IBPS RRB OA Test 3

Question 1:

Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?

निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

3, 7, 15, ?, 63, 127

  • 30

  • 29

  • 32

  • 31

  • 33

Question 2:

Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.

निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।

IBPS RRB OA Test 3 1

  • x > y

  • x ≤ y

  • x = y or the relationship cannot be established / x = y या सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता

  • x < y

  • x ≥ y

Question 3:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

 

Number of paper mills in Agra is 20% more than that in Kota but 300 less than that in Jaipur. Number of paper mills in Patna is 300 more than that in Jaipur. Ratio of paper and textile mills in Patna is 5:2, respectively. Number of textile mills in Jaipur is 200 more than that in Patna and 80% of that in Agra. Number of textile mills in Kota is 25% less than that in Agra. Number of mills (paper + textile) in Kota is 1500.

आगरा में पेपर मीलों की संख्या कोटा की तुलना में 20% अधिक है लेकिन जयपुर की तुलना में 300 कम है। पटना में पेपर मीलों की संख्या जयपुर की तुलना में 300 अधिक है। पटना में पेपर और टेक्सटाइल मीलों का अनुपात क्रमशः 5:2 है। जयपुर में टेक्सटाइल मीलों की संख्या पटना की तुलना में 200 अधिक है और आगरा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या का 80% है। कोटा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या आगरा की तुलना में 25% कम है। कोटा में मीलों (पेपर + टेक्सटाइल) की संख्या 1500 है।

Each paper mill in Patna produced 200 rolls of paper each day. 40% of rolls of papers produced in 5 days got sold for ₹80/roll. Find the amount earned by selling 40% of paper rolls produced by paper mill in Patna in these 5 days.

पटना की प्रत्येक पेपर मील प्रतिदिन पेपर के 200 रोल्स उत्पादित करती थी। 5 दिनों में उत्पादित पेपर रोल्स के 40% को ₹80/रोल में बेचा जाता हैं। इन 5 दिनों में पटना में पेपर मील द्वारा उत्पादित पेपर रोल्स में से 40% को बेचकर अर्जित राशि ज्ञात कीजिए।

  • ₹3 crores

  • ₹4.8 crores

  • ₹8 crores

  • ₹2.5 crores         

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

Question 4:

Direction: What will come in the place of question mark (?) in the given expression?

निर्देश : दिए गए समीकरण में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

25% of 420 – 20% of 180 = ?

  • 77

  • 61

  • 73

  • 84

  • 69

Question 5:

How many pairs of letters are there in the word ‘KINGPIN' which has as many letters between them in the word as in the alphabetical series?

शब्द ‘KINGPIN' में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े है जिनके बीच उतने ही अक्षर है जितने कि वर्णमाला श्रृंखला में होते हैं?

  • Four

  • Two

  • None of the above

  • Three

  • Five

Question 6:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Nine people P, Q, R, S, T, U, V, W and X were born in different years i.e., 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 and 2017 on the same date i.e., 31st December but not necessarily in the same order. Their ages are calculated as of 31st December 2021.

(The one, who was born in 1998 is the eldest and the one, who was born in 2017 is the youngest among all)

Q is one year younger than T and one year older than V. P was born one of the years before R. U is older than W, who was not born in 2015. The number of people born before P is the same as the number of people born after U. X was born before U but one of the years after S. Present age of R is not a prime number.

9 व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W और X का जन्म अलग-अलग वर्षों अर्थात् 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 और 2017 में एक ही तारीख अर्थात् 31 दिसबंर को हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। उनकी आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 के आधार पर की गई है।

(जिसका जन्म वर्ष 1998 में हुआ था, वह सबसे बड़ा है और जिसका जन्म वर्ष 2017 में हुआ, वह सभी में सबसे छोटा है)

Q, T से एक वर्ष छोटा और V से एक वर्ष बड़ा है। P का जन्म R से पहले किसी भी एक वर्ष में हुआ था। U, W से बड़ा है और W का जन्म 2015 में नहीं हुआ था| P से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, U के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। X का जन्म U से पहले लेकिन S के बाद किसी भी एक वर्ष में हुआ था। R की वर्तमान आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है।

Who was born just before X?

 किसका जन्म X के ठीक पहले हुआ था?

  • P

  • U

  • R

  • V

  • Q

Question 7:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

Eight persons A, B, C, D, E, F, G and H are sitting around the square table. Four persons sit on the middle of each side while four sit on the corners. Persons at the corner face towards the center while person along the sides face away from the center. No two persons with names starting with consecutive alphabets sit adjacent or opposite to each other.

C sits adjacent to H. A and G are immediate right of each other. H faces towards the center. B sits second to the left of G. E and D face in same direction.

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक वर्गाकार मेज़ पर बैठे हैं। चार व्यक्ति प्रत्येक भुजा के मध्य पर बैठे हैं जबकि शेष चार व्यक्ति कोने पर बैठे हैं।कोने पर बैठे व्यक्ति केंद्र का सामना करते हैं जबकि भुजा पर बैठे व्यक्ति केंद्र से बाहर का सामना करते हैं। वैसे कोई दो व्यक्ति एक दूसरे के विपरीत या बगल में नहीं बैठे है जिनके नाम लगातार अक्षरों से शुरू होते हैं।

C, H के बगल में बैठा है। A और G एक दूसरे के तत्काल दाएँ ओर बैठे हैं। H केंद्र का सामना करता है। B, G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। E और D समान दिशा का सामना करते हैं।   

Who among the following sits opposite to G?

निम्नलिखित में से कौन G के विपरीत बैठा है?

  • F

  • A

  • B

  • C

  • D

Question 8:

The ratio of the speeds of boat ‘A’ and boat ‘B’, in still water is 7:4, respectively. The speed of the stream is 16 km/hr. If the upstream speed of boat ‘B’ is 60% less than that of boat ‘A’, then find the sum of their downstream speeds.

शांत जल में नाव 'A' और नाव 'B' की गति का अनुपात क्रमशः 7:4 है। धारा की गति 16 किमी/घंटा है। यदि नाव 'B' की धारा विरुद्ध गति नाव 'A' की तुलना में 60% कम है, तो उनकी धारा अनुप्रवाह गति का योग ज्ञात कीजिए।

  • 100 km/hr

  • 120 km/hr

  • 80 km/hr

  • 140 km/hr

  • 160 km/hr

Question 9:

Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?

निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?

5, 35, 77, 133, ?, 295

  • 225

  • 205

  • 215

  • 235

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

Question 10:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

 

Nine persons A, B, C, D, E, F, G, H and I work in a company. Each of them works on different posts in the order of precedence i.e. CEO, CFO, Manager, Product Manager(PM), Assistant Product Manager(APM), Supply Manager(SM), SME, HR and Clerk such that CEO is the senior most post and Clerk is the junior most post.

G is not an HR. Two persons have posts between E’s and A’s post. Three persons have posts between C’s and E’s post. At least four persons have better post than C, who is not a Supply Manager. H is a clerk. A is neither a CEO nor a SME. At least two persons have better post than I. I has better post than D, who has better post than G.

नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H और I एक कंपनी में कार्य करते हैं।इनमे से प्रत्येक भिन्न भिन्न पद पर (घटते क्रम में) कार्य करते हैं अर्थात CEO, CFO, मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर (PM), असिस्टेंट प्रोडक्ट मैनेजर (APM), सप्लाई मैनेजर (SM), SME, HR और Clerk जहाँ CEO सबसे वरिष्ठ पद है और क्लर्क सबसे कनिष्ठ पद है।

G HR नहीं है। दो व्यक्तियों का पद E और A के पद के बीच है।तीन व्यक्तियों का पद C और E के पद के बीच है।कम से कम चार व्यक्तियों का पद C से बेहतर है और C एक सप्लाई मैनेजर नहीं है।H क्लर्क है।A ना ही एक CEO ना ही एक SME है।कम से कम दो व्यक्ति का पद I से बेहतर है।I का पद D से बेहतर है और D का पद G से बेहतर है। 

Who among the following is definitely senior to I?

निम्नलिखित में से कौन निश्चित रूप से I से वरिष्ठ है? 

  • D

  • G

  • F

  • A

  • E

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.