाताओं ने वोट डाला, जिसमें से 4% अमान्य पाए गए। जीतने वाले उम्मीदवार को 108240 मत मिले जो वैध मतों का 55% है। इस चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं की कुल संख्या कितनी थी ?
Question 5:
Question 6:
Question 7:
A and B can do a work in 10 and 5 days respectively. Both of them work together for two days, then C works in place of B and the work is completed in next three days. In how many days will C alone complete 60% of the work?
A और B किसी कार्य को क्रमश: 10 और 5 दिन में कर सकते हैं। दोनों एक साथ मिलकर दो दिन तक कार्य करते हैं, उनके बाद B के स्थान पर C कार्य करता है और कार्य अगले तीन दिन में पूरा हो जाता है। अकेले C उस कार्य का 60% भाग कितने दिन में पूरा करेगा ?
Question 8:
Question 9:
A bus runs from station A to station B, which is a distance of 189 km. After one hour, a car, whose speed and speed of bus is in the ratio 3 : 2, starts moving from station A to station B. Find the speed of the bus (in km/hr), if the car reaches station B half an hour before the bus.
कोई बस स्टेशन A से स्टेशन B की ओर चलती है, जो 189 किमी. की दूरी पर है। एक घंटे बाद, कोई कार, जिसकी चाल और बस की चाल का अनुपात 3 : 2 है, स्टेशन A से स्टेशन B की ओर चलना शुरू करती है। बस की चाल (किमी / घंटा में) ज्ञात करें, यदि कार, बस से आधे घंटे पहले स्टेशन B पर पहुंचती है।
Question 10:
Kuldeep gives 10% discount to his customers on the marked price of a suitcase and still makes a profit of 20%. What is the actual price of a suitcase marked at Rs 2,500?
कुलदीप अपने ग्राहकों को एक सूटकेस के अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है और फिर भी 20% का लाभ कमाता है। 2,500 रु. के अंकित मूल्य वाले सूटकेस का वास्तविक मूल्य क्या है ?