UPSC NDA II General Ability Test (30 June 2024)

Question 1:

Given below are two statements, one labelled as Assertion (A) and the other as Reason (R).

नीचे दो कथन दिए गए हैं एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है। 

Assertion (A): Stone Age people of Vindhya region migrated to Ganga valley in the late past.

अभिकथन (A) : विन्ध्य क्षेत्र के पाषाण युगीन लोगों ने नूतन भूत काल के अंत में गंगा घाटी में प्रवजन किया। 

Reason (R): Due to climatic changes, there was a phase of aridity during this period.

कारण (R) : जलवायु परिवर्तन के कारण इस काल में शुष्कता का चरण था। 

Choose the correct answer from the code given below.

नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए ।

  • (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) की सही व्याख्या है Both (A) and (R) are correct and (R) is the correct explanation of (A) 

  • (A) और (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं Both (A) and (R) are correct but (R) is not the correct explanation of (A)

  • (A) सही है परन्तु (R) सही नहीं है (A) is correct but (R) is not correct

  • (A) सही नहीं है परन्तु (R) सही (A) is not correct but (R) is correct

Question 2:

Which of the following is not inscribed on the seal of Pashupati obtained from Mohenjodaro?

मोहनजोदड़ों से प्राप्त पशुपति की मुहर पर निम्न में कौन अंकित नहीं है? 

  • बैल Bull

  • बाघ Tiger

  • गैण्डा Rhinoceros

  • हाथी Elephant

Question 3:

'Gopatha Brahmana' is related to-

'गोपथब्राह्मण' सम्बन्धित है- 

  • यजुर्वेद से Yajurveda

  • अथर्ववेद से Atharvaveda

  • सामवेद से Samaveda

  • ऋग्वेद से Rigveda

Question 4:

With increase in temperature, fluidity of liquids:

तापमान में वृद्धि के साथ, द्रव पदार्थों की तरलता: 

  • नियत रहती है remains constant

  • बढ़ती है increases

  • घटती है decreases

  • कोई प्रभाव नहीं होता has no effect

Question 5:

Suresh purchases a table lamp for study. The table lamp consumes 960 J of electrical energy in 16 seconds. What is its power?

सुरेश अध्ययन के लिए एक टेबल लैंप खरीदता है। टेबल लैंप 16 सेकंड में 960 J विद्युत ऊर्जा की खपत करता है। इसकी शक्ति क्या है? 

  • 45W 

  • 60W

  • 50W 

  • 48W 

Question 6:

In the context of Indian freedom struggle, who were the Khudai Khidmatgars?

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में, खुदाई खिदमतगार कौन थे? 

  • पारसी समुदाय के आधुनिकीकरण के लिए कार्य करने वाला एक सुधारवादी संगठन। A reformist organisation working for the modernisation of the Parsi community.

  • कांग्रेस में एक समूह ने खिलाफत मुद्दे को उठाने के लिए मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के नेतृत्व में बनाया गया एक समूह A group in the Congress formed under the leadership of Maulana Abul Kalam Azad to take up the Khilafat issue.

  • बंगाल में छात्रों का एक क्रांतिकारी समूह । A revolutionary group of students in Bengal.

  • खान अब्दुल गफ्फार खान के नेतृत्व में एक अहिंसक क्रांतिकारी समूह । A non-violent revolutionary group led by Khan Abdul Ghaffar Khan.

Question 7:

Which of the following statements is/are correct?

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं? 

1. देवबंद स्कूल की स्थापना 1866 में राशिद अहमद गंगोही और सर सैयद अहमद खान ने की थी। Deoband school was founded in 1866 by Rashid Ahmad Gangohi and Sir Syed Ahmad Khan.

2. सर सैयद अहमद ने 1888 में ब्रिटिश सरकार द्वारा नाइटहुड से सम्मानित किया। Sir Syed Ahmad was awarded knighthood by the British Government in 1888.

3. राधास्वामी सत्संग की स्थापना शिवदयाल साहब ने 1861 में की थी। Radha Soami Satsang was founded by Shiv Dayal Saheb in 1861.

  • केवल 1 और 2 Only 1 and 2

  • उपरोक्त सभी सही है All of the above are correct

  • केवल 2 और 3 Only 2 and 3

  • केवल 3 Only 3

Question 8:

Which one of the following statements is not correct with reference to coins in the Kushan period?

कुषाण काल में सिक्कों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? 

  • सिक्कों पर आमतौर पर देवताओं की आकृति, नाम और शीर्षक अग्रभाग पर और शासक के पीछे होता है। The coins usually bear the figure, name and title of gods on the obverse and that of the ruler on the reverse.

  • निम्न मूल्य के सिक्के आमतौर पर तांबे के होते थे। The coins of low value were usually of copper.

  • कुषाण उपमहाद्वीप में पहले राजवंश थे जिन्होंने बड़ी संख्या में सोने के सिक्के जारी किए। The Kushans were the first dynasty in the subcontinent to issue gold coins in large numbers.

  • किंवदंतियां या तो पूरी तरह से ग्रीक में हैं, या कुछ मामलों में खरोष्ठी में पीछे की तरफ हैं। The legends are either entirely in Greek, or in some cases in Kharosthi on the reverse.

Question 9:

The smallest unit of length is-

लंबाई की सबसे छोटी इकाई है- 

  • नैनोमीटर Nanometre

  • माइक्रॉन Micron

  • फर्मीमीटर Fermimetre

  • उपर्युक्त में से कोई नहीं None of the above

Question 10:

Which medium is used by 'Radar' to detect aeroplanes?

विमानों का पता लगाने के लिए 'राडार' किस माध्यम का प्रयोग करता है? 

  • साउन्ड तरंग का Sound wave

  • अल्ट्रासोनिक तरंग का Ultrasonic wave

  • माइक्रो तरंग का Microwave

  • इलेक्ट्रिक तरंग का Electric wave

Scroll to Top
RWA Free Book – Chirag Model Paper Rajasthan Police Sub Inspector Vacancy 2025 – RWA BATCH Army Gallantry Awards Rajasthan Police Sub Inspector Vacancy 2025 HTET Admit Card