किसी वस्तु का भार सर्वाधिक ध्रुवों (Poles) पर होता है क्योंकि ध्रुवों पर गुरुत्वीय त्वरण का मान सर्वाधिक होता है जबकि विषुवत रेखा पर न्यूनतम होता है ।
Question 2:
When a bullet is fired from a gun, its potential energy is converted into:
जब किसी बंदूक से गोली चलाई जाती है, तो इसकी सम्भावित स्थितिज ऊर्जा, किसमें परिवर्तित हो जाती है :
रासायनिक ऊर्जा chemical energy
यांत्रिक ऊर्जा mechanical energy
गतिज ऊर्जा kinetic energy
ऊष्मीय ऊर्जा thermal energy
Question 3:
High blood pressure is also called hypertension, which is caused by _______.
उच्च रक्तचाप (High blood pressure) को अतिरक्तदाब (Hypertension) भी कहा जाता है, जो _______के कारण होता है।
धमनिकाओं के संकुचन contraction of arterioles
शिराओं के शिथिलन relaxation of veins
धमनिकाओं के शिथिलन relaxation of arterioles
मांसपेशियों के संकुचन contraction of muscles
उच्च रक्त चाप (High Blood Pressure) को अतिरक्तदाब (Hypertension) भी कहा जाता है, जो धमनियों के संकुचन के कारण होता है। हमारे शरीर में रक्त का प्रवाह एक निश्चित गति से होता है। यदि स्वास्थ्य निर्देशों के अनुसार शरीर में रक्त का दबाव 120/80mm/Hg से अधिक नही होना चाहिए ।
Question 4:
Deficiency of which of the following causes rickets?
निम्न में से किसकी कमी से रिकेट्स बीमारी होती है?
विटामिन C Vitamin C
विटामिन D Vitamin D
विटामिन A Vitamin A
विटामिन B Vitamin B
विटामिन कमी से होने वाले रोग
विटामिन D रिकेट्स (बच्चों में)
विटामिन A रतौंधी
विटामिन B बेरी-बेरी
विटामिन C स्कर्वी
Question 5:
In the first period, both the elements have valence electrons in ________.
पहले आवर्त में दोनों तत्वों के ________में संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं।
K कोश K shell
L कोश L shell
N कोश N shell
M कोश M shell
प्रथम आवर्त में उपस्थित तत्व = H एवं He
हाइड्रोजन परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या = 1
हीलियम परमाणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या =2
किसी परमाणु के K कोश में अधिकतम 2 इलेक्ट्रॉन हो सकते है। अतः प्रथम आवर्त के दोनों तत्वों के परमाणुओं के K कोश इलेक्ट्रॉन होते है ।
Question 6:
x and y are two positive numbers, which when divided by 6 leave 2 and 3 as remainders respectively. Then, if x + y is divided by 6, what will be the remainder?
x और y दो धनात्मक संख्या हैं, जिसे जब 6 से विभक्त किया जाता है तो क्रमशः 2 और 3 को शेष के रूप में छोड़ते हैं। तब, यदि x + y को 6 से विभक्त किया जाता है, तो शेष कितना रहेगा?
2
5
4
3
भाज्य = भाजक × भागफल + शेषफल
x = 6m + 2
y = 6n + 3
प्रश्नानुसार,
x + y = 6m + 2 + 6n + 3
x + y = 6m + 6n + 5
x + y = 6(m + n) + 5
अतः शेषफल = 5
Question 7:
______ is not a characteristic of sound wave.
______ ध्वनि तरंग की विशेषता नहीं है।
वेग velocity
हर्ट्ज Hertz
आवृत्ति frequency
आयाम amplitude
Question 8:
Which of the following is a physical change?
निम्नलिखित में से कौन सा एक भौतिक परिवर्तन है?
बर्फ का पिघलना melting of ice
दूध से दही जमना curdling of milk
फलों का पकना Ripening of fruits
अंगूर किण्वित होना fermentation of grapes
पदार्थ में होने वाला वह परिवर्तन जिसमें केवल उसकी भौतिक अवस्था में परिवर्तन होता है तथा उसके रासायनिक गुण में कोई परिवर्तन नहीं होता है, भौतिक परिवर्तन कहलाता है। जैसे- बर्फ का पिघलना, कांच का टूटना ।
Question 9:
_______ molecules are present in 52 kg of He.
He के 52 kg में _______ अणु उपस्थित होते हैं।
13
12
14
11
Question 10:
A train covers 400 km at a uniform speed. If the speed had been 10 km/h more, it would have taken 2 hours less for the same journey. What is the usual time taken (in hours) by train to complete the journey?
एक ट्रेन 400 किमी. की दूरी समान चाल से तय करती है । यदि ट्रेन की चाल 10 किमी./घंटा बढ़ाई गई होती, अ तो उसी यात्रा को पूरा करने में यह 2 घंटे कम लेती। यह ट्रेन सामान्य रूप से उस यात्रा को पूरा करने में कितना समय (घंटों में ) लेती है।