UPSSSC VPO ( 16 June 2024)

Question 1:

Common Service Centres have been beneficial in-

कॉमन सर्विस सेंटर लाभदायक रहे हैं- 

  • रोजगार सृजन में Creating employment

  • महिला अधिकारिता को बढ़ावा देने में Promoting women empowerment

  • उपर्युक्त सभी में All of the above

  • समावेशी दृष्टिकोण के रूप में As an inclusive approach

Question 2:

The Panchayat Citizen Declaration has been prepared by the Ministry of Panchayati Raj with whose cooperation?

पंचायत नागरिक घोषणा पंचायती राज मंत्रालय द्वारा किसके सहयोग से तैयार किया गया है ? 

  • न तो (a) और न ही (b) Neither (a) nor (b)

  • पंचायतीराज संस्थान Institutions of Panchayati Raj

  • (a) और (b) दोनों सही Both (a) and (b) are correct

  • राष्ट्रीय ग्रामीण विकास National Rural Development

Question 3:

Who among the following are eligible to get benefit from the “Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act”?

निम्नलिखित में से कौन " महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण -रोजगार गारंटी अधिनियम" से लाभान्वित होने के पात्र हैं? 

  • किसी पिछड़े समुदायों के परिवारों के वयस्क सदस्य Adult members of families belonging to any backward communities

  • केवल अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवारों के सदस्य Members of Scheduled Caste and Scheduled Tribe families only

  • गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों के वयस्क सदस्य Adult members of Below Poverty Line (BPL) families

  • किसी भी परिवार के वयस्क सदस्य Adult members of any family

Question 4:

Which of the following provides facility to create and print letters and emails or labels and envelopes for a group of persons in Microsoft Word?

निम्नलिखित में से कौन माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में व्यक्तियों के समूह के लिए पत्र और ईमेल या लेबल और लिफाफे बनाने और प्रिंट करने की सुविधा प्रदान करता 

है? 

  • Drop Cap 

  • Mail Merge

  • Pivot Table 

  • Pagination 

Question 5:

Which computer generation replaced the IC ( integrated circuit) with VLSI (Very Large Scale Intergration) circuit?

किस कम्प्यूटर जनरेशन ने IC (इंटीग्रेटेड सर्किट) को VLSI ( वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन) सर्किट में बदल दिया? 

  •  Second 

  •  Third 

  • Fourth

  • First 

Question 6:

What will be the result of pressing Alt + F4 while working in some application like Microsoft Word?

Microsoft Word जैसे कुछ अनुप्रयोग (एप्लिकेशन) में कार्य करते समय Alt + F4 दबाने पर क्या परिणाम मिलेगा ? 

 

  • वर्तमान प्रलेख ( डॉक्युमेंट) सेव हो जाएगा The current document will be saved

  • कुछ नहीं होगा Nothing will happen

  • अनुप्रयोग (एप्लिकेशन) से बाहर हो जाएँगे You will exit the application

  • दूसरे चल रहे ( रनिंग) अनुप्रयोग (एप्लिकेशन) पर स्विच हो जाएँगे You will switch to another running application 

Question 7:

Which one fo the following determines how different programs exchange data over the internet? 

निम्नलिखित में से कौन निर्धारित करता है कि विभिन्न प्रोग्राम इंटरनेट पर डेटा का आदान-प्रदान कैसे करते हैं? 

  • Hyper text transfer protocol हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल 

  • E-mail / ईमेल 

  • URL/ यूआरएल

  • Bluetooth / ब्लूटूथ 

Question 8:

Which of the following protocols are used for Email?

ई - मेल के लिए निम्न में से किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है? 

  • TELNET and FTP/TELNET और FTP

  • TELNET and SMTP/TELNET और SMTP

  • POP and FTP / POP और FTP 

  • SMTP and POP/SMTP और POP 

Question 9:

Which among the following is a Sequential Access Memory ? निम्नलिखित में से कौन-सी क्रमिक एक्सेस मेमोरी है ? 

  • Magnetic Drum / चुम्बकीय ड्रम

  • Magnetic Tape /चुम्बकीय टेप 

  • Magnetic Disk / चुम्बकीय डिस्क

  • Optic Disk / ऑप्टिक डिस्क 

Question 10:

The software that allows you to read web pages and surf the internet is called a- 

सॉफ्टवेयर जो आपकी वेबपेज पढ़ने और इंटरनेट सर्फ करने की अनुमति देता है, उसे कहा जाता है ? 

  • Web Browser 

  • Web Crawler 

  • Search Engine 

  • Web spider 

Scroll to Top
Delhi police Exam Date : Viral Notice Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed!