IBPS RRB OA Test 3
Question 1:
When letters of the word ‘BADFAMA’ are arranged in reverse alphabetical order from left to right, then how many vowels are there between M and the last letter from the left end in the word formed?
जब शब्द ‘BADFAMA’ में अक्षरों को बाएं से दाएँ वर्णमाला के उलट क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो इस तरह निर्मित शब्द में M और बाएं छोर से अंतिम अक्षर के बीच कितने स्वर होंगे?
Question 2:
In the question below there are three statements followed by three conclusions I, II and III. You have to take the three given statements to be true even if they seem to be at variance from commonly known facts and then decide which of the given conclusions logically follows from the three statements disregarding commonly known facts.
निम्नलिखित प्रश्न में तीन कथन के बाद तीन निष्कर्ष I, II और III दिए गए हैं। आपको दिए गए कथन को सत्य मानना है भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न भी हो और फिर यह तय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इन कथनों का तर्कसंगत अनुसरण करता है।
Statements: Some kite are fly.
कथन:कुछ काइट फ्लाई है।
Some fly are wind.
कुछ फ्लाई विंड है।
All wind are air.
सभी विंड एयर है।
Conclusions: I. Some fly are air.
निष्कर्ष: I. कुछ फ्लाई एयर है।
II. Some kite are wind.
II. कुछ काइट विंड है।
III. All kite are air.
III. सभी काइट एयर है।
Question 3:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
3, 7, 15, ?, 63, 127
Question 4:
Direction: What will come in place of the question mark (?) in the following series?
निर्देश : निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा?
60, 68, 84, ?, 140, 180
Question 5:
The perimeter of a square is 180 m. The length of a rectangular field is 20% more than the side of square and 29 m more than its own breadth. Find the cost of cultivating the rectangular field at the rate of ₹4/sq. metre.
एक वर्ग की परिधि 180 मीटर है। एक आयताकार मैदान की लंबाई वर्ग की भुजा से 20% अधिक और अपनी चौड़ाई से 29 मीटर अधिक है। रु. 4/वर्ग मीटर की दर से आयताकार मैदान को जोतने की लागत ज्ञात करें?
Question 6:
Directions: Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:
निर्देश: दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें|
7 * R 6 & 5
In the given arrangement, how many such symbols are there which immediately followed by a number?
दिए गए व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतिक है जिनके तत्काल बाद एक संख्या है?
E % P 8 A $ N 2 < B 9 Z D # 4 U 3 @ L
Question 7:
Directions: Study the information below and answer the following questions.
निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।
A @ B का अर्थ है A B की माता है।
A # B का अर्थ है A B का पुत्र है।
A $ B का अर्थ है A B का पिता है।
A % B का अर्थ है A B की बहन है।
A ^ B का अर्थ है A B की पुत्री है।
A & B का अर्थ है A B की पत्नी है।
A * B का अर्थ है A B का भाई है।
A @ B means A is the mother of B.
A # B means A is the son of B.
A $ B means A is the father of B.
A % B means A is the sister of B.
A ^ B means A is the daughter of B.
A & B means A is the wife of B.
A * B means A is the brother of B.
If expression ‘T # R & C $ V @ D’ is true then how is T related to D?
यदि समीकरण ‘T # R & C $ V @ D’ सत्य है तो T D से कैसे सम्बंधित है?
Question 8:
A car travels first 60 km with a certain speed after that it increases its speed by 6 km/h and travels rest of the distance with this increased speed. If total distance travelled by car is 150 km and total time taken is 10 hours, then find the initial speed of car.
एक कार एक निश्चित गति से पहले 60 किमी की यात्रा करती है, उसके बाद वह अपनी गति में 6 किमी/घंटा की वृद्धि करती है और शेष दूरी को इस बढ़ी हुई गति के साथ तय करती है। यदि कार द्वारा तय की गयी कुल दूरी 150 किमी है और कुल समय 10 घंटे है, तो कार की प्रारंभिक गति ज्ञात कीजिए।
Question 9:
(The one, who was born in 1998 is the eldest and the one, who was born in 2017 is the youngest among all)
Q is one year younger than T and one year older than V. P was born one of the years before R. U is older than W, who was not born in 2015. The number of people born before P is the same as the number of people born after U. X was born before U but one of the years after S. Present age of R is not a prime number.
9 व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W और X का जन्म अलग-अलग वर्षों अर्थात् 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 और 2017 में एक ही तारीख अर्थात् 31 दिसबंर को हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। उनकी आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 के आधार पर की गई है।
(जिसका जन्म वर्ष 1998 में हुआ था, वह सबसे बड़ा है और जिसका जन्म वर्ष 2017 में हुआ, वह सभी में सबसे छोटा है)
Q, T से एक वर्ष छोटा और V से एक वर्ष बड़ा है। P का जन्म R से पहले किसी भी एक वर्ष में हुआ था। U, W से बड़ा है और W का जन्म 2015 में नहीं हुआ था| P से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, U के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। X का जन्म U से पहले लेकिन S के बाद किसी भी एक वर्ष में हुआ था। R की वर्तमान आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है।
Who is eldest person among all?
इन सभी में कौन-सा व्यक्ति सबसे बड़ा है?
Question 10:
Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.
निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।