Uttar Pradesh was earlier known as United Province. In which year was it named Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश को पहले संयुक्त प्रांत के रूप में जाना जाता था। इसे किस वर्ष उत्तर प्रदेश का नाम दिया गया था?
1948
1951
1947
1950
1 अप्रैल, 1937 की ब्रिटिश शासन के दौरान उत्तर प्रदेश का संयुक्त प्रांत आगरा व अवध के रूप में स्थापित किया गया था। ब्रिटिश शासन काल में इसे संयुक्त प्रांत कहा जाता था, जिसे 24 जनवरी, 1950 को बदलकर उत्तर प्रदेश किया गया। 9 नवम्बर 2000 को इससे एक नया राज्य उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश के 13 जिलों को काटकर बनाया गया। उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है।
Question 2:
The North-South and East-West corridors of the National Highway Development Project meet –
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे मिलते हैं -
झाँसी में / Jhansi
वाराणसी में / Varanasi
लखनऊ में / Lucknow
कानपुर में / Kanpur
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के तहत बनने वाला उत्तर-दक्षिण गलियारा श्रीनगर को कन्याकुमारी से तथा पूर्व-पश्चिम गलियारा सिलचर को पोरबंदर से जोड़ता है। दोनों गलियारों का मिलन स्थल उत्तर प्रदेश का झाँसी जिला है।
Question 3:
In which district of Uttar Pradesh was the first solar power plant started?
उत्तर प्रदेश में किस जिले में सर्वप्रथम सोलर ऊर्जा संयंत्र प्रारम्भ किया गया?
मथुरा / Mathura
सहारनपुर / Saharanpur
अलीगढ़ / Aligarh
आगरा / Agra
प्रश्नकाल के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज नामक स्थान पर 660 MW का सोलर ऊर्जा संयंत्र प्रारम्भ किया गया था। इस संयंत्र के निर्माण का कार्य जापानी कंपनी तोशीबा (Toshiba) ने किया था।
Question 4:
List-1 to List II Match the following and select the correct answer using the codes given below the lists:
सूची-1 को सूची ॥ से सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये-
b
d
a
c
सही सुमेल है -
सूची-1 सूची-II
चौरासी गुम्बद जालौन
जामा मस्जिद मुरादाबाद
बौद्ध स्तूप कुशीनगर
कामदगिरि पर्वत चित्रकूट
Question 5:
Yamuna Expressway has been built to connect which of the following two cities in the state of Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश राज्य में यमुना एक्सप्रेस-वे निम्नलिखित किन दो शहरों को जोड़ने के लिए बनाया गया है?
आगरा और नोएडा / Agra and Noida
आगरा और लखनऊ / Agra and Lucknow
आगरा और इलाहाबाद / Agra and Allahabad
आगरा और बरेली / Agra and Bareilly
यमुना एक्सप्रेस-वे ग्रेटर नोएडा से आगरा (165.53 km) तक 6 लेन की सड़क का निर्माण अप्रैल 2001 में गठित यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 'बिल्ड, आपरेटएण्ड ट्रांसफर' (BOT मॉडल) परियोजना के अन्तर्गत जे.पी. इन्फ्राटेक लि. द्वारा कराया गया है।
Question 6:
Which is the only area in Uttar Pradesh where copper is found?
उत्तर प्रदेश में वह कौन-सा एकमात्र क्षेत्र है जहाँ ताँबा पाया जाता है?
ललितपुर / Lalitpur
बाँध / Dam
मिर्जापुर / Mirjapur
बुलंदशहर / Bulandshahr
ताँबा उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के सोनराई (तराई) क्षेत्र में पाया जाता है। ताँबा मुख्यतः आग्नेय एवं अवसादी चट्टानों में मिलता है, जिसमें 3 से 6 प्रतिशत तक ताँबा पाया जाता है। ललितपर जिले में ही यरेनियम के सीमित भण्डारों की खोज की गई है।
Question 7:
Refineries have been established in Mathura, Digboi and Panipat by?
मथुरा, डिग्बोई और पानीपत में परिष्करणशालाएँ किसके द्वारा स्थापित की गई हैं?
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा / Bharat Petroleum Corporation Limited
इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा / Indian Oil Corporation Limited
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा / Hindustan Petroleum Corporation Limited
मद्रास रिफाइनरीज लिमिटेड के क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट द्वारा / Crude Distillation Unit of Madras Refineries Limited
मथुरा, डिग्बोई और पानीपत में खनिज तेल परिष्करणशालाएँ इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा स्थापित की गई है।
Question 8:
Which of the following cities is also known as Carpet City?
निम्नलिखित में से किस शहर को कालीन का शहर (कारपेट सिटी) भी कहा जाता है?
भदोही / Bhadohi
वाराणसी / Varanasi
चेन्नई / Chennai
मेरठ / Meerut
उत्तर प्रदेश के भदोही (संत रविदास नगर) जिले को कालीन का शहर (कारपेट सिटी) के नाम से जाना जाता है। भदोही जिला विशिष्ट और उत्कृष्ट डिजाइन वाले कालीनों के उत्पादन और निर्यात के लिए विश्व प्रसिद्ध है।
Question 9:
Which one of the following is not an upcoming major investment project of Uttar Pradesh Industrial Development Corporation?
निम्नलिखित में से कौन एक उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम की आगामी प्रमुख निवेश परियोजना नहीं है?
मेगा फूड पार्क, बरेली / Mega Food Park, Bareilly
टेक्सटाइल पार्क, वाराणसी / Textile Park, Varanasi
डिफेंस पार्क, शाहजहाँपुर / Defense Park, Shahjahanpur
थीम पार्क, आगरा / Theme Park, Agra
शाहजहांपुर में डिफेंस पार्क उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम की आगामी प्रमुख निवेश परियोजना नहीं है। अप्रैल 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डिफेंस कॉरिडोर का केन्द्र बिन्दु बुन्देलखंड को बनाए जाने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कुल 6 जिलों-झांसी, चित्रकूट, कानपुर, लखनऊ, आगरा और अलीगढ़ में डिफेंस पार्क के निर्माण की योजना बनायी गयी है।