Which part of the Indian Constitution presents the distribution of financial relations between the Centre and the States?
भारतीय संविधान का कौन-सा भाग केंद्र और राज्यों के मध्य वित्तीय संबंधों का वितरण प्रस्तुत करता है?
भाग 15 Part 15
भाग 14 Part 14
भाग 13 Part 13
भाग 12 Part 12
केंद्र और राज्य के मध्य वित्तीय संबंधों का वितरण संविधान के भाग-12 में प्रस्तुत किया गया है। प्रश्न के अंतर्गत अन्य भाग इस प्रकार हैं-
भाग-13 - भारत के राज्यक्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम
भाग-14 - संघ और राज्यों के अधीन सेवाएँ
भाग-14 क - अधिकरण
भाग-15 - निर्वाचन
Question 2:
When was the Sansad Adarsh Gram Yojana launched, which requires the Members of Parliament of India to identify and develop a village from their constituencies?
सांसद आदर्श ग्राम योजना कब शुरू की गयी थी, जिसमें भारत के संसद सदस्यों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों से एक गाँव की पहचान करने और विकसित करने की आवश्यकता है?
2016
2014
2010
2015
सांसद आदर्श ग्राम योजना 2014 में शुरू की गयी थी। इस योजना के तहत संसद सदस्य 2019 तक 3 गाँवों और 2024 तक कुल 8 गाँवों के सामाजिक आर्थिक और भौतिक बुनियादी ढाँचे के विकास के लिए जिम्मेदार होंगे।
Question 3:
The central component of Rashtriya Gram Swaraj Abhiyan is?
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का केन्द्रीय घटक है?
पंचायतों को प्रोत्साहन देना Encouraging Panchayats
(a) और (b) दोनों Both (a) and (b)
इनमें से कोई नहीं None of these
ई - पंचायत पर मिशन मोड परियोजना को लागू करना Implementing Mission Mode Project on e-Panchayat
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के केन्द्रीय घटकों में, पंचायतों को प्रोत्साहन देना तथा केंद्रीय स्तर पर अन्य गतिविधियों सहित ई-पंचायत पर मिशन मोड परियोजना को लागू करना, दोनों सम्मिलित है।
Question 4:
Under which section is the meeting of Gram Panchayat held?
ग्राम पंचायत की बैठक किस धारा के अंतर्गत आयोजित की जाती है?
धारा- 07 Section- 07
धारा- 06 Section- 06
धारा-15 Section-15
धारा-20 Section-20
ग्राम पंचायत की बैठक का वर्णन धारा-20 में किया गया है। ग्राम पंचायत की बैठक दो माह में कम-से-कम एक बार ग्राम पंचायत कार्यालय में आयोजित होना आवश्यक होता है।
Question 5:
How many villages were selected in the experimental phase of Pradhan Mantri Adarsh Gram Yojana?
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के प्रायोगिक चरण में कितने गांवों को चुना गया था?
500
700
750
1000
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के प्रायोगिक चरण में 1000 गांवों को चुना गया था ।
Question 6:
Under the Sansad Adarsh Gram Yojana, monthly review meetings are held for each Gram Panchayat at the district level under the chairmanship of whom?
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए मासिक समीक्षा बैंठकें किसी अध्यक्षता में आयोजित की जाती हैं?
विधायक MLA
सांसद MP
जिला कलेक्टर District Collector
इनमें से कोई नहीं None of the above
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिला स्तर पर सांसद की अध्यक्षता में प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए मासिक समीक्षा बैठकें आयोजित की जाती हैं।
Question 7:
In which year was the Kutir Jyoti program started?
कुटीर ज्योति कार्यक्रम किस वर्ष प्रारम्भ की गयी थी?
1987-88
1985-86
1990-91
1988-89
कुटीर ज्योति कार्यक्रम 1988-89 में शुरू की गयी थी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के विद्युतीकरण को बढ़ावा देना था।
Question 8:
For which period was the National Gram Swaraj Abhiyan Scheme approved for the first time?
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना को पहली बार किस अवधि के लिए मंजूरी दी गयी थी ?
वर्ष 2018-19 से 2022-23 के लिए For the year 2018-19 to 2022-23
वर्ष 2019-20 से 2021-22 के लिए For the year 2019-20 to 2021-22
वर्ष 2018-19 से 2021-22 के लिए For the year 2018-19 to 2021-22
वर्ष 2019-20 से 2023-24 के लिए For the year 2019-20 to 2023-24
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना को पहली बार केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा वर्ष 2018-19 से वर्ष 2021-22 तक की अवधि के लिए मंजूरी दी गई थी।
Question 9:
Schemes are being run to make the Gram Panchayats efficient-
ग्राम पंचायतों को कुशल बनाने के लिए योजनाएं चलायी जा रही है-
स्मार्ट पंचायत Smart Panchayat
(a) और (b) (a) and (b)
इनमें से कोई नहीं None of these
स्मार्ट ग्राम Smart Village
पंचायतों को कुशल और आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्मार्ट ग्राम और स्मार्ट पंचायत नामक योजनाएं चलाई जा रही हैं। ग्राम पंचायतों को अपनी योजना बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। पंचायतें स्थानीय तकनीकी अधिकारियों से भी तकनीकी संबंधी सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
Question 10:
The Pradhan Mantri Adarsh Gram Yojana was announced on-
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की गयी-
10 जुलाई, 2009 10 July, 2009
6 अगस्त, 2009 6 August, 2009
6 जुलाई, 2009 6 July, 2009
10 अगस्त, 2009 10 August, 2009
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की घोषणा 6 जुलाई, 2009 को की गयी थी। इस योजना का उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले चुनिंदा गाँवों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना है।