CHSL Mini Mock General Awareness (05 June 2024)

Question 1:

हाल ही में घुड़सवारी में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन बनीं हैं ?

Who has recently become the first woman to receive the Arjuna Award in horse riding? 

  • दीक्षा डागर Diksha Dagar

  • दिव्यकृति सिंह Divyakriti Singh

  • आर वैशाली R. Vaishali

  • पारुल चौधरी Parul Chaudhary

Question 2:

How is the structure of the Indian Judiciary?

भारतीय न्यायपालिका की संरचना कैसी है? 

  • चार-स्तरीय Four-tier

  • दो स्तरीय Two-tier

  • तीन स्तरीय Three-tier

  • पांच-स्तरीय Five-tier

Question 3:

Which of the following sentences best describes why Shillong receives about 200 cm of rainfall annually while Cherrapunji, 30 km away (in a straight line), receives over 1250 cm of rainfall?

निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य इसका सर्वश्रेष्ठ वर्णन करता है कि क्यों शिलौंग में वार्षिक रूप से लगभग 200 सेमी वर्षा होती है जबकि उससे 30 किमी दूर (सीधी रेखा में) स्थित चेरापूँजी में 1250 सेमी से अधिक वर्षा होती है?

  • चेरापूंजी खासी पहाड़ियों की प्रतिवात दिशा में पड़ता है तथा यहाँ मानसून की बंगाल की खाड़ी शाखा से वर्षा होती है जबकि शिलौंग खासी पहाड़ियों की अनुवात दिशा में पड़ता है जो वृष्टि छाया का निर्माण करती हैं। Cherrapunji lies on the leeward side of the Khasi Hills and receives rainfall from the Bay of Bengal branch of the monsoon while Shillong lies on the leeward side of the Khasi Hills which form a rain shadow.

  • अत्यधिक निर्वनीकरण तथा प्रदूषण के कारण शिलौंग का औसत तापमान बढ़ गया है। The average temperature of Shillong has increased due to excessive deforestation and pollution.

  • चेरापूंजी खासी पहाड़ियों की अनुवात दिशा में पड़ता है तथा शिलौंग खासी पहाड़ियों की प्रतिवात दिशा में पड़ता है तथा इस प्रकार यहाँ केवल हवा चलती है और बारिश नहीं होती। Cherrapunji lies on the leeward side of the Khasi Hills and Shillong lies on the leeward side of the Khasi Hills and thus receives only wind and no rainfall.

  • चेरापूंजी में बारिश हिमालय से आने वाले वर्षा से भरे बादलों से होती है जबकि शिलांग में बारिश मानसून की मालाबार शाखा से होती है। Cherrapunji receives rainfall from rain-laden clouds coming from the Himalayas while Shillong receives rainfall from the Malabar branch of the monsoon.

Question 4:

हाल ही में भारतीय सेना को किस देश से मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) मिला है?

Recently, Indian Army received Man Portable Air Defense System (MANPADS) from which country? 

  • रूस Russia

  • . चीन China

  • फ्रांस France

  • अमेरिका America

Question 5:

When did the Government of India establish the Lalit Kala Akademi (National Academy of Arts) to promote and propagate Indian art, inside and outside the country?

देश के अंदर और बाहर, भारतीय कला को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के लिए, भारत सरकार ने ललित कला अकादमी ( नेशनल अकादमी ऑफ़ आर्ट्स) की स्थापना कब की थी ?

  • 1948

  • 1971

  • 1954

  • 1960

Question 6:

_______ is the only continent through which the Tropic of Cancer, the Equator and the Tropic of Capricorn passes.

_______ एकमात्र महाद्वीप है जिससे होकर कर्क रेखा, भूमध्य रेखा और मकर रेखा गुजरती है। 

  • उत्तर अमेरिका North America

  • अफ्रीका Africa

  • यूरोप Europe

  • एशिया Asia

Question 7:

In which of the following cases, current will stop flowing in the bulb?

इनमें से किस स्थिति में बल्ब में धारा प्रवाहित होना बंद हो जाएगी ? 

  • परिपथ टूट जाने पर When the circuit is broken

  • स्विच के ऑन होने पर When the switch is on

  • चालक के ऑन होने पर When the conductor is on

  • चुंबकीय क्षेत्र होने पर When there is a magnetic field

Question 8:

नेशनल मेरीटाइम डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?

When is National Maritime Day celebrated every year? 

  • 4 अप्रैल 4 April

  • 6 अप्रैल 6 April

  • 5 अप्रैल 5 April

  • 3 अप्रैल 3 April

Question 9:

The Shimla Agreement of 1972 was signed between Indira Gandhi and ________.

1972 का शिमला समझौता इंदिरा गांधी और ________के बीच हस्ताक्षरित किया गया था। 

  • परवेज मुशर्रफ Pervez Musharraf

  • जुल्फिकार अली भुट्टो Zulfikar Ali Bhutto

  • अयूब खान Ayub Khan

  • बेनजीर भुट्टो Benazir Bhutto

Question 10:

Where is the Sahara Desert located?

सहारा रेगिस्तान कहाँ स्थित है? 

  • दक्षिण अफ्रीका South Africa

  • ऑस्ट्रेलिया Australia

     

  • उत्तरी अफ्रीका North Africa

  • ईरान Iran

Scroll to Top
What Is Ballistic Missile What is CPSS in Airforce Rajya Sabha Nominated Member Banking Calculation Tricks LT Grade Vacancy