Which of the options given below is the correct full form of NABARD?
नीचे दिए गए विकल्पों में से NABARD का सही पूर्ण रूप क्या है ?
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एडं रूरल डेवेलपमेंट National Bank for Agriculture and Rural Development
नेशनल बैंक फॉर एशियन रिसर्च डेवेलपमेंट National Bank for Asian Research Development
नेशनल बैंक फॉर एग्री रिलेटेड डेवेलपमेंट National Bank for Agri Related Development
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एडं रिसोर्स डेवेलपमेंट National Bank for Agriculture and Resource Development
NABARD का पूर्ण रूप National Bank for Agriculture and Rural Development (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) है। नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को ग्रामीण समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्र के विकास बैंक के रूप में हुई थी। इसका उद्देश्य समृद्धि हासिल करने के लिए सहभागी वित्तीय और गैर-वित्तीय हस्तक्षेपों, नवाचारों, प्रौद्योगिकी और संस्थागत विकास के माध्यम से सतत, न्याय संगत कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है।
Question 2:
Which of the following is printed on the Indian note of Rs 200?
निम्नलिखित में से किसका चित्र 200 रु. के भारतीय नोट पर मुद्रित किया गया है?
लाल किला Red Fort
एलोरा की गुफाएं Ellora Caves
मंगलयान Mangalyaan
सांची का स्तूप Sanchi Stupa
200 रू. के नोट पर सांची का स्तूप चित्र अंकित जबकि 500 रू. के नोट पर लाल किला अंकित है, और 20 रू. के नोट पर एलोरा की गुफाएं अंकित है एवं दो हजार (2000) के नोट पर मंगलयान का चित्र अंकित है।
Question 3:
What is the income available with a person after deduction of taxes called?
करों (Taxes) की कटौती के बाद व्यक्ति के पास उपलब्ध आय को क्या कहते हैं?
प्रयोग के लिए उपलब्ध आय Income available for use
नकद आय Cash income
सामान्य आय General income
वेतन Salary
कर की कटौती के बाद व्यक्ति के पास उपलब्ध आय को प्रयोग के लिए उपलब्ध आय कहते हैं ।
Question 4:
Dhalo is a popular religious folk dance of _______.
धालो (Dhalo) _______ का एक लोकप्रिय धार्मिक लोकनृत्य है।
मणिपुर Manipur
गोवा Goa
छत्तीसगढ़ Chhattisgarh
अरुणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh
राज्य - लोक नृत्य
अरुणाचल प्रदेश - छालो
गोवा - धालो
मणिपुर - नूपा नृत्य
छत्तीसगढ़ - गौर मारिया
Question 5:
Which of the following books was written by Raja Ram Mohan Roy?
निम्नलिखित में से राजा राम मोहन राय द्वारा कौन सी पुस्तक लिखी गई थी?
गिफ्ट टु मोनोथिस्ट Gift to Monotheist
ग्लिम्प्सेस ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री Glimpses of World History
आल मैन आर ब्रदर्स All Men are Brothers
व आर्कटिक होम इन द वेदाज Arctic Home in the Vedas
राजा राम मोहन राय के द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम गिफ्ट टू मोनोथिस्ट थी। राजा राम मोहन राय को भारतीय पुनर्जागरण का अग्रदूत और आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है। राजाराम मोहन राय ने संवाद कौमुदी, मिरात-उल-अखबार, बंगदूत जैसे स्तरीय पत्रों का संपादन किया।
Question 6:
When is National Good Governance Day celebrated in India?
भारत में राष्ट्रीय सुशासन दिवस कब मनाया जाता है?
25 दिसम्बर 25 December
31 दिसम्बर 31 December
24 दिसम्बर 24 December
26 दिसम्बर 26 December
भारत में राष्ट्रीय सुशासन दिवस 25 दिसम्बर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन पर मनाया जाता है ।
Question 7:
Where is the head quarter of International Court of Justice located?
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का हेड क्वार्टर कहाँ स्थित है?
दि हेग The Hague
न्यूयॉर्क New York
वॉशिंगटन डी.सी. Washington D.C.
पेरिस Paris
अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय संयुक्त राष्ट्र का प्रधान न्यायिक अंग है जिसका गठन संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा वर्ष 1945 में किया गया था । अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय नीदरलैण्ड के 'द हेग' में स्थित है। संयुक्त राष्ट्र के छः प्रमुख अंगों में यह एकमात्र संस्थान है जो न्यूयार्क में स्थित नहीं है। इसके सदस्य देशों की संख्या 193 है इसके वर्तमान अध्यक्ष अमेरिका के जोआन डोनाग (Joan Donoghue) हैं ।
Question 8:
Who has become the first state to implement the 'right to walk' on May 11, 2023-
11 मई, 2023 को 'चलने के अधिकार' को लागू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है-
राजस्थान Rajasthan
पंजाब Punjab
मध्यप्रदेश Madhya Pradesh
उडीसा Odisha
पंजाब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) सहित सभी सड़क-स्वामित्व एजेंसियों के लिए सड़कों के सभी विस्तार और नए निर्माण में फुटपाथ और साइकिल ट्रैक प्रदान करना अनिवार्य करके "चलने का अधिकार" लागू करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है।
Question 9:
Where has Harris Park been renamed as 'Little India' on May 24, 2023-
24 मई, 2023 को कहाँ हैरिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया किया गया है-
फ्रांस France
ऑस्ट्रेलिया Australia
इंग्लैड England
जापान Japan
24 मई, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के हैरिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया किया गया है
Question 10:
'Srinath Veer Mhaskoba Utsav' is the main festival of which state?
'श्रीनाथ वीर म्हस्कोबा उत्सव किस राज्य का प्रमुख उत्सव है ?
महाराष्ट्र Maharashtra
बिहार Bihar
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
केरल Kerala
'श्रीनाथ वीर म्हस्कोबा उत्सव महाराष्ट्र राज्य का प्रमुख उत्सव है