The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) approved the increase in Minimum Support Price (MSP) for all mandated Rabi crops for the marketing season 2021-22 in line with the recommendations of the _____Commission.
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने _____आयोग की सिफारिशों के अनुरूप विपणन सीजन 2021-22 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दी।
कोठारी Kothari
नानावती Nanavati
मुखर्जी Mukherjee
स्वामीनाथन Swaminathan
स्वामीनाथन आयोग- प्रोफेसर एम. एस. स्वामीनाथन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय किसान आयोग (एनसीएफ) का गठन 18 नवंबर, 2004 को किया गया था । कोठारी आयोग (राष्ट्रीय शिक्षा आयोग), भारत में शिक्षा के सामान्य पैटर्न को विकसित करने और भारत में शिक्षा के विकास के लिए दिशा-निर्देशों और नीतियों की सलाह देने के लिए भारत में शैक्षिक क्षेत्र के सभी पहलुओं की जांच करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित एक तदर्थ आयोग था। 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान "निर्दोष सिखों की हत्या" की जांच के लिए नानावती आयोग नियुक्त किया गया। मुखर्जी आयोग- आयोग 1945 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लापता होने और उसके बाद के घटनाक्रम से संबंधित सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करेगा।
Question 2:
When did the Government of India establish the Lalit Kala Akademi (National Academy of Arts) to promote and propagate Indian art, inside and outside the country?
देश के अंदर और बाहर, भारतीय कला को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के लिए, भारत सरकार ने ललित कला अकादमी ( नेशनल अकादमी ऑफ़ आर्ट्स) की स्थापना कब की थी ?
1954
1971
1960
1948
ललित कला अकादमी या राष्ट्रीय कला अकादमी भारत की ललित कला की राष्ट्रीय अकादमी है। यह भारत सरकार द्वारा 1954 में नई दिल्ली में स्थापित एक स्वायत्त संगठन है, जो देश में और देश के बाहर भारतीय कला की समझ को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के लिए है।
Question 3:
हाल ही में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को 'साजीबू चेइराओबा नववर्ष' त्यौहार कहाँ मनाया गया है?
Where was the 'Sajibu Cheiraoba New Year' festival celebrated recently on Chaitra Shukla Pratipada?
मिजोरम Mizoram
मेघालय Meghalaya
असम Assam
मणिपुर Manipur
मणिपुर Manipur
राजधानी - इम्फाल
Question 4:
An artificial lake named Gobind Sagar was created in 1976 by a huge hydroelectric dam at Bhakra on the ______ river.
गोबिंद सागर नाम की एक कृत्रिम झील 1976 में ______नदी पर भाखड़ा में एक विशाल जलविद्युत बाँध द्वारा बनाई गई थी।
गंडक Gandak
चिनाब Chenab
ताप्ती Tapti
सतलुज Sutlej
सतलुज पश्चिमी तिब्बत में मानसरोवर - राकस झील से निकलती है। सतलुज नदी का प्राचीन नाम जराद्रोस (प्राचीन यूनानी), शतुर्दि या शतद्रु (संस्कृत) है। बांध भाखड़ा नांगल बांध । गोबिंद सागर झील भाखड़ा बांध द्वारा बनाई गई है। इसका नाम दसवें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के सम्मान में रखा गया है ।
Question 5:
हाल ही में घुड़सवारी में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन बनीं हैं ?
Who has recently become the first woman to receive the Arjuna Award in horse riding?
पारुल चौधरी Parul Chaudhary
दिव्यकृति सिंह Divyakriti Singh
दीक्षा डागर Diksha Dagar
आर वैशाली R. Vaishali
जयपुर की दिव्यकृति सिंह घुड़सवारी में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार पाने वाली भारत की पहली महिला बन गई।
Question 6:
Which of the following statements about endoplasmic reticulum is correct?
एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
1. यह झिल्ली से बंधी ट्यूबों और चादरों का एक बड़ा नेटवर्क है। . It is a large network of membrane-bound tubes and sheets.
II. यह संरचना में प्लाज्मा झिल्ली के समान है। It is similar to plasma membrane in structure.
I और II दोनों Both I and II
न तो I और न ही II Neither I nor II
केवल I Only I
केवल II Only II
एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम या तो चिकना या खुरदरा हो सकता है, और सामान्य तौर पर इसका कार्य शेष कोशिका के कार्य करने के लिए प्रोटीन का उत्पादन करना है। एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम एक यूकेरियोटिक कोशिका के साइटोप्लाज्म के भीतर मौजूद झिल्लीदार नलिकाओं का एक नेटवर्क है। एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम नलिकाओं और चपटे थैलियों का एक नेटवर्क है जो पौधे और पशु कोशिकाओं में लिपिड और प्रोटीन का उत्पादन और प्रक्रिया करता है ।
Question 7:
The Shimla Agreement of 1972 was signed between Indira Gandhi and ________.
1972 का शिमला समझौता इंदिरा गांधी और ________के बीच हस्ताक्षरित किया गया था।
परवेज मुशर्रफ Pervez Musharraf
जुल्फिकार अली भुट्टो Zulfikar Ali Bhutto
अयूब खान Ayub Khan
बेनजीर भुट्टो Benazir Bhutto
1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद 1972 में भारत के शिमला में एक सन्धि पर हस्ताक्षर हुए, जिसे शिमला समझौता कहते हैं। इसमें भारत की तरफ से इन्दिरा गाँधी तथा पाकिस्तान की तरफ से जुल्फिकार अली भुट्टो शामिल थे। उल्लेखनीय है कि 1971 के भारत- पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के 90000 से अधिक सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था और तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश के रूप में पाकिस्तानी शासन से मुक्ति प्राप्त हुई थी ।
Question 8:
हाल ही में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को 'साजीबू चेइराओबा नववर्ष' त्यौहार कहाँ मनाया गया है?
Where was the 'Sajibu Cheiraoba New Year' festival celebrated recently on Chaitra Shukla Pratipada?
असम Assam
मणिपुर Manipur
मिजोरम Mizoram
मेघालय Meghalaya
मणिपुर Manipur
राजधानी - इम्फाल
Question 9:
हाल ही में भारतीय सेना को किस देश से मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) मिला है?
Recently, Indian Army received Man Portable Air Defense System (MANPADS) from which country?
रूस Russia
फ्रांस France
. चीन China
अमेरिका America
हाल ही में भारतीय सेना को रूस से इग्ला एस मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) मिला है
इसके साथ ही 100 मिसाइलें भी मिली हैं
इन मिसाइलों से इसकी कम दूरी की वायु रक्षा क्षमताएं बढ़ेंगी
Question 10:
हाल ही में घुड़सवारी में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन बनीं हैं ?
Who has recently become the first woman to receive the Arjuna Award in horse riding?
पारुल चौधरी Parul Chaudhary
दिव्यकृति सिंह Divyakriti Singh
दीक्षा डागर Diksha Dagar
आर वैशाली R. Vaishali
जयपुर की दिव्यकृति सिंह घुड़सवारी में प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार पाने वाली भारत की पहली महिला बन गई।