CHSL Mini Mock Maths (19 June 2024)
Question 1:
Question 2:
In the given figure, O is the center of the circle and ∠DCE = 45°. If CD = 10√2 cm, then what is the length (in cm) of AC? CB = BD
दी गई आकृति में, O वृत्त का केंद्र है तथा ∠DCE = 45° है। यदि CD = 10√2सेमी. है, तो AC की लंबाई (सेमी. में) क्या है ? CB = BD
Question 3:
A boat covers a distance of 12 km downstream in 30 minutes and covers the same distance in 36 minutes while going upstream at the same speed. What will be the speed (in km/h) of the boat in still water?
एक नाव धारा की दिशा में 30 मिनट में 12 km की दूरी तय करती है और धारा के विपरीत दिशा में उसी चाल से चलते हुए समान दूरी को 36 मिनट में तय करती है। शांत जल में नाव की चाल (km/h में) कितनी होगी?
Question 4:
In an election between two candidates, 82% of the voters cast their votes, of which 4% were found to be invalid. The winning candidate got 108240 votes which is 55% of the valid votes. What was the total number of voters who cast their vote in this election?
दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में 82% मतदाताओं ने वोट डाला, जिसमें से 4% अमान्य पाए गए। जीतने वाले उम्मीदवार को 108240 मत मिले जो वैध मतों का 55% है। इस चुनाव में वोट डालने वाले मतदाताओं की कुल संख्या कितनी थी ?
Question 5:
Kuldeep gives 10% discount to his customers on the marked price of a suitcase and still makes a profit of 20%. What is the actual price of a suitcase marked at Rs 2,500?
कुलदीप अपने ग्राहकों को एक सूटकेस के अंकित मूल्य पर 10% की छूट देता है और फिर भी 20% का लाभ कमाता है। 2,500 रु. के अंकित मूल्य वाले सूटकेस का वास्तविक मूल्य क्या है ?
Question 6:
If a is the median between 4 and 9 and b is the median between 2a and 48, then the value of 5b – 9a is.
यदि a, 4 और 9 के बीच मध्यानुपाती है और b, 2a और 48 के बीच मध्यानुपाती है, तो 5b – 9a का मान है।
Question 7:
(cosec A+ cot A + 1) (cosec A – cot A + 1) – 2 Find the value of cosec A.
(cosec A+ cot A + 1) (cosec A – cot A + 1) – 2 cosec A का मान ज्ञात कीजिए।
Question 8:
A person borrowed a sum of Rs 30800 for 3 years at 10% compound interest per annum, with the interest compounded annually. At the end of the second year, he paid an amount of Rs 13268. At the end of the third year, he paid Rs x to repay the loan. Find the value of x.
एक व्यक्ति ने 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर पर 30800रु. की राशि 3 वर्ष के लिए उधार ली, जिसमें ब्याज वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होता है। दूसरे वर्ष के अंत में, उसने 13268 रु. की राशि का भुगतान किया। तीसरे वर्ष के अंत में, उसने ऋण चुकाने के लिए x रु. का भुगतान किया। x का मान ज्ञात करें।
Question 9:
A TV is listed for Rs 15,000 and a discount of 18% is given on the list price. What additional discount should be given to the customer to bring the net price up to Rs.10,947?
एक टीवी को 15,000 रुपये में सूचीबद्ध किया गया है और सूची मूल्य पर 18% की छूट दी गई है। ग्राहक को 10,947 रुपये तक शुद्ध मूल्य लाने के लिए क्या अतिरिक्त छूट दी जानी चाहिए?
Question 10: