CHSL Mini Mock General Awareness (05 June 2024)

Question 1:

हाल ही में जारी पुस्तक “व्हाई भारत मैटर्स” के लेखक कौन हैं? 

Who is the author of the recently released book "Why India Matters"? 

  • शशि थरूर Shashi Tharoor

  • डॉ. एस. जयशंकर Dr. S. Jaishankar

  • पीयूष गोयल Piyush Goyal

  • मनसुख एल मंडाविया Mansukh L Mandaviya

Question 2:

According to Section 2 of the Antiquities and Art Treasures Act, 1972, 'antiques' includes 'any manuscript, record or other document which is of scientific, historical, literary or aesthetic value and which has been in existence for not less than ______ years'

एंटिक्विटीज एंड आर्ट ट्रेजर्स एक्ट, 1972 की धारा 2 के अनुसार, 'प्राचीन वस्तुओं' में 'कोई भी पांडुलिपि, रिकॉर्ड या अन्य दस्तावेज शामिल हैं जो वैज्ञानिक, ऐतिहासिक, साहित्यिक या सौंदर्य मूल्य का है और जो कम से कम ______ वर्षों से अस्तित्व में है' 

  • 150

  • 75 

  • 50

  • 125

Question 3:

हाल ही में घुड़सवारी में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन बनीं हैं ?

Who has recently become the first woman to receive the Arjuna Award in horse riding? 

  • दीक्षा डागर Diksha Dagar

  • दिव्यकृति सिंह Divyakriti Singh

  • आर वैशाली R. Vaishali

  • पारुल चौधरी Parul Chaudhary

Question 4:

हाल ही में जारी पुस्तक “व्हाई भारत मैटर्स” के लेखक कौन हैं? 

Who is the author of the recently released book "Why India Matters"? 

  • शशि थरूर Shashi Tharoor

  • मनसुख एल मंडाविया Mansukh L Mandaviya

  • डॉ. एस. जयशंकर Dr. S. Jaishankar

  • पीयूष गोयल Piyush Goyal

Question 5:

The Shimla Agreement of 1972 was signed between Indira Gandhi and ________.

1972 का शिमला समझौता इंदिरा गांधी और ________के बीच हस्ताक्षरित किया गया था। 

  • जुल्फिकार अली भुट्टो Zulfikar Ali Bhutto

  • बेनजीर भुट्टो Benazir Bhutto

  • अयूब खान Ayub Khan

  • परवेज मुशर्रफ Pervez Musharraf

Question 6:

Which of the following is added to the national income to get the individual income of the families?

परिवारों की वैयक्तिक आय प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रीय आय में जोड़ा जाता है? 

  • निगमित कर Corporate taxes

  • सरकार और फर्मों से भुगतान हस्तांतरण Transfer payments from government and firms

  • अवितरित लाभ Undistributed profits

  • निवल ब्याज अदायगी Net interest payments

Question 7:

Which of the following statements about endoplasmic reticulum is correct?

एंडोप्लाज्मिक रेटिकुलम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? 

1. यह झिल्ली से बंधी ट्यूबों और चादरों का एक बड़ा नेटवर्क है। . It is a large network of membrane-bound tubes and sheets.

II. यह संरचना में प्लाज्मा झिल्ली के समान है। It is similar to plasma membrane in structure.

  • न तो I और न ही II Neither I nor II

  • केवल II Only II

  • I और II दोनों Both I and II

  • केवल I Only I

Question 8:

When did the Government of India establish the Lalit Kala Akademi (National Academy of Arts) to promote and propagate Indian art, inside and outside the country?

देश के अंदर और बाहर, भारतीय कला को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के लिए, भारत सरकार ने ललित कला अकादमी ( नेशनल अकादमी ऑफ़ आर्ट्स) की स्थापना कब की थी ?

  • 1960

  • 1948

  • 1954

  • 1971

Question 9:

Which of the following sentences best describes why Shillong receives about 200 cm of rainfall annually while Cherrapunji, 30 km away (in a straight line), receives over 1250 cm of rainfall?

निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य इसका सर्वश्रेष्ठ वर्णन करता है कि क्यों शिलौंग में वार्षिक रूप से लगभग 200 सेमी वर्षा होती है जबकि उससे 30 किमी दूर (सीधी रेखा में) स्थित चेरापूँजी में 1250 सेमी से अधिक वर्षा होती है?

  • चेरापूंजी खासी पहाड़ियों की अनुवात दिशा में पड़ता है तथा शिलौंग खासी पहाड़ियों की प्रतिवात दिशा में पड़ता है तथा इस प्रकार यहाँ केवल हवा चलती है और बारिश नहीं होती। Cherrapunji lies on the leeward side of the Khasi Hills and Shillong lies on the leeward side of the Khasi Hills and thus receives only wind and no rainfall.

  • चेरापूंजी खासी पहाड़ियों की प्रतिवात दिशा में पड़ता है तथा यहाँ मानसून की बंगाल की खाड़ी शाखा से वर्षा होती है जबकि शिलौंग खासी पहाड़ियों की अनुवात दिशा में पड़ता है जो वृष्टि छाया का निर्माण करती हैं। Cherrapunji lies on the leeward side of the Khasi Hills and receives rainfall from the Bay of Bengal branch of the monsoon while Shillong lies on the leeward side of the Khasi Hills which form a rain shadow.

  • अत्यधिक निर्वनीकरण तथा प्रदूषण के कारण शिलौंग का औसत तापमान बढ़ गया है। The average temperature of Shillong has increased due to excessive deforestation and pollution.

  • चेरापूंजी में बारिश हिमालय से आने वाले वर्षा से भरे बादलों से होती है जबकि शिलांग में बारिश मानसून की मालाबार शाखा से होती है। Cherrapunji receives rainfall from rain-laden clouds coming from the Himalayas while Shillong receives rainfall from the Malabar branch of the monsoon.

Question 10:

How is the structure of the Indian Judiciary?

भारतीय न्यायपालिका की संरचना कैसी है? 

  • पांच-स्तरीय Five-tier

  • तीन स्तरीय Three-tier

  • दो स्तरीय Two-tier

  • चार-स्तरीय Four-tier

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.