Bihar Police Constable (30 June 2024)
Question 1:
Which of the following books was written by Raja Ram Mohan Roy?
निम्नलिखित में से राजा राम मोहन राय द्वारा कौन सी पुस्तक लिखी गई थी?
Question 2:
If '+' means multiplication, '-' means addition, '×' means division and '÷' means subtraction, then which of the following equations is correct?
यदि ' + ' का अर्थ गुणा, '-' का अर्थ जोड़, '×' का अर्थ भाग और '÷' का अर्थ घटाव है, तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है?
Question 3:
Three jugs of equal capacity contain a mixture of milk and water in the ratio 3 : 1, 7 : 1 and 11 : 5 respectively. All the three jugs are poured into an empty container. What will be the ratio of milk and water in that container?
समान धारिता वाले तीन जगों में दूध और पानी के मिश्रण के अनुपात क्रमशः 3 : 1, 7 : 1 और 11 : 5 हैं। तीनों जगों को एक खाली कंटेनर में पलट लिया जाता है। उस कंटेनर में पानी और दूध का अनुपात कितना होगा?
Question 4:
Which of the following statements is/are correct regarding enzymes found in human body?
मानव शरीर में पाए जाने वाले एंजाइमों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है ?
Statement A: Maltase is present in saliva and breaks down sugar maltose into glucose.
कथन A: माल्टेज, लार में उपस्थित होता है और शर्करा माल्टोज को ग्लूकोज में विघटित करता है।
Statement B: Amylase is present in saliva and helps in converting starch into sugar.
कथन B: एमाइलेज, लार में उपस्थित होता है और स्टार्च को शर्करा में परिवर्तित करने में सहायक होता है।
Question 5:
Who was the first Indian woman president of the Indian National Congress?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?
Question 6:
If the demand for foreign currency increases in India, then the value of Indian currency rupee-
यदि भारत में विदेशी मुद्रा की माँग बढ़ जाती है तो भारतीय मुद्रा रुपये का-
Question 7:
Where has Harris Park been renamed as 'Little India' on May 24, 2023-
24 मई, 2023 को कहाँ हैरिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया किया गया है-
Question 8:
The sum of the salaries of both A and B is ₹ 4300. A spends 95% of his salary and B spends 80% of his salary. If their savings amounts are equal, then what is A's salary?
A और B दोनों के वेतन का योग ₹ 4300 है। A अपने वेतन का 95% खर्च करता है और B अपने वेतन का 80% खर्च करता है। यदि उनकी बचत राशियाँ समान हैं, तो A का वेतन कितना है?
Question 9:
Who propounded the theory of surplus value?
अतिरिक्त मूल्य का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
Question 10:
Fort William in India is situated on the banks of the river _________.
भारत में फोर्ट विलियम _________ नदी के किनारे स्थित है।