IBPS RRB OA Test 3
Question 1:
‘A’ and ‘B’ together can complete a piece of work in 40 days while ‘A’ alone takes 62.5% more time than time taken by ‘A’ and ‘B’ together to complete the whole work. Find the time taken by ‘B’ alone to complete 60% of the whole work.
'A' और 'B' साथ में एक काम को 40 दिनों में पूरा कर सकते हैं जबकि अकेले 'A' द्वारा पूरे काम को समाप्त करने में लगने वाला समय 'A' और 'B' द्वारा साथ में लिए गए समय से 62.5% अधिक है। अकेले 'B' द्वारा पूरे काम का 60% पूरा करने में लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
Question 2:
When letters of the word ‘BADFAMA’ are arranged in reverse alphabetical order from left to right, then how many vowels are there between M and the last letter from the left end in the word formed?
जब शब्द ‘BADFAMA’ में अक्षरों को बाएं से दाएँ वर्णमाला के उलट क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो इस तरह निर्मित शब्द में M और बाएं छोर से अंतिम अक्षर के बीच कितने स्वर होंगे?
Question 3:
Question 4:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
12 persons are sitting in two parallel rows such that 6 persons sit in each row. P, Q, R, S, T and U sit in row 1 while A, B, C, D, E and F sit in row 2. Persons in row 1 face south while persons row 2 face north. The distance between each adjacent person is same.
U sits second to the right of P, who sits opposite to A. D sits third to the right of A. One person sits between R and T. Neither R nor T is opposite to B. B sits immediate left of E. S sits opposite to F. Q does not sit adjacent to P. R does not sit opposite to C.
12 व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक पंक्ति में 6 व्यक्ति बैठे हैं। P, Q, R, S, T और U पंक्ति 1 में बैठे हैं जबकि A, B, C, D, E और F पंक्ति 2 में बैठे हैं। पंक्ति 1 में व्यक्तियों का मुख दक्षिण की ओर है जबकि पंक्ति 2 में व्यक्तियों का मुख उत्तर की ओर है। प्रत्येक आसन्न व्यक्ति के बीच की दूरी समान है।
U, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो A के विपरीत बैठा है। D, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। R और T के बीच एक व्यक्ति बैठा है। न तो R और न ही T, B के विपरीत बैठा है। B, E के ठीक बायें बैठा है। S बैठा है। F के विपरीत। Q, P के आसन्न नहीं बैठता है। R, C के विपरीत नहीं बैठता है।
Who among the following sits opposite to A?
निम्नलिखित में से कौन A के विपरीत बैठा है?
Question 5:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
Nine persons A, B, C, D, E, F, G, H and I work in a company. Each of them works on different posts in the order of precedence i.e. CEO, CFO, Manager, Product Manager(PM), Assistant Product Manager(APM), Supply Manager(SM), SME, HR and Clerk such that CEO is the senior most post and Clerk is the junior most post.
G is not an HR. Two persons have posts between E’s and A’s post. Three persons have posts between C’s and E’s post. At least four persons have better post than C, who is not a Supply Manager. H is a clerk. A is neither a CEO nor a SME. At least two persons have better post than I. I has better post than D, who has better post than G.
नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H और I एक कंपनी में कार्य करते हैं।इनमे से प्रत्येक भिन्न भिन्न पद पर (घटते क्रम में) कार्य करते हैं अर्थात CEO, CFO, मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर (PM), असिस्टेंट प्रोडक्ट मैनेजर (APM), सप्लाई मैनेजर (SM), SME, HR और Clerk जहाँ CEO सबसे वरिष्ठ पद है और क्लर्क सबसे कनिष्ठ पद है।
G HR नहीं है। दो व्यक्तियों का पद E और A के पद के बीच है।तीन व्यक्तियों का पद C और E के पद के बीच है।कम से कम चार व्यक्तियों का पद C से बेहतर है और C एक सप्लाई मैनेजर नहीं है।H क्लर्क है।A ना ही एक CEO ना ही एक SME है।कम से कम दो व्यक्ति का पद I से बेहतर है।I का पद D से बेहतर है और D का पद G से बेहतर है।
____ is an HR.
______ HR है।
Question 6:
(The one, who was born in 1998 is the eldest and the one, who was born in 2017 is the youngest among all)
Q is one year younger than T and one year older than V. P was born one of the years before R. U is older than W, who was not born in 2015. The number of people born before P is the same as the number of people born after U. X was born before U but one of the years after S. Present age of R is not a prime number.
9 व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W और X का जन्म अलग-अलग वर्षों अर्थात् 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 और 2017 में एक ही तारीख अर्थात् 31 दिसबंर को हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। उनकी आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 के आधार पर की गई है।
(जिसका जन्म वर्ष 1998 में हुआ था, वह सबसे बड़ा है और जिसका जन्म वर्ष 2017 में हुआ, वह सभी में सबसे छोटा है)
Q, T से एक वर्ष छोटा और V से एक वर्ष बड़ा है। P का जन्म R से पहले किसी भी एक वर्ष में हुआ था। U, W से बड़ा है और W का जन्म 2015 में नहीं हुआ था| P से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, U के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। X का जन्म U से पहले लेकिन S के बाद किसी भी एक वर्ष में हुआ था। R की वर्तमान आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है।
Who is eldest person among all?
इन सभी में कौन-सा व्यक्ति सबसे बड़ा है?
Question 7:
Direction: What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question? (Note: You are not expected to calculate the exact value.)
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)
(7/16) × 3199.86 – 24.76% of 5600.45 = ? – 249.89
Question 8:
Directions: Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:
निर्देश: दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें|
7 * R 6 & 5 E % P 8 A $ N 2 < B 9 Z D # 4 U 3 @ L
In the given arrangement, what is the sum of 2nd even number from the left end and 1st number from the right end?
दिए गए व्यवस्था में, बाएं से दूसरी सम संख्या और दाएँ छोर से पहली संख्या का योग कितना होगा?
Question 9:
A car travels first 60 km with a certain speed after that it increases its speed by 6 km/h and travels rest of the distance with this increased speed. If total distance travelled by car is 150 km and total time taken is 10 hours, then find the initial speed of car.
एक कार एक निश्चित गति से पहले 60 किमी की यात्रा करती है, उसके बाद वह अपनी गति में 6 किमी/घंटा की वृद्धि करती है और शेष दूरी को इस बढ़ी हुई गति के साथ तय करती है। यदि कार द्वारा तय की गयी कुल दूरी 150 किमी है और कुल समय 10 घंटे है, तो कार की प्रारंभिक गति ज्ञात कीजिए।
Question 10:
Directions: Answer the questions based on the information given below.
निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।
In a certain code of language, भाषा के एक निश्चित कूट में,
I. “weather nature mountains rivers happiness” is coded as “hba, sba, cba, uba, fba”
I. “weather nature mountains rivers happiness” का कूट है “hba, sba, cba, uba, fba”
II. “trees are forest rivers” is coded as “fba, xba, zba, vba”
II. “trees are forest rivers” का कूट है “fba, xba, zba, vba”
III. “mountains are greenary” is coded as “xba, oba, hba”
III. “mountains are greenary” का कूट है “xba, oba, hba”
IV. “weather forest peace” is coded as “qba, sba, zba”
IV. “weather forest peace” का कूट है “qba, sba, zba”
What is the code of “are”?
“are” का कूट क्या है?