UPSC NDA II General Ability Test (30 June 2024)

Question 1:

Directions :- The following questions contain two statements, Statement I and Statement II. Examine both the statements carefully and select the answers to these questions using the code given below.

निर्देश :- निम्नलिखित प्रश्नों में दो कथन, कथन I और कथन II हैं। दोनों कथनों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर इन प्रश्नों के उत्तर चुनिए । 

कूट Code 

Statement I: Modern gunpowder grains, also called black powder, are typically coated with graphite. 

Statement II Graphite prevents the formation of electrostatic charge.

कथन I आधुनिक बारूद के दाने, जो काला पाउडर भी कहलाता है, विशिष्ट रूप से ग्रेफाइट से लेपित होते हैं। 

कथन II ग्रेफाइट स्थिर वैद्युत आवेश के बनने को रोकता है। 

  • दोनों कथन अलग-अलग सत्य हैं, किन्तु कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण नहीं है Both the statements are individually true, but Statement II is not the correct explanation of Statement I

  • कथन I सत्य है, किन्तु कथन II असत्य है Statement I is true, but Statement II is false

  • कथन I असत्य है, किन्तु कथन II सत्य है Statement I is false, but Statement II is true

  • दोनों कंथन अलग-अलग सत्य हैं और कथन II, कथन I का सही स्पष्टीकरण है Both the statements are individually true and Statement II is the correct explanation of Statement I

Question 2:

What is a 'Teak' tree?

'साल' वृक्ष क्या है? 

  • उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वृक्ष Tropical evergreen tree

  • शुष्क पर्णपाती वृक्ष Dry deciduous tree

  • आर्द्र पर्णपाती वृक्ष Moist deciduous tree

  • उष्णकटिबन्धीय अर्द्धसदाबहार वृक्ष Tropical semi-evergreen tree

Question 3: Upsc Nda Ii General Ability Test (30 June 2024) 1

  • b

  • a

  • d

  • c

Question 4:

How many moles of H2(g) are required to saturate one mole of benzene?

बेन्जीन के एक मोल को संतृप्त करने के लिए H2 (g) के कितने मोल का 

आवश्यक है? 

Question 5:

In plants, the gaseous product of one process is needed for another biological process, which releases energy. Four combinations of process and product are given below. Choose the correct answer.

पौधों में, किसी एक प्रक्रिया का गैसीय उत्पाद, किसी अन्य जैव प्रक्रिया के लिए आवश्यक है, जिससे ऊर्जा निर्मुक्त होती है। नीचे इस प्रक्रिया और उत्पाद के चार संयोजन दिए गए हैं। सही उत्तर चुनिए । 

  • प्रकाश-संश्लेषण और ऑक्सीजन Photosynthesis and oxygen

  • श्वसन और नाइट्रिक ऑक्साइड Respiration and nitric oxide

  • अंकुरण और कार्बन डाइऑक्साइड Germination and carbon dioxide

  • वाष्पोत्सर्जन और जल वाष्प Transpiration and water vapour

Question 6:

Which of the following is the SI unit of electric flux? 

निम्नलिखित में से कौन-सा वैद्युत फ्लक्स का SI मात्रक है? 

  • Weber / वेबर 

  • V - m / वोल्ट - मीटर 

  • Nm / न्यूटर - मीटर 

  • Volt / meter / वोल्ट / मीटर 

Question 7:

Which of the following is not a major greenhouse gas?

निम्नलिखित में से कौन-सी प्रमुख ग्रीनहाउस गैस नहीं है?

  • कार्बन डाइऑक्साइड Carbon dioxide

  • मेथेन Methane

  • जलवाष्प Water vapour

  • ऑक्सीजन Oxygen

Question 8:

An important cause of dental caries by the bacterium Streptococcus mutans is their ability to adhere to the tooth surface by producing a sludge layer. What do they produce a sludge layer from?

बैक्टीरियम स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटैन्स द्वारा दन्त क्षय का एक महत्त्वपूर्ण कारण अवपंक परत उत्पन्न करने के द्वारा दाँत की सतह पर चिपक जाने की इनकी क्षमता है। किससे वे अवपंक परत उत्पन्न करते हैं? 

  • ऐल्कोहल Alcohol

  • टाइकॉइक अम्ल Teichoic acid

  • शर्करा Sugar

  • लार Saliva

Question 9:

Matter around us can exist in three different states, viz. solid, liquid and gas. What is the correct sequence of their compressibility?

हमारे चारों ओर पदार्थ का तीन भिन्न-भिन्न अवस्थाओं, जैसे ठोस, द्रव और गैस में अस्तित्व हो सकता है। उनकी सम्पीड्यता का सही अनुक्रम क्या है?

  • ठोस < गैस < द्रव Solid < Gas < Liquid

  • गैस < द्रव < ठोस Gas < Liquid < Solid

  • द्रव < गैस < ठोस Liquid < Gas < Solid

  • ठोस < द्रव < गैस Solid < Liquid < Gas

Question 10:

Which of the following statements is/are correct about living and non-living things?

निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन सजीव और निर्जीव प्राणियों के बारे में सही है/हैं?

1. सजीव प्राणी वृद्धि और मरम्मत (रिपेअर) प्रदर्शित कर सकता है, जबकि निर्जीव प्राणी नहीं कर सकता है। Living things can show growth and repair, while non-living things cannot.

2. सजीव प्राणी उपापचयी प्रक्रियाएँ प्रदर्शित करता है, जबकि निर्जीव प्राणी नहीं करता है। Living things show metabolic processes, while non-living things cannot.

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए । Select the correct answer using the code given below.

  • केवल 1 Only 1

  • न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2

  • केवल 2 Only 2

  • 1 और 2 दोनों Both 1 and 2

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit