भारत के उपराष्ट्रपति को किसके द्वारा निर्वाचित किया जाता है ?
संसद के सदनों और विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा Members of the Houses of Parliament and Legislative Assemblies
लोकसभा के सदस्यों द्वारा Members of Lok Sabha
राज्यसभा के सदस्यों द्वारा Members of Rajya Sabha
संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा Members of both the Houses of Parliament
भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों। के सभी सदस्यों (निर्वाचित तथा मनोनीत ) से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मंडल द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है और ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होता है। भारत के संविधान का अनुच्छेद 63 यह उपबंध करता कि भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा। अनुच्छेद 64 और 89 यह उपबंध करते है कि भारत का उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होगा और अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा।
Question 2:
Which of the following is not a feature of the Proportional Representation (PR) method of election?
निम्नलिखित में से कौन सी चुनाव की आनुपातिक प्रतिनिधित्व (PR) पद्धति की विशेषता नहीं है?
चुनाव जीतने से, उम्मीदवार को अधिकांश वोट मिलते हैं By winning the election, the candidate gets the majority of votes
एक निर्वाचन क्षेत्र से एक से अधिक प्रतिनिधि चले जा सकते हैं More than one representative can be elected from one constituency
मतदाता उम्मीवार को वोट देते हैं Voters vote for the candidate
पूरा देश एक निर्वाचन क्षेत्र में विभाजित होता है The whole country is divided into constituencies
आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली में पार्टियों के नाम पर वोट डाले जाते है। जिस पार्टी को जितने प्रतिशत वोट मिलते है उसे उतने प्रतिशत सीटें प्रदान कर दी जाती है। चुनाव से पहले सभी पार्टियाँ अपने प्रतिनिधियों की सूची चुनाव आयोग को सौपती है और उनको जितनी सीटें मिलती हैं । उस सूची के अनुसार ऊपर से उतने प्रतिनिधि चुने हुए माने जाते है। अतः इस पद्धति में मतदाता उम्मीदवार को वोट न देकर पार्टी को वोट देते है ।
Question 3:
The creator of the National Pledge of India was _____.
भारत की राष्ट्रीय प्रतिज्ञा के रचयिता _____ थे।
रवीन्द्रनाथ टैगोर Rabindranath Tagore
पिंगली वेंकय्या Pingali Venkaiah
बंकिमचंद्र चटर्जी Bankim Chandra Chatterjee
पिडिमारी वेंकट सुब्बाराव Pidimari Venkat Subbarao
भारत की राष्ट्रीय शपथ भारत गणराज्य के प्रति निष्ठा की शपथ है। प्रतिज्ञा को असल रूप में सन् 1962 में लेखक पीडिमारी वेंकट सुब्बाराव द्वारा तेलगू भाषा में रचा गया था। इसका पहला सार्वजनिक पठन सन् 1963 में विशाखापत्तनम के एक विद्यालय में हुआ था ।
Question 4:
Stars are mainly made of what?
तारे मुख्यतः किससे बने होते है ?
हाइड्रोजन और कार्बन Hydrogen and carbon
ऑक्सीजन और हीलियम Oxygen and helium
ऑक्सीजन और हाइड्रोजन Oxygen and hydrogen
हाइड्रोजन और हीलियम Hydrogen and helium
तारे मुख्यत: हाइड्रोजन और हीलियम से बने होते हैं। तारों के मूल तत्वों में हाइड्रोजन की मात्रा 70-90% तथा हीलियम 30-10% तक रहती है।
Question 5:
Mount St. Helena Island is an active volcano located in?
माउन्ट सेन्ट हेलना द्वीप सक्रिय ज्वालामुखी स्थित है?
जापान Japan
चिली Chile
संयुक्त राज्य अमेरिका United States of America
भारत India
माउण्ट सेन्ट हेलना द्वीप दक्षिणी अटलाण्टिक महासागर में स्थित है। इसी द्वीप पर नेपोलियन को अंग्रेजों ने कैद कर रखा था । यहीं पर 1821 ई. में उसकी मृत्यु हो गई थी। यह एक सक्रिय ज्वालामुखी द्वीप है। वर्तमान में यहाँ करीब 4000 लोग निवास करते हैं।
Question 6:
Manat is the currency of which country?
मनात किस देश की मुद्रा है ?
अर्मेनिया Armenia
अंडोरा Andorra
अजरबैजान Azerbaijan
अल्बानिया Albania
देश - मुद्रा
अजरबैजान - मनात
अर्मेनिया - अरमेनियाई दरम
अल्बानिया - अल्बानियाई लेक
बुल्गारिया - लेवा
Question 7:
'Garo', 'Khasi' and 'Jaintia' hills are part of which physical division of India?
'गारो', 'खासी' और 'जयंतिया' पहाड़ियाँ भारत के किस भौतिक विभाजन का हिस्सा हैं?
हिमालय पर्वतमाला Himalayan mountain range
तटीय मैदान Coastal plains
उत्तरी मैदान Northern plains
प्रायद्वीपीय पठार Peninsular plateau
'गारो', 'खासी' और 'जयंतिया' पहाड़ियाँ भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित मेघालय राज्य में स्थित हैं। ये पहाड़ियाँ मेद्यालय के पठार का हिस्सा है। गारो, खासी जयंतिया मूलतः प्रायद्वीपीय पठार का उत्तरी-पूर्वी विस्तार का भाग हैं। गारो - राजमहल गैप इस पठार (मेघालय पठार) को मुख्य खण्ड (प्रायद्वीपीय पठार) से अलग करता है।
Question 8:
Nuba and Shyok are tributaries of the river .........
नुब्रा और श्योक ......... नदी की सहायक नदियाँ हैं।
कावेरी Kaveri
नर्मदा Narmada
सतलुज Sutlej
सिंधु Indus
नुब्रा व श्योक नदी सिन्धु की सहायक नदियाँ हैं, जो तिब्बत के मानसरोवर के निकट से निकलती है।
Question 9:
Which is the state which produces the most coffee in India?
भारत में कॉफी का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला राज्य कौन सा है?
केरल Kerala
एकीकृत आंध्र प्रदेश Integrated Andhra Pradesh
कर्नाटक Karnataka
तमिलनाडु Tamil Nadu
भारत में सर्वाधिक काँफी दक्षिण भारत में उगायी जाती है, जिसमें से कर्नाटक- 71%, केरल- 21% और तमिलनाडु - 5% का योगदान करता है
Question 10:
According to the 2011 census, the maximum population of India was employed in which of the following sectors?
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की सर्वाधिक जनसंख्या निम्न में से किस क्षेत्र में नियोजित थी ?
तृतीयक Tertiary
प्राथमिक Primary
चतुर्थ Quaternary
द्वितीयक Secondary
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की सर्वाधिक जनसंख्या प्राथमिक क्षेत्र (54.6%) में नियोजित थी। प्राथमिक क्षेत्र अर्थव्यवस्था का वह क्षेत्र है, जो प्राकृतिक संसाधनों का सीधा उपयोग करता है। इसके अन्तर्गत कृषि, खनन से सम्बन्धित क्षेत्र शामिल है।
द्वितीयक क्षेत्र को हम माध्यमिक क्षेत्र कहते हैं, जिसमें विनिर्माण उद्योग शामिल है। तृतीयक क्षेत्र को सेवा क्षेत्र कहते हैं, यह प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्र को सहायता प्रदान करता है ।