Bihar Police Constable (30 June 2024)
Question 1:
Which of the following is printed on the Indian note of Rs 200?
निम्नलिखित में से किसका चित्र 200 रु. के भारतीय नोट पर मुद्रित किया गया है?
Question 2:
If interest is calculated on half-yearly compounding basis, then find the compound interest for one year on a sum of Rs. 15000 at 8% annual interest rate.
यदि ब्याज की गणना अर्द्ध-वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर होती है, तो 8% वार्षिक ब्याज की दर से रु. 15000 की राशि पर एक वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात करें।
Question 3:
Manat is the currency of which country?
मनात किस देश की मुद्रा है ?
Question 4:
______ are commonly known as imperfect fungi because only the asexual or vegetative stages of these fungi are known.
______ को आमतौर पर अपूर्ण कवक के रूप में जाना जाता है क्योंकि इन कवक के केवल अलैंगिक या वानस्पतिक चरण ज्ञात हैं।
Question 5:
The third largest producer of copper in India is the state-
भारत में ताँबे का तीसरा सर्वाधिक उत्पादक राज्य है-
Question 6:
Question 7:
Three jugs of equal capacity contain a mixture of milk and water in the ratio 3 : 1, 7 : 1 and 11 : 5 respectively. All the three jugs are poured into an empty container. What will be the ratio of milk and water in that container?
समान धारिता वाले तीन जगों में दूध और पानी के मिश्रण के अनुपात क्रमशः 3 : 1, 7 : 1 और 11 : 5 हैं। तीनों जगों को एक खाली कंटेनर में पलट लिया जाता है। उस कंटेनर में पानी और दूध का अनुपात कितना होगा?
Question 8:
Whom did Qutubuddin Aibak appoint as the governor (administrator) of Bengal?
कुतुबुद्दीन ऐबक ने किसे बंगाल का गवर्नर (प्रशासक) नियुक्त किया?
Question 9:
कंठ से उत्पन्न होने वाले वर्ण हैं-
Question 10:
'Srinath Veer Mhaskoba Utsav' is the main festival of which state?
'श्रीनाथ वीर म्हस्कोबा उत्सव किस राज्य का प्रमुख उत्सव है ?