After the recommendations of the State Reorganization Commission, 1956, the number of elected members of the Bihar Legislative Assembly was-
राज्य पुनर्गठन आयोग, 1956 की सिफारिशों के बाद बिहार विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों की संख्या थी-
319
320
321
318
राज्य पुनर्गठन आयोग 1956 की सिफारिशों के बाद बिहार विधान सभा के निर्धारित सदस्यों की संख्या 318 थी। वर्ष 1977 में सदस्यों की संख्या 325 कर दी गई। झारखण्ड के अलग होने के पश्चात् सदस्यों की संख्या 243 रह गई ।
बिहार से लोकसभा में 40 प्रतिनिधि एवं राजसभा से 16 प्रतिनिधि निर्वाचित होते हैं।
Question 2:
The great scholar of Ayurveda, Charak, belonged to which ruler's period?
आयुर्वेद के महान विद्वान चरक किस शासक के काल से संबंधित था?
चन्द्रगुप्त प्रथम Chandragupta I
अशोक Ashoka
पुष्यमित्र शुंग Pushyamitra Shunga
कनिष्क Kanishka
आयुर्वेद के महान विद्वान चरक, कनिष्क के काल से संबंधित थे। चरक ने चरक संहिता की रचना की । कनिष्क कुषाण वंश का प्रतापी शासक था । इसके दरबार में अश्वघोष, नागार्जुन, वसुमित्र भी रहते थे।
Question 3:
Whom did Qutubuddin Aibak appoint as the governor (administrator) of Bengal?
कुतुबुद्दीन ऐबक ने किसे बंगाल का गवर्नर (प्रशासक) नियुक्त किया?
नासिरुद्दीन Nasiruddin
आरामशाह Aramshah
कैकुबाद Kaiqubad
अलीमर्दान Ali Mardan
अलीमर्दान को कुतुबुद्दीन ऐबक ने बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया।
बख्तियार खिलजी बिहार - बंगाल में मुस्लिम राज्य का संस्थापक था जिसकी मृत्यु के बाद अली मर्दान को बंगाल का गर्वनर बनाया गया ।
Question 4:
If the demand for foreign currency increases in India, then the value of Indian currency rupee-
यदि भारत में विदेशी मुद्रा की माँग बढ़ जाती है तो भारतीय मुद्रा रुपये का-
अपरिवर्तित रहता remains unchanged
मजबूत होगा strengthens
मूल्य ह्रास हो जाता है depreciates
मूल्य बढ़ जाता है increases in value
यदि भारत में विदेशी मुद्रा की माँग बढ़ती है तो भारतीय मुद्रा का मूल्य ह्रास हो जाता है। किसी भी देश के आरक्षित मुद्रा भंडार में कमी तब होती है जब उस देश में विदेशी मुद्रा की माँग बढ़ जाती है।
Question 5:
In which year was the National Population Policy (NPP) implemented?
किस वर्ष में राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (NPP) लागू की गई ?
फरवरी, 2000 February, 2000
फरवरी, 2002 February, 2002
फरवरी, 2004 February, 2004
अप्रैल, 2005 April, 2005
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति (NPP) सन 2000 में लागू की गयी । संसार में भारत एक ऐसा देश है जिसने परिवार नियोजन को राष्ट्रीय नीति के रूप में अपनाया है।
जनसंख्या नीति में जनसंख्या स्थिरीकरण का लक्ष्य 2045 रखा गया था।
Question 6:
Fort William in India is situated on the banks of the river _________.
भारत में फोर्ट विलियम _________ नदी के किनारे स्थित है।
गोदावरी Godavari
हुगली Hooghly
चिनाब Chenab
यमुना Yamuna
भारत में फोर्ट विलियम कोलकाता में हुगली नदी के किनारे पर बना एक किला है, इस किले का निर्माण 1781 में हुआ था। इसके प्रथम प्रेसिडेंट चार्ल्स आयर थे। लार्ड वेलेजली के समय में इस किले में भारतीय नागरिक सेवा में भर्ती हुए युवकों को प्रशिक्षित (ट्रेनिंग ) किया जाता था।
Question 7:
When was the 'Third Mysore War' fought?
'तृतीय मैसूर युद्ध' कब से कब लड़ा गया ?
1796-98
1792-94
1794-96
1790-92
तृतीय आग्ल मैसूर युद्ध 1790 से 1792 के मध्य अंग्रेजो एवं मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के बीच हुआ। इस युद्ध में अंग्रेजों का नेतृत्व लार्ड कार्नवालिस कर रहा था । अंग्रेज टीपू सुल्तान को दक्षिण भारत में अपना सबसे बड़ा शत्रु समझते थे जो उनके साम्राज्य विस्तार में सबसे बड़ी बाधा थी । टीपू सुल्तान अन्य भारतीय राजाओं की तरह अंग्रेजो की कठपुतली नहीं बनना चाहता था बल्कि वह अंग्रेजो को भारत से खदेड़ने के लिए तैयार था । तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान की हार हुई और उसे अंग्रेजो के साथ 1792 में श्रीरंगपट्टनम की संधि करनी पड़ी।
Question 8:
Who was the first Indian woman president of the Indian National Congress?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थीं?
सरोजिनी नायडू Sarojini Naidu
इंदिरा गांधी Indira Gandhi
एनी बेसेंट Annie Besant
विजय लक्ष्मी पंडित Vijay Lakshmi Pandit
सरोजिनी नायडू भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष थी। उन्होंने सन् 1925 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कानपुर अधिवेशन में अध्यक्षता की थी। इस अधिवेशन में हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में इस्तेमाल किया गया तथा कांग्रेस के एक प्रमुख नेता हसरत मोहानी ने पहली बार 'पूर्ण स्वराज' का प्रस्ताव रखा।
ध्यातव्य है कि, सन् 1917 के कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता एनी बेसेन्ट ने की थी। वह कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी ।
Question 9:
On which date was the Civil Disobedience Movement started?
किस तारीख को सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारंभ किया गया?
13 मार्च, 1931 13 March, 1931
12 मार्च, 1930 12 March, 1930
10 मई, 1930 10 May, 1930
21 मई, 1931 21 May, 1931
12th मार्च, 1930 ई. को गाँधीजी ने अपने 78 समर्थकों के साथ साबरमती स्थित अपने आश्रम से लगभग 241 मील दूरी दाण्डी के लिए प्रस्थान किया। लगभग 24 दिनों बाद 6 अप्रैल 1930 ई. को दाण्डी पहुँचकर गाँधी जी ने नमक कानून तोड़ा और सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत की।
Question 10:
When was the first meeting of the Constituent Assembly of India held?
भारत की संविधान सभा की पहली बैठक कब आयोजित की गई थी?
9 दिसम्बर, 1946 9 December, 1946
8 मार्च, 1945 8 March, 1945
26 जनवरी, 1948 26 January, 1948
7 दिसम्बर, 1947 7 December, 1947
संविधान सभा की स्थापना वर्ष 1946 ई0 में कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत की गयी। संविधान सभा में कुल 389 सदस्य इसमें 292 प्रांतो के प्रतिनिधि, 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि तथा 4 केन्द्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि थे । संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसम्बर 1946 को हुई, जिसमें सच्चिदानन्द सिन्हा को अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया तत्पश्चात् 11 दिसम्बर 1946 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को स्थायी अध्यक्ष तथा एच.सी. मुखर्जी को उप सभापति नियुक्त किया गया। संविधान सभा की पहली कार्यवाही पं. जवाहर लाल नेहरू द्वारा पेश किये गये उद्देश्य प्रस्ताव के साथ शुरू हुई ।