CHSL Mini Mock General Awareness (05 June 2024)

Question 1:

Who among the following rulers belonged to the Tuluva dynasty?

निम्नलिखित शासकों में से कौन तुलुव वंश से संबंधित था? 

  • सिम्हा विष्णु Simha Vishnu 

  • पुष्यमित्र शुंग Pushyamitra Shunga

  • विष्णुवर्धन Vishnuvardhana

  • कृष्णदेव राय Krishnadeva Raya

Question 2:

Which of the following is added to the national income to get the individual income of the families?

परिवारों की वैयक्तिक आय प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रीय आय में जोड़ा जाता है? 

  • निगमित कर Corporate taxes

  • अवितरित लाभ Undistributed profits

  • निवल ब्याज अदायगी Net interest payments

  • सरकार और फर्मों से भुगतान हस्तांतरण Transfer payments from government and firms

Question 3:

हाल ही में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को 'साजीबू चेइराओबा नववर्ष' त्यौहार कहाँ मनाया गया है?

Where was the 'Sajibu Cheiraoba New Year' festival celebrated recently on Chaitra Shukla Pratipada? 

  • मिजोरम Mizoram

  • मणिपुर Manipur

  • मेघालय Meghalaya

  • असम Assam

Question 4:

An artificial lake named Gobind Sagar was created in 1976 by a huge hydroelectric dam at Bhakra on the ______ river.

गोबिंद सागर नाम की एक कृत्रिम झील 1976 में ______नदी पर भाखड़ा में एक विशाल जलविद्युत बाँध द्वारा बनाई गई थी।

  • सतलुज Sutlej

  • चिनाब Chenab

  • ताप्ती Tapti

  • गंडक Gandak

Question 5:

Who among the following was killed by Chhatrapati Shivaji in the Battle of Pratapgarh?

प्रतापगढ़ के युद्ध में छत्रपति शिवाजी के द्वारा निम्न में से किसकी हत्या की गयी थी ?

  • शाइस्ता खान Shaista Khan

  • अफज़ल खान Afzal Khan

  • शुजा खान Shuja Khan

  • असगर खान Asghar Khan

Question 6:

हाल ही में भारतीय सेना को किस देश से मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPADS) मिला है?

Recently, Indian Army received Man Portable Air Defense System (MANPADS) from which country? 

  • अमेरिका America

  • . चीन China

  • रूस Russia

  • फ्रांस France

Question 7:

हाल ही में घुड़सवारी में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन बनीं हैं ?

Who has recently become the first woman to receive the Arjuna Award in horse riding? 

  • पारुल चौधरी Parul Chaudhary

  • दिव्यकृति सिंह Divyakriti Singh

  • दीक्षा डागर Diksha Dagar

  • आर वैशाली R. Vaishali

Question 8:

Which of the following sentences best describes why Shillong receives about 200 cm of rainfall annually while Cherrapunji, 30 km away (in a straight line), receives over 1250 cm of rainfall?

निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य इसका सर्वश्रेष्ठ वर्णन करता है कि क्यों शिलौंग में वार्षिक रूप से लगभग 200 सेमी वर्षा होती है जबकि उससे 30 किमी दूर (सीधी रेखा में) स्थित चेरापूँजी में 1250 सेमी से अधिक वर्षा होती है?

  • चेरापूंजी में बारिश हिमालय से आने वाले वर्षा से भरे बादलों से होती है जबकि शिलांग में बारिश मानसून की मालाबार शाखा से होती है। Cherrapunji receives rainfall from rain-laden clouds coming from the Himalayas while Shillong receives rainfall from the Malabar branch of the monsoon.

  • अत्यधिक निर्वनीकरण तथा प्रदूषण के कारण शिलौंग का औसत तापमान बढ़ गया है। The average temperature of Shillong has increased due to excessive deforestation and pollution.

  • चेरापूंजी खासी पहाड़ियों की प्रतिवात दिशा में पड़ता है तथा यहाँ मानसून की बंगाल की खाड़ी शाखा से वर्षा होती है जबकि शिलौंग खासी पहाड़ियों की अनुवात दिशा में पड़ता है जो वृष्टि छाया का निर्माण करती हैं। Cherrapunji lies on the leeward side of the Khasi Hills and receives rainfall from the Bay of Bengal branch of the monsoon while Shillong lies on the leeward side of the Khasi Hills which form a rain shadow.

  • चेरापूंजी खासी पहाड़ियों की अनुवात दिशा में पड़ता है तथा शिलौंग खासी पहाड़ियों की प्रतिवात दिशा में पड़ता है तथा इस प्रकार यहाँ केवल हवा चलती है और बारिश नहीं होती। Cherrapunji lies on the leeward side of the Khasi Hills and Shillong lies on the leeward side of the Khasi Hills and thus receives only wind and no rainfall.

Question 9:

In which of the following cases, current will stop flowing in the bulb?

इनमें से किस स्थिति में बल्ब में धारा प्रवाहित होना बंद हो जाएगी ? 

  • स्विच के ऑन होने पर When the switch is on

  • चुंबकीय क्षेत्र होने पर When there is a magnetic field

  • परिपथ टूट जाने पर When the circuit is broken

  • चालक के ऑन होने पर When the conductor is on

Question 10:

Which of the following festivals is organised by the Government of Karnataka, usually in January, to celebrate the grandeur of the temples at the UNESCO heritage site?

निम्नलिखित में से कौन सा महोत्सव कर्नाटक सरकार द्वारा आमतौर पर जनवरी में यूनेस्को विरासत स्थल पर मंदिरों की भव्यता का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया जाता है?

  • कंबाला महोत्सव Kambala Festival

  • करगा महोत्सव Karaga Festiva

  • होयसल महोत्सव Hoysala Festival

  • पट्टदकल नृत्य महोत्सव Pattadakal Dance Festival

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.