Question 1:
Deficiency of which of the following causes rickets?
निम्न में से किसकी कमी से रिकेट्स बीमारी होती है?
Question 2:
In the first period, both the elements have valence electrons in ________.
पहले आवर्त में दोनों तत्वों के ________में संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं।
Question 3:
x and y are two positive numbers, which when divided by 6 leave 2 and 3 as remainders respectively. Then, if x + y is divided by 6, what will be the remainder?
x और y दो धनात्मक संख्या हैं, जिसे जब 6 से विभक्त किया जाता है तो क्रमशः 2 और 3 को शेष के रूप में छोड़ते हैं। तब, यदि x + y को 6 से विभक्त किया जाता है, तो शेष कितना रहेगा?
Question 4:
Which of the following is correct for the given numbers?
दी गई संख्याओं के लिए निम्नलिखित में से कौन सा- सही है ?
Question 5:
Question 6:
Question 7:
Question 8:
The cost price of 21 cycles is equal to the selling price of 20 cycles. What is profit or loss percent in selling of a cycle?
21 साइकिलों की कीमत 20 साइकिलों के विक्रय मूल्य के बराबर है। एक साइकिल के विक्रय में हानि या लाभ प्रतिशत कितना है?
Question 9:
In a 56 liters mixture of milk and water, the ratio of milk to water is 5 : 2. In order to make the ratio of milk to water 7 : 2, some quantity of milk is to be added to the mixture. The quantity of the milk present in the new mixture will be:
दूध और पानी के 56 लीटर के मिश्रण में, दूध और पानी का अनुपात 5:2 है। दूध और पानी के अनुपात को 7:2 करने के लिए, मिश्रण में कुछ मात्रा कुछ मात्रा में दूध मिलाया जाना है। नए मिश्रण में मौजूद दूध की मात्रा क्या होगी ?
Question 10:
A train covers 400 km at a uniform speed. If the speed had been 10 km/h more, it would have taken 2 hours less for the same journey. What is the usual time taken (in hours) by train to complete the journey?
एक ट्रेन 400 किमी. की दूरी समान चाल से तय करती है । यदि ट्रेन की चाल 10 किमी./घंटा बढ़ाई गई होती, अ तो उसी यात्रा को पूरा करने में यह 2 घंटे कम लेती। यह ट्रेन सामान्य रूप से उस यात्रा को पूरा करने में कितना समय (घंटों में ) लेती है।