CHSL Mini Mock General Awareness (05 June 2024)

Question 1:

The Shimla Agreement of 1972 was signed between Indira Gandhi and ________.

1972 का शिमला समझौता इंदिरा गांधी और ________के बीच हस्ताक्षरित किया गया था। 

  • जुल्फिकार अली भुट्टो Zulfikar Ali Bhutto

  • बेनजीर भुट्टो Benazir Bhutto

  • परवेज मुशर्रफ Pervez Musharraf

  • अयूब खान Ayub Khan

Question 2:

According to Section 2 of the Antiquities and Art Treasures Act, 1972, 'antiques' includes 'any manuscript, record or other document which is of scientific, historical, literary or aesthetic value and which has been in existence for not less than ______ years'

एंटिक्विटीज एंड आर्ट ट्रेजर्स एक्ट, 1972 की धारा 2 के अनुसार, 'प्राचीन वस्तुओं' में 'कोई भी पांडुलिपि, रिकॉर्ड या अन्य दस्तावेज शामिल हैं जो वैज्ञानिक, ऐतिहासिक, साहित्यिक या सौंदर्य मूल्य का है और जो कम से कम ______ वर्षों से अस्तित्व में है' 

  • 125

  • 150

  • 75 

  • 50

Question 3:

हाल ही में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को 'साजीबू चेइराओबा नववर्ष' त्यौहार कहाँ मनाया गया है?

Where was the 'Sajibu Cheiraoba New Year' festival celebrated recently on Chaitra Shukla Pratipada? 

  • मणिपुर Manipur

  • मेघालय Meghalaya

  • असम Assam

  • मिजोरम Mizoram

Question 4:

The Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA) approved the increase in Minimum Support Price (MSP) for all mandated Rabi crops for the marketing season 2021-22 in line with the recommendations of the _____Commission.

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने _____आयोग की सिफारिशों के अनुरूप विपणन सीजन 2021-22 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि को मंजूरी दी। 

  • स्वामीनाथन Swaminathan

  • कोठारी Kothari

  • मुखर्जी Mukherjee

  • नानावती Nanavati

Question 5:

हाल ही में भारतीय सेना को किस देश से मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) मिला है?

Recently, Indian Army received Man Portable Air Defense System (MANPADS) from which country? 

  • रूस Russia

  • . चीन China

  • फ्रांस France

  • अमेरिका America

Question 6:

“फोर स्टार्स ऑफ डेस्टिनी: एन ऑटोबायोग्राफी” किससे सम्बंधित है? “Four Stars of Destiny: An Autobiography" is related to?

  • मनोज पांडे Manoj Pandey

  • जे जे सिंह JJ Singh

  • वी के सिंह VK Singh

  • मनोज मुकुंद नरवणे Manoj Mukund Naravane

Question 7:

Where is the Sahara Desert located?

सहारा रेगिस्तान कहाँ स्थित है? 

  • उत्तरी अफ्रीका North Africa

  • ऑस्ट्रेलिया Australia

     

  • ईरान Iran

  • दक्षिण अफ्रीका South Africa

Question 8:

हाल ही में घुड़सवारी में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन बनीं हैं ?

Who has recently become the first woman to receive the Arjuna Award in horse riding? 

  • दिव्यकृति सिंह Divyakriti Singh

  • दीक्षा डागर Diksha Dagar

  • आर वैशाली R. Vaishali

  • पारुल चौधरी Parul Chaudhary

Question 9:

Which of the following sentences best describes why Shillong receives about 200 cm of rainfall annually while Cherrapunji, 30 km away (in a straight line), receives over 1250 cm of rainfall?

निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य इसका सर्वश्रेष्ठ वर्णन करता है कि क्यों शिलौंग में वार्षिक रूप से लगभग 200 सेमी वर्षा होती है जबकि उससे 30 किमी दूर (सीधी रेखा में) स्थित चेरापूँजी में 1250 सेमी से अधिक वर्षा होती है?

  • चेरापूंजी खासी पहाड़ियों की अनुवात दिशा में पड़ता है तथा शिलौंग खासी पहाड़ियों की प्रतिवात दिशा में पड़ता है तथा इस प्रकार यहाँ केवल हवा चलती है और बारिश नहीं होती। Cherrapunji lies on the leeward side of the Khasi Hills and Shillong lies on the leeward side of the Khasi Hills and thus receives only wind and no rainfall.

  • चेरापूंजी में बारिश हिमालय से आने वाले वर्षा से भरे बादलों से होती है जबकि शिलांग में बारिश मानसून की मालाबार शाखा से होती है। Cherrapunji receives rainfall from rain-laden clouds coming from the Himalayas while Shillong receives rainfall from the Malabar branch of the monsoon.

  • चेरापूंजी खासी पहाड़ियों की प्रतिवात दिशा में पड़ता है तथा यहाँ मानसून की बंगाल की खाड़ी शाखा से वर्षा होती है जबकि शिलौंग खासी पहाड़ियों की अनुवात दिशा में पड़ता है जो वृष्टि छाया का निर्माण करती हैं। Cherrapunji lies on the leeward side of the Khasi Hills and receives rainfall from the Bay of Bengal branch of the monsoon while Shillong lies on the leeward side of the Khasi Hills which form a rain shadow.

  • अत्यधिक निर्वनीकरण तथा प्रदूषण के कारण शिलौंग का औसत तापमान बढ़ गया है। The average temperature of Shillong has increased due to excessive deforestation and pollution.

Question 10:

हाल ही में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को 'साजीबू चेइराओबा नववर्ष' त्यौहार कहाँ मनाया गया है?

Where was the 'Sajibu Cheiraoba New Year' festival celebrated recently on Chaitra Shukla Pratipada? 

  • असम Assam

  • मिजोरम Mizoram

  • मणिपुर Manipur

  • मेघालय Meghalaya

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.