A normal human cell has 46 chromosomes, whereas, the germ cell has ______.
सामान्य मानव कोशिका में 46 गुणसूत्र होते हैं, जबकि, जनन कोशिका में ______ होते हैं।
46 गुणसूत्र 46 chromosomes
44 गुणसूत्र 44 chromosomes
22 गुणसूत्र 22 chromosomes
23 गुणसूत्र 23 chromosomes
मानव कोशिका में 46 गुणसूत्र होते है जबकि जनन कोशिका में 23 होते है, गुणसूत्रों पर बहुत से जीन स्थित होते हैं- जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक लक्षणों को हस्तान्तरित करते हैं और हमारे आनुवंशिक इसलिए गुणसूत्रों को वंशागति का वाहक कहा जाता है।
Question 2:
When thrown at what angle does an object project the greatest distance?
किस कोण से फेंके जाने पर कोई वस्तु सर्वाधिक दूरी तक प्रक्षेपित होती है?
75°
30°
45°
60°
Question 3:
In amoeba, food is taken up by _______.
अमीबा में, भोजन का ग्रहण _______ द्वारा होता है।
शरीर की पूरी त्वचा entire skin of the body
कशाभिका की गति movement of flagella
मुंह mouth
पक्ष्माभ की गति movement of cilia
अमीबा में भोजन ग्रहण 'शरीर की पूरी त्वचा' द्वारा किया जाता है। अमीबा एककोशिकीय अनिश्चित आकार का जीव होता है।
Question 4:
The heaviest weight of an object is:
किसी वस्तु का भार सर्वाधिक होता है:
ऊष्णकटिबंधों पर On the tropics
ध्रुवों पर at the poles
भू-मध्य रेखा पर On the equator
उपोष्णकटिबंधों पर on subtropics
किसी वस्तु का भार सर्वाधिक ध्रुवों (Poles) पर होता है क्योंकि ध्रुवों पर गुरुत्वीय त्वरण का मान सर्वाधिक होता है जबकि विषुवत रेखा पर न्यूनतम होता है ।
Question 5:
When a bullet is fired from a gun, its potential energy is converted into:
जब किसी बंदूक से गोली चलाई जाती है, तो इसकी सम्भावित स्थितिज ऊर्जा, किसमें परिवर्तित हो जाती है :
यांत्रिक ऊर्जा mechanical energy
ऊष्मीय ऊर्जा thermal energy
रासायनिक ऊर्जा chemical energy
गतिज ऊर्जा kinetic energy
Question 6:
High blood pressure is also called hypertension, which is caused by _______.
उच्च रक्तचाप (High blood pressure) को अतिरक्तदाब (Hypertension) भी कहा जाता है, जो _______के कारण होता है।
धमनिकाओं के संकुचन contraction of arterioles
धमनिकाओं के शिथिलन relaxation of arterioles
मांसपेशियों के संकुचन contraction of muscles
शिराओं के शिथिलन relaxation of veins
उच्च रक्त चाप (High Blood Pressure) को अतिरक्तदाब (Hypertension) भी कहा जाता है, जो धमनियों के संकुचन के कारण होता है। हमारे शरीर में रक्त का प्रवाह एक निश्चित गति से होता है। यदि स्वास्थ्य निर्देशों के अनुसार शरीर में रक्त का दबाव 120/80mm/Hg से अधिक नही होना चाहिए ।
Question 7:
Which of the following organs is not a part of the human excretory system?
निम्नलिखित में से कौन सा अंग, मनुष्य के उत्सर्जन तंत्र (excretory system) का अंश नहीं है?
मूत्र वाहिनी urinary tract
गुर्दे kidney
मूत्रमार्ग urethra
गर्भाशय uterus
गुर्दे (Kidneys) मूत्र वाहिनी (Ureters), तथा मूत्रमार्ग मनुष्य के उत्सर्जी तंत्र से सम्बन्धित अंग हैं, जबकि गर्भाशय (Uterus) प्रजनन से संबंधित अंग है ।
Question 8:
If you look into a mirror and find that the image (your reflection) is smaller than you, the type of mirror is:
यदि आप एक दर्पण में देखते हैं और पाते हैं कि छवि (आपका परावर्तन) आपसे छोटा है, तो दर्पण का प्रकार है:
अवतल दर्पण Concave mirror
समतल - उत्तल दर्पण Plane-convex mirror
उत्तल दर्पण convex mirror
समतल दर्पण plane mirror
वह दर्पण जिसकी परावर्तक सतह बाहर की ओर उभरी होती है, उत्तल दर्पण कहलाता है । उत्तल दर्पण पर बनने वाला प्रतिबिंब ध्रुव और फोकस के मध्य, दर्पण के पीछे आभासी और सीधा तथा वस्तु से छोटा बनता है । अतः यदि दर्पण में आपकी छवि आपसे छोटी होती है तो दर्पण उत्तल होगा। इस दर्पण का प्रयोग वाहनों में पश्च दर्शी दर्पण (Rear view mirror) के रूप में किया जाता है।
Question 9:
If you look into a mirror and find that the image (your reflection) is smaller than you, the type of mirror is:
यदि आप एक दर्पण में देखते हैं और पाते हैं कि छवि (आपका परावर्तन) आपसे छोटा है, तो दर्पण का प्रकार है:
उत्तल दर्पण convex mirror
अवतल दर्पण Concave mirror
समतल दर्पण plane mirror
समतल - उत्तल दर्पण Plane-convex mirror
वह दर्पण जिसकी परावर्तक सतह बाहर की ओर उभरी होती है, उत्तल दर्पण कहलाता है । उत्तल दर्पण पर बनने वाला प्रतिबिंब ध्रुव और फोकस के मध्य, दर्पण के पीछे आभासी और सीधा तथा वस्तु से छोटा बनता है । अतः यदि दर्पण में आपकी छवि आपसे छोटी होती है तो दर्पण उत्तल होगा। इस दर्पण का प्रयोग वाहनों में पश्च दर्शी दर्पण (Rear view mirror) के रूप में किया जाता है।
Question 10:
Which of the following is a physical change?
निम्नलिखित में से कौन सा एक भौतिक परिवर्तन है?
बर्फ का पिघलना melting of ice
दूध से दही जमना curdling of milk
फलों का पकना Ripening of fruits
अंगूर किण्वित होना fermentation of grapes
पदार्थ में होने वाला वह परिवर्तन जिसमें केवल उसकी भौतिक अवस्था में परिवर्तन होता है तथा उसके रासायनिक गुण में कोई परिवर्तन नहीं होता है, भौतिक परिवर्तन कहलाता है। जैसे- बर्फ का पिघलना, कांच का टूटना ।