On which date was the Civil Disobedience Movement started?
किस तारीख को सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारंभ किया गया?
10 मई, 1930 10 May, 1930
21 मई, 1931 21 May, 1931
13 मार्च, 1931 13 March, 1931
12 मार्च, 1930 12 March, 1930
12th मार्च, 1930 ई. को गाँधीजी ने अपने 78 समर्थकों के साथ साबरमती स्थित अपने आश्रम से लगभग 241 मील दूरी दाण्डी के लिए प्रस्थान किया। लगभग 24 दिनों बाद 6 अप्रैल 1930 ई. को दाण्डी पहुँचकर गाँधी जी ने नमक कानून तोड़ा और सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत की।
Question 2:
Hydroelectric power stations generate electricity by using the force of water which falls in turbines and rotates the shaft. By rotating the shaft of the turbine, the potential energy of water is converted into ________ energy.
हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन पानी के बल का उपयोग करके विद्युत उत्पन्न करते हैं जो टर्बाइनों में गिरती है और शाफ्ट को घुमाती है। टर्बाइन के शाफ्ट को घुमाकर, पानी की स्थितिज, ऊर्जा को ________ ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है।
गतिज Kinetic
तापीय Thermal
गुरुत्वीय Gravitational
रासायनिक Chemical
गतिज । जलविद्युत संयंत्रों में, एक टर्बाइन जल की स्थितिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में परिवर्तित करता है, तथा गिरने वाले जल की गतिज ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है और फिर एक जनरेटर यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है। भारत में सबसे बड़ा हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन: कोयना हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (महाराष्ट्र); पहला : सिड्रापोंग हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन (पश्चिम बंगाल) ।
Question 3:
Fort William in India is situated on the banks of the river _________.
भारत में फोर्ट विलियम _________ नदी के किनारे स्थित है।
यमुना Yamuna
हुगली Hooghly
चिनाब Chenab
गोदावरी Godavari
भारत में फोर्ट विलियम कोलकाता में हुगली नदी के किनारे पर बना एक किला है, इस किले का निर्माण 1781 में हुआ था। इसके प्रथम प्रेसिडेंट चार्ल्स आयर थे। लार्ड वेलेजली के समय में इस किले में भारतीय नागरिक सेवा में भर्ती हुए युवकों को प्रशिक्षित (ट्रेनिंग ) किया जाता था।
Question 4:
Stars are mainly made of what?
तारे मुख्यतः किससे बने होते है ?
ऑक्सीजन और हाइड्रोजन Oxygen and hydrogen
ऑक्सीजन और हीलियम Oxygen and helium
हाइड्रोजन और कार्बन Hydrogen and carbon
हाइड्रोजन और हीलियम Hydrogen and helium
तारे मुख्यत: हाइड्रोजन और हीलियम से बने होते हैं। तारों के मूल तत्वों में हाइड्रोजन की मात्रा 70-90% तथा हीलियम 30-10% तक रहती है।
Question 5:
The difference of two numbers is 5. If their product is 336, find the sum of the two numbers.
दो संख्याओं का अंतर 5 है। यदि उनका गुणनफल 336 है, तो दोनों संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए।
37
28
21
51
Question 6:
Which of the following books was written by Raja Ram Mohan Roy?
निम्नलिखित में से राजा राम मोहन राय द्वारा कौन सी पुस्तक लिखी गई थी?
व आर्कटिक होम इन द वेदाज Arctic Home in the Vedas
ग्लिम्प्सेस ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री Glimpses of World History
आल मैन आर ब्रदर्स All Men are Brothers
गिफ्ट टु मोनोथिस्ट Gift to Monotheist
राजा राम मोहन राय के द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम गिफ्ट टू मोनोथिस्ट थी। राजा राम मोहन राय को भारतीय पुनर्जागरण का अग्रदूत और आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है। राजाराम मोहन राय ने संवाद कौमुदी, मिरात-उल-अखबार, बंगदूत जैसे स्तरीय पत्रों का संपादन किया।
Question 7:
Find the amount (in ₹) received after a period of 2 years and 8 months on a sum of ₹ 4,500 at the rate of 12% compound interest per annum.
₹ 4,500 की धनराशि पर 12% वार्षिक चकवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष और 8 माह की अवधि के पश्चात प्राप्त मिश्रधन (₹ में) ज्ञात कीजिए।
₹6096.38
₹6069.38
₹6097.28
₹6095.95
Question 8:
"मैं अपने-आप वस्त्र साफ़ कर लेता हूँ।" इस वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है ?
निश्चयवाचक
पुरुषवाचक
अनिश्चयवाचक
निजवाचक
“मैं अपने-आप वस्त्र साफ़ कर लेता हूँ ।" इस वाक्य में 'निजवाचक सर्वनाम' है । निजवाचक सर्वनाम का आशय 'निजता' अर्थात 'स्वयं' से है।
Question 9:
In 2011, which of the following northeastern states of India had comparatively lowest female literacy rate?
2011 में भारत के निम्नलिखित पूवोत्तर राज्यों में से किसमें महिला साक्षरता दर तुलनात्मक रूप से न्यूनतम है?
मेघालय Meghalaya
असम Assam
सिक्किम Sikkim
मणिपुर Manipur
वर्ष 2011 के अनुसार भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में से असम राज्य में महिला साक्षरता दर तुलनात्मक रूप से न्यूनतम है। असम की महिला साक्षरता दर 67.27% है। ( 2011 की जनगणना के अनुसार)
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में साक्षरता दर 74.04% है।
Question 10:
Where has Harris Park been renamed as 'Little India' on May 24, 2023-
24 मई, 2023 को कहाँ हैरिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया किया गया है-
जापान Japan
फ्रांस France
इंग्लैड England
ऑस्ट्रेलिया Australia
24 मई, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के हैरिस पार्क का नाम बदलकर 'लिटिल इंडिया किया गया है