In case of mammals, what is the protein digesting enzyme secreted by the gastric wall called?
स्तनधारियों के मामले में जठर भित्ति द्वारा स्रावित प्रोटीन पाचक एन्जाइम को क्या कहते हैं?
काइटिनेज Chitinase
एमिलेज Amylase
पेप्सिन Pepsin
ट्रिप्सिन Trypsin
स्तनधारियों के मामले में जठर भित्ति द्वारा स्रावित प्रोटीन पाचक एन्जाइम को पेप्सिन कहा जाता है। यह अम्लीय माध्यम में क्रियाशील एन्जाइम है। यह आमाशय भित्ति की मुख्य कोशिका द्वारा अक्रियाशील अवस्था में पेप्सिनोजन के रूप में स्रावित होता है।
Question 2:
Given below are two statements, one labelled as Assertion (A) and the other as Reason (R).
नीचे दो कथन दिए गए हैं एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
Assertion (A): Stone Age people of Vindhya region migrated to Ganga valley in the late past.
अभिकथन (A) : विन्ध्य क्षेत्र के पाषाण युगीन लोगों ने नूतन भूत काल के अंत में गंगा घाटी में प्रवजन किया।
Reason (R): Due to climatic changes, there was a phase of aridity during this period.
कारण (R) : जलवायु परिवर्तन के कारण इस काल में शुष्कता का चरण था।
Choose the correct answer from the code given below.
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
(A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है Both (A) and (R) are correct and (R) is the correct explanation of (A)
(A) सही नहीं है परन्तु (R) सही (A) is not correct but (R) is correct
(A) और (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं Both (A) and (R) are correct but (R) is not the correct explanation of (A)
(A) सही है परन्तु (R) सही नहीं है (A) is correct but (R) is not correct
व्याख्या- विंध्य क्षेत्र के पाषाण युगीन लोगों ने नूतन भूत - काल के अंत में गंगा घाटी में प्रवजन किया। क्योंकि जलवायु परिवर्तन के कारण इस काल में शुष्कता का चरण था । अतः कथन (A) और कारण (R) दोनों सत्य है और कारण (R) कथन (A) की सही व्याख्या करता है ।
Question 3:
The headquarters of the Directorate of Marketing and Inspection of the Government of India is located in
भारत सरकार के विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय का मुख्यालय स्थित है
अहमदाबाद में Ahmedabad
हैदराबाद में Hyderabad
गाजियाबाद में Ghaziabad
फरीदाबाद में Faridabad
भारत सरकार के विपणन एंव निरीक्षण निदेशालय का मुख्यालय फरीदाबाद (हरियाणा) में स्थित है । विपणन तथा निरीक्षण निदेशालय (DMI) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग के एक संबंद्ध कार्यालय, एकीकृत विकास के लिए कृषि विपणन नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने के लिए वर्ष 1935 में स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य किसानों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए देश में कृषि अन्य संबंद्ध उपज का विपणन है । यह केन्द्र और राज्य सरकारों के बीच घनिष्ठ संबंध बनाए रखता है ।
Question 4:
Select the most appropriate ANTONYM of the word given in bold Capital letters.
On the flight, I was in the company of an extremely CHIVALROUS man.
Noble
Virtuous
Courteous
Degraded
Degraded - regarded with contempt or disrespect.
Chivalrous - behaving in an honourable or polite way.
Noble - having high moral principles.
Virtuous - having or showing high moral standards.
Courteous - polite, respectful, or considerate in manner.
Question 5:
Directions :- Each of the following items features one part of a sentence, followed by four alternatives. Complete the sentence by choosing the correct alternative and mark you answer accordingly.
I had to wait for fifteen minutes..
of the bus
to the bus
for the bus
at the bus
For का use purpose show करने के लिए किया जाता है ।
Question 6:
Under the National Rural Health Mission (NRHM), the village level health worker is called-
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के अन्तर्गत ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कहते हैं-
आशा Asha
पूजा Puja
ऊषा Usha
ए. एम. डब्ल्यू A.M.W
व्याख्या - राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (NRHM) के अंतर्गत ग्राम स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता को आशा ( ASHA - Accredited Social Health Activist ) कहते हैं। इनका कार्य स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी सूचनाएं एवं सेवाएं प्रदान करना है।
Question 7:
Directions :- Each of the following sentences has an underlined word. Read the sentence carefully and find which word class the underlined word belongs to. Indicate your response on the Answer sheet accordingly.
I called your phone but nobody answered.
adverb
conjunction
interjection
preposition
Here 'But' is used to join two clause therefore it is a conjunction
A conjunction is a word that is used to connect words, phrases, and clauses. There are many conjunctions in the English language, but some common ones include and, or, but, because, for, if, and when.
Question 8:
a
b
c
d
Question 9:
If the speed of a body is doubled, then the ratio of the resultant energy of the body and its initial kinetic energy will be-
यदि किसी पिंड की गति दुनी कर दी जाए तो पिंड की परिणामी ऊर्जा एवं प्रारम्भिक गतिज ऊर्जा का अनुपात होगा-
2:1
4:1
7:3
3:1
Question 10:
'Gopatha Brahmana' is related to-
'गोपथब्राह्मण' सम्बन्धित है-
यजुर्वेद से Yajurveda
सामवेद से Samaveda
अथर्ववेद से Atharvaveda
ऋग्वेद से Rigveda
व्याख्या : गोपथ ब्राह्मण का सम्बन्ध अथर्ववेद से है। ऐतरेय तथा कौषीतकी ब्राह्मण का सम्बन्ध ऋग्वेद से, शतपथ और तैत्तिरीय ब्राह्मण का सम्बन्ध यजुर्वेद से तथा ताण्ड्य, षडविंश और जैमिनीय ब्राह्मण का सम्बन्ध सामवेद से है।