According to the 2011 census, which of the following states has had the highest decadal growth rate of population?
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य में जनसंख्या की सबसे अधिक दशकीय वृद्धि दर रही है?
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
पंजाब Punjab
महाराष्ट्र Maharashtra
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
राज्य दशकीय वृद्धि (जनसंख्या)
पंजाब 13.89%
मध्य प्रदेश 20.35%
महाराष्ट्र 15.99%
उत्तर प्रदेश 20.23%
Question 2:
Directions :- Each of the following sentences has an underlined word. Read the sentence carefully and find which word class the underlined word belongs to. Indicate your response on the Answer sheet accordingly.
I called your phone but nobody answered.
adverb
preposition
conjunction
interjection
Here 'But' is used to join two clause therefore it is a conjunction
A conjunction is a word that is used to connect words, phrases, and clauses. There are many conjunctions in the English language, but some common ones include and, or, but, because, for, if, and when.
Question 3:
How many moles of H2(g) are required to saturate one mole of benzene?
बेन्जीन के एक मोल को संतृप्त करने के लिए H2 (g) के कितने मोल का
आवश्यक है?
4
3
1
2
Question 4:
In case of mammals, what is the protein digesting enzyme secreted by the gastric wall called?
स्तनधारियों के मामले में जठर भित्ति द्वारा स्रावित प्रोटीन पाचक एन्जाइम को क्या कहते हैं?
पेप्सिन Pepsin
ट्रिप्सिन Trypsin
काइटिनेज Chitinase
एमिलेज Amylase
स्तनधारियों के मामले में जठर भित्ति द्वारा स्रावित प्रोटीन पाचक एन्जाइम को पेप्सिन कहा जाता है। यह अम्लीय माध्यम में क्रियाशील एन्जाइम है। यह आमाशय भित्ति की मुख्य कोशिका द्वारा अक्रियाशील अवस्था में पेप्सिनोजन के रूप में स्रावित होता है।
Question 5:
Directions :- Each of the following items features one part of a sentence, followed by four alternatives. Complete the sentence by choosing the correct alternative and mark you answer accordingly.
This work is
too heavy to do by one person single-handedly.
much heavy to do by one person single-handedly.
too heavy to be done by one person single-handedly.
much heavy to be done by one person single-handedly.
too heavy to be done
The correct pair is Too-to.
(Too-to) : इसका भाव negative होता है। जहाँ too + adj negative भाव का कारण बताता है । it means 'more than necessary or desirable'
Structure: Too+ adj/adv+ infinitive
Question 6:
When a ship floating in a river goes into the sea, it:
नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह-
एक ही स्तर पर रहता है remains at the same level
जलयान के निर्मत पदार्थ के अनुसार थोड़ा और डूब या उठ जाता है sinks or rises a little more depending on the material of which the ship is made
थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है rises a little
थोड़ा सा नीचे डूब जाता है sinks a little
नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह थोड़ा सा ऊपर उठ जाता है। क्योंकि नदी के पानी के घनत्व की अपेक्षा समुद्र के पानी का घनत्व अधिक होता है
समुद्री जल का खारापन नदी जल की अपेक्षा अधिक होता है, जिसके कारण समुद्र जल का घनत्व नदी जल से अधिक होता है।
समुद्री जल का घनत्व सतह पर 1027 kg/m3 है, जबकि साधारण जल का घनत्व 1000 kg/m3 है।
(i) गहराई में जाने से खारापन बढ़ने के कारण
(ii) समुद्र की गहराई में तापमान के घटने के कारण ठंढे जल का घनत्व अधिक होता है।
(iii) समुद्र की गहराई में दाब का मान अधिक होता है, जिसके कारण घनत्व अधिक होता है।
Question 7:
Directions :- Each of the following sentences has an underlined word. Read the sentence carefully and find which word class the underlined word belongs to. Indicate your response on the Answer sheet accordingly.
I really love going to school.
verb
preposition
noun
pronoun
Word School is used as a noun here
Nouns are a part of speech that comprise words that are used to name people, places, animals, objects and ideas. Almost every sentence will definitely have a noun, and they perform different roles in a sentence.
Question 8:
What happens due to iron deficiency?
आयरन की कमी से क्या होता है?
स्कर्वी Scurvy
मधुमेह Diabetes
ऐनीमिया Anaemia
बेरी बेरी Beriberi
आयरन की कमी से एनीमिया (Anaemia) रोग हो जाता है । इस रोग से ग्रस्त रोगी के खून में लाल रक्त कणिकाओं की कमी हो जाती है जिससे शरीर के विभिन्न अंगो तक ऑक्सीजन की पहुँच बाधित हो जाती है जिससे रोगी थकान एवं कमजोरी अनुभव करता है।
बेरी-बेरी रोग विटामिन B की कमी से, स्कर्वी रोग विटामिन C की कमी से तथा इंसुलिन हार्मोन की कमी के कारण मधुमेह (डायबिटीज) रोग हो जाता है।
Question 9:
With rise in temperature, the liquid height in a capillary will:
तापमान में वृद्धि के साथ, केशिका में तरल की ऊँचाई होगी-
Increase / बढ़ेगी
Remain constant / नियत रहेगी
Decrease / घटेगी
First decrease then increase / पहले घटेगी तब घटेगी
Question 10:
Which of the following statements is/are correct about living and non-living things?
निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन सजीव और निर्जीव प्राणियों के बारे में सही है/हैं?
1. सजीव प्राणी वृद्धि और मरम्मत (रिपेअर) प्रदर्शित कर सकता है, जबकि निर्जीव प्राणी नहीं कर सकता है। Living things can show growth and repair, while non-living things cannot.
2. सजीव प्राणी उपापचयी प्रक्रियाएँ प्रदर्शित करता है, जबकि निर्जीव प्राणी नहीं करता है। Living things show metabolic processes, while non-living things cannot.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए । Select the correct answer using the code given below.
केवल 2 Only 2
1 और 2 दोनों Both 1 and 2
केवल 1 Only 1
न तो 1 और न ही 2 Neither 1 nor 2
सजीवों एवं निर्जीवों के सन्दर्भ में दिए गए दोनों कथन 1 और 2 सही हैं।
सजीवों में वृद्धि, मरम्मत एवं उपापचयी क्रियाओं की उपस्थिति पाई जाती है. जबकि निर्जीवों में ये लक्षण अनुपस्थित होते हैं। सजीव प्राणियों में कोशिका के जीवद्रव्य की मात्रा एवं कोशिका की संख्या में बढ़ोतरी (बहुकोशिकीय प्राणियों में) द्वारा वृद्धि को दर्शाया जाता है। सजीव प्राणियों में चोट लगने पर समसूत्री कोशिका विभाजन द्वारा उत्पन्न नई कोशिकाएँ चोट वाले भाग पर मरम्मत का काम करती हैं। इनमें प्रत्येक कोशिका में श्वसन, पोषण, जैव-संश्लेषण, जनन आदि से सम्बन्धित रासायनिक अभिक्रियाएँ अर्थात् उपापचयी प्रक्रियाएँ भी पाई जाती हैं जो अनेक प्रकार के एन्जाइमों द्वारा उत्प्रेरित होती हैं।