You have been given a question and three statements. Decide which statement(s) is/are necessary/sufficient to answer the question.
आपको एक प्रश्न और तीन कथन दिये गये हैं। निर्णय करें कि कौन सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक / पर्याप्त है / हैं।
प्रश्न:
A boy has five used crayons. He is trying to arrange them in order from shortest to longest. Which is the longest crayon of all?
एक लड़के के पास पाँच उपयोग किये गये क्रेयॉन हैं। वह उन्हें सबसे छोटे से सबसे लंबे के क्रम में व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहा है। इन सभी में सबसे लंबा क्रेयॉन कौन सा है ?
कथन :
1. L, G और D से लंबा है। / L is taller than G and D.
2. B, L से लंबा है। / B is taller than L.
3. X, G से छोटा है। / A is smaller than G.
Only statement 2 is sufficient
केवल कथन 2 पर्याप्त है
Statements 1, 2 and 3 together are sufficient.
कथन 1, 2 और 3 सभी एक साथ पर्याप्त हैं।
Neither statement 1 or 2 is sufficient.
कथन 1 या 2 में से कोई पर्याप्त नहीं है।
Statement 1 alone is sufficient.
केवल कथन 1 पर्याप्त है।
कथन- 1. L> G और D ….(I)
2. B > L ……….(II)
3. X < G …….(III)
समी. (I) (II) तथा (III) को साथ लिखने पर
B > L > G/D > X
अत: सबसे लम्बा B होगा । इसलिए तीनों कथन एक साथ पर्याप्त है।
Question 2:
How many squares are there in the given figure?
दी गई आकृति में कितने वर्ग हैं?
7
8
9
10
Question 3:
Statement: / कथनः
Internet usage is increasing day by day.
इंटरनेट का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
conclusion : / निष्कर्ष :
I. इंटरनेट का अभिगम आसान होता जा रहा है। / Internet access is becoming easier.
II. इंटरनेट सुविधाओं का इंटरनेट के उपयोग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। / Internet features have no impact on Internet usage.
न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II पालन करता है / Neither conclusion I nor conclusion II follows
निष्कर्ष I और II दोनों पालन करते हैं। Both conclusions I and II follow.
केवल निष्कर्ष II पालन करता है। / Only conclusion II follows.
केवल निष्कर्ष I पालन करता है। / Only conclusion I follows.
दिए गए कथन के अनुसार केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
Question 4:
Select the option that represents the question mark in the given figure? Can replace.
उस विकल्प का चयन करें जो दी गई आकृति में प्रश्न चिन्ह ? को प्रतिस्थापित कर सकता है।
C
A
B
D
प्रश्न आकृतियों में सभी आकृतियाँ 4 रेखाओं से निर्मित है अतः रिक्त स्थान पर विकल्प आकृति (D) प्राप्त होगा ।
Question 5:
On the basis of the given similarity, find the given pair from the given alternatives.
दी गई समरूपता के आधार पर, दिए गए विकल्पों में से दिया गया युग्म ज्ञात करें।
32 : 13 :: …… : ……..
71 : 81
83 : 121
51 : 36
47 : 65
Question 6:
If 20th May 2018 was Sunday, then which day was 26th August 2018?
यदि 20 मई 2018 को रविवार था, तो 26 अगस्त 2018 को कौन सा दिन था ?
बृहस्पतिवार / Thursday
रविवार / Sunday
शनिवार / Saturday
शुक्रवार / Friday
Question 7:
The SI unit of potential difference is _______.
विभवांतर की एसआई (SI) इकाई _______ है।
वोल्ट volt
वाट watt
कूलॉम Coulomb
जूल Joule
विभवान्तर का SI मात्रक 'वोल्ट' होता है। आवेश का मात्रक 'कूलॉम', शक्ति का मात्रक 'वाट' तथा ऊर्जा का मात्रक 'जूल' होता है।
Question 8:
Which of the following statements is incorrect?
निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
माइटोकॉन्ड्रिया में, ऑक्सीजन की सहायता से एसिटिक अम्ल का विघटन होता है In mitochondria, acetic acid is decomposed with the help of oxygen.
किण्वन की प्रक्रिया के लिए ऑक्सीजन आवश्यक नहीं हैं । Oxygen is not necessary for the process of fermentation.
श्वसन के प्रथम चरण में ग्लूकोज का विघटन होता है । Glucose disintegrates in the first step of respiration.
श्वसन के प्रथम चरण में पाइरूविक अम्ल का निर्माण होता है। Pyruvic acid is formed in the first stage of respiration.
दिए गए कथनों में कथन (4) गलत है । माइटोकॉन्ड्रिया में ऑक्सीजन की सहायता से एसिटिक अम्ल का विघटन नहीं होता बल्कि पाइरूवेट का विघटन होता है । माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है ।
Question 9:
In Mendeleev's periodic table, the properties of elements are considered to be the periodic nature of their _______.
मेंडेलीव की आवर्त सारणी में, तत्वों के गुणों को उनके _______का आवधिक स्वभाव माना जाता है।
आयनीकरण एंथैल्पी Ionization enthalpy
परमाणु द्रव्यमान Atomic mass
परमाणु संख्या Atomic number
परमाणु के आकार size of atom
मेंडेलीव की आवर्त सारणी में, तत्वों के गुणों को उनके परमाणु द्रव्यमान (Atomic Mass) का आवधिक स्वभाव माना जाता है । मेंडेलीव के अनुसार, "तत्वों के भौतिक एवं रासायनिक गुण उनके परमाणु द्रव्यमानों के आवर्ती फलन होते हैं।"
मेंडेलीव एक रूसी वैज्ञानिक थे। उन्होंने द्रवों के केशिकत्व और स्पेक्ट्रोस्कोप की कार्यपद्धति पर भी कार्य किया ।
मेंडेलीव ने 'रसायन सिद्धांत' के नाम से एक किताब भी लिखी।