IBPS RRB PO Test 5

Question 1:

Average weight of all male members in a family is 36 kg which is 8 kg more than average weight of all female members in the family. Number of male members are 4 less than number of female members. If average weight of family is 30 kg, then how many members are there in family?

एक परिवार में सभी पुरुष सदस्यों का औसत वजन 36 किलोग्राम है जो परिवार में सभी महिला सदस्यों के औसत वजन से 8 किलोग्राम अधिक है। पुरुष सदस्यों की संख्या महिला सदस्यों की संख्या से 4 कम है। यदि परिवार का औसत वजन 30 किलोग्राम है, तो परिवार में कितने सदस्य हैं?

  • 8

  • 10

  • 16

  • 12

  • 6

Question 2:

The question given below consists of two statements numbered I and II given below it. You have to decide whether the data given in the statements are sufficient to answer the question.

नीचे एक प्रश्न और उसके नीचे दो कथन संख्यांकित I और II दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।

How many students are there in the class?

कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?

Statement I. The rank of B from the top of the class is 9th.

कथन I. कक्षा में शीर्ष से B का रैंक 9वाँ है।

Statement II. The rank of B from the bottom of the class is 13th.

कथन II. कक्षा में सबसे नीचे से B का रैंक 13वाँ है।

  • If the data in both statements I and II together are necessary to answer the question. / यदि एक साथ दोनों कथनों I और II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

  • If the data in both the statements I and II together are not sufficient to answer the question. / यदि एक साथ दोनों कथनों I और II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है। 

  • If the data in statement I alone are sufficient to answer the question while the data in statement II alone are not sufficient to answer the question. / यदि अकेले कथन I की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • If the data in statement II alone are sufficient to answer the question while the data in statement I alone are not sufficient to answer the question. / यदि अकेले कथन II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि अकेले कथन I की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

  • If the data either in statement I or Statement II alone are sufficient to answer the question. / यदि या तो अकेले कथन I या अकेले कथन II की सूचना प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।             

Question 3:

Directions: Study the following information carefully and answer the questions given below:

निर्देश : नीचे दी गई सूचना को ध्यान से पढ़े तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें :

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around a rectangular table in such a way that two persons are sitting on each side and all of them are facing the centre. A is facing C. B is 2nd to the left of A. D is 2nd to the left of B. One person sits between D and G. A and G are not on the same side. H is 2nd to the left of E. H is not facing G. F is not to the immediate left of B.

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G तथा H एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं| वे इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक सिरे पर दो व्यक्ति बैठे हैं और सभी केंद्र की ओर मुख किये बैठे हैं| A, C के सन्मुख है | B, A के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| D, B के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| एक व्यक्ति D तथा G के मध्य बैठा है| A तथा G समान सिरे पर नहीं है | H, E के बायीं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है| H, G के सन्मुख नहीं है | F, B के ठीक बायीं ओर नहीं है|

How many persons are sitting between E and B, when counted from the left of E?

जब E के बायीं ओर से गणना की जाये, तो E और B के बीच में कितने लोग बैठे हैं?

  • Five / पाँच

  • Two / दो

  • Four / चार

  • One / एक

  • Three / तीन            

Question 4:

Directions : Six bikes viz. Ather, Evo, Hero, Honda, Jawa and Pure are parked at a certain distance from each other. Evo is parked 6 m to the south of Honda. Jawa is parked 3 m to the west of Pure and Evo is parked 5 m to the east of Pure. Evo is parked 4 m to the north of Hero which is parked 8 m to the west of Ather.

निर्देश : छह बाइक एथर, ईवो, हीरो, होंडा, जावा और प्योर एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर खड़ी हैं। ईवो, होंडा के दक्षिण में 6 m की दूरी पर खड़ी है। जावा, प्योर के पश्चिम में 3 m की दूरी पर और ईवो, प्योर के पूर्व में 5 m की दूरी पर खड़ी है। इवो, हीरो के उत्तर में 4 m की दूरी पर खड़ी है और हीरो, एथर के पश्चिम में 8 m की दूरी पर खड़ी है।

What is the shortest distance between Jawa and Honda?

जावा और होंडा के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?

  • 9 m

  • 10 m

  • Cannot be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता

  • 11 m

  • 12 m      

Question 5:

Mohit purchased a cooker at Rs. 2800 from amazon and marked up above its cost price and sold it to Sunaina at 12.5% discount on the marked price so that he can earn a profit of 20%. What is the marked price of the cooker?

मोहित ने अमेजन से 2800 रुपये में एक कुकर खरीदा और उसे अपनी क्रय मूल्य से अधिक अंकित किया तथा इसे सुनैना को अंकित मूल्य पर 12.5% छूट पर बेच दिया, ताकि वह 20% का लाभ अर्जित कर सके। कुकर का अंकित मूल्य कितना है?

  • Rs. 2830        

  • Rs. 2390

  • Rs. 4920        

  • Rs. 2370

  • Rs. 3840

Question 6:

Answer the following question based on the below information:

नीचे दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें:

What would be position of digit '5' if all digits in number 4812539 are arranged in descending order from right to left?

यदि संख्या 4812539 में सभी अंकों को दाएं से बाएं अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो अंक '5' का स्थान क्या होगा?

  • none of these / इनमें से कोई नहीं

  • fifth from right / दायें से पांचवां     

  • third from left / बाएं से तीसरा

  • second from left / बाएं से दूसरा

  • third from right / दायें से तीसरा

Question 7: IBPS RRB PO Test 5 5IBPS RRB PO Test 5 6

  • 105.55%

  • 132.29%

  • 103.57%

  • 109.39%        

  • 112.29%        

Question 8:

Directions : Study the given information and answer the following questions based on it.

निर्देश : दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और उसके आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Nine persons - P, Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a circular table but not in the same order. Some of them are facing towards the centre while some of them are facing away from the centre but not more than five persons are facing outwards.

Q is seated fourth to the left of W who faces outwards. One person is seated between Q and T. R is seated immediate left of T who faces inwards. Three persons are seated between R and S who is not seated immediate next to Q. Both R and S faces the direction opposite to T. P is seated second to the left of S. W does not sit immediate next to P. Two persons are seated between Q and V who is seated immediate right to U. X faces outwards.

नौ व्यक्ति - P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्ताकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं लेकिन वे समान क्रम में नहीं बैठे हैं। उनमें से कुछ व्यक्ति केंद्र की ओर मुखरित हैं जबकि कुछ व्यक्ति केंद्र से बाहर की ओर मुखरित हैं लेकिन पाँच से अधिक व्यक्ति बाहर की ओर मुखरित नहीं हैं।

Q, W के बाईं ओर से चौथे स्थान पर बैठा है तथा W बाहर की ओर मुखरित है। Q और T के बीच में एक व्यक्ति बैठा है। R, T के निकटस्थ बाईं ओर बैठा है तथा T अंदर की ओर मुखरित है। R और S के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं तथा S, Q के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। R और S दोनों T के विपरीत दिशा की ओर मुखरित हैं। P, S के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W, P के निकटस्थ आगे नहीं बैठा है। Q और V के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं तथा V, U के निकटस्थ दाईं ओर बैठा है। X बाहर की ओर मुखरित है।

How many persons are facing inwards?

कितने व्यक्ति अंदर की ओर मुखरित हैं?

  • Five / पाँच

  • Four / चार

  • Two / दो

  • One / एक        

  • Three / तीन    

Question 9:

Directions : Six bikes viz. Ather, Evo, Hero, Honda, Jawa and Pure are parked at a certain distance from each other. Evo is parked 6 m to the south of Honda. Jawa is parked 3 m to the west of Pure and Evo is parked 5 m to the east of Pure. Evo is parked 4 m to the north of Hero which is parked 8 m to the west of Ather.

निर्देश : छह बाइक एथर, ईवो, हीरो, होंडा, जावा और प्योर एक दूसरे से एक निश्चित दूरी पर खड़ी हैं। ईवो, होंडा के दक्षिण में 6 m की दूरी पर खड़ी है। जावा, प्योर के पश्चिम में 3 m की दूरी पर और ईवो, प्योर के पूर्व में 5 m की दूरी पर खड़ी है। इवो, हीरो के उत्तर में 4 m की दूरी पर खड़ी है और हीरो, एथर के पश्चिम में 8 m की दूरी पर खड़ी है।

If Yezdi is parked 5 m to the west of Honda, then what is the shortest distance between Yezdi and Pure ?

यदि येज़्दि, होंडा के पश्चिम में 5 m की दूरी पर खड़ी है, तो येज़्दि और प्योर के बीच की न्यूनतम दूरी कितनी है?

  • 5 m

  • 4 m        

  • Cannot be determined / निर्धारित नहीं किया जा सकता

  • 7 m

  • 6 m        

Question 10:

Pipe A can fill the tank in 120 minutes while a tap can empty the tank in 300 minutes. Pipe A opened and after 90 minutes the tap also opened only for 20 minutes, then in how many minutes the tank will be filled completely?

पाइप A टैंक को 120 मिनट में भर सकता है जबकि एक नल टैंक को 300 मिनट में खाली कर सकता है। यदि पाइप A खोला जाये तथा 90 मिनट के बाद नल भी केवल 20 मिनट के लिए खोला जाये, तो टंकी कितने मिनट में पूरी तरह से भर जाएगी?

  • 60 minutes / मिनट

  • 128 minutes / मिनट      

  • 100 minutes / मिनट

  • 72 minutes / मिनट

  • 90 minutes / मिनट

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.