IBPS RRB OA Test 3

Question 1:

Direction: What approximate value will come in place of the question mark (?) in the following question? (Note: You are not expected to calculate the exact value.)

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आएगा? (नोट: आपको सटीक मान की गणना करने की आवश्यकता नहीं है।)

(94.92 + 445.17) ÷ (17.93 × 2.89) = ?

  • 30

  • 50

  • 10

  • 20

  • 40

Question 2: IBPS RRB OA Test 3 1

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

  • 80%

  • 60%

  • 20%

  • 40% 

Question 3:

Directions: Study the information below and answer the following questions.

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

A @ B का अर्थ है A B की माता है।

A # B का अर्थ है A B का पुत्र है।

A $ B का अर्थ है A B का पिता है।

A % B का अर्थ है A B की बहन है।

A ^ B का अर्थ है A B की पुत्री है।

A & B का अर्थ है A B की पत्नी है।

A * B का अर्थ है A B का भाई है।

A @ B means A is the mother of B.

A # B means A is the son of B.

A $ B means A is the father of B.

A % B means A is the sister of B.

A ^ B means A is the daughter of B.

A & B means A is the wife of B.

A * B means A is the brother of B.

If expression ‘G ^ D * M % V # K’ is true then how is daughter of K related to G’s father?

यदि समीकरण ‘G ^ D * M % V # K’ सत्य है तो K की पुत्री G के पिता से कैसे सम्बंधित है?

  • None of these / इनमे से कोई नहीं

  • Sister-in-law / साली/ननद/भाभी

  • Aunt / चाची/मामी 

  • Sister / बहन

  • Daughter / पुत्री    

Question 4:

Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.

निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।

IBPS RRB OA Test 3 4

  • x > y

  • x < y

  • x ≥ y

  • x ≤ y

  • x = y or the relationship cannot be established / x = y या सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता

Question 5:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

Nine people P, Q, R, S, T, U, V, W and X were born in different years i.e., 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 and 2017 on the same date i.e., 31st December but not necessarily in the same order. Their ages are calculated as of 31st December 2021.

(The one, who was born in 1998 is the eldest and the one, who was born in 2017 is the youngest among all)

Q is one year younger than T and one year older than V. P was born one of the years before R. U is older than W, who was not born in 2015. The number of people born before P is the same as the number of people born after U. X was born before U but one of the years after S. Present age of R is not a prime number.

9 व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W और X का जन्म अलग-अलग वर्षों अर्थात् 1998, 2000, 2003, 2004, 2005, 2010, 2012, 2015 और 2017 में एक ही तारीख अर्थात् 31 दिसबंर को हुआ था, लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। उनकी आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 के आधार पर की गई है।

(जिसका जन्म वर्ष 1998 में हुआ था, वह सबसे बड़ा है और जिसका जन्म वर्ष 2017 में हुआ, वह सभी में सबसे छोटा है)

Q, T से एक वर्ष छोटा और V से एक वर्ष बड़ा है। P का जन्म R से पहले किसी भी एक वर्ष में हुआ था। U, W से बड़ा है और W का जन्म 2015 में नहीं हुआ था| P से पहले जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या, U के बाद जन्म लेने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। X का जन्म U से पहले लेकिन S के बाद किसी भी एक वर्ष में हुआ था। R की वर्तमान आयु एक अभाज्य संख्या नहीं है।

Who was born just after R?

किस व्यक्ति का जन्म R के ठीक बाद हुआ था?

  • U

  • X

  • Can’t be determined / उपरोक्त में से कोई नहीं

  • W

  • T

Question 6:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

12 persons are sitting in two parallel rows such that 6 persons sit in each row. P, Q, R, S, T and U sit in row 1 while A, B, C, D, E and F sit in row 2. Persons in row 1 face south while persons row 2 face north. The distance between each adjacent person is same.

U sits second to the right of P, who sits opposite to A. D sits third to the right of A. One person sits between R and T. Neither R nor T is opposite to B. B sits immediate left of E. S sits opposite to F. Q does not sit adjacent to P. R does not sit opposite to C.

12 व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक पंक्ति में 6 व्यक्ति बैठे हैं। P, Q, R, S, T और U पंक्ति 1 में बैठे हैं जबकि A, B, C, D, E और F पंक्ति 2 में बैठे हैं। पंक्ति 1 में व्यक्तियों का मुख दक्षिण की ओर है जबकि पंक्ति 2 में व्यक्तियों का मुख उत्तर की ओर है। प्रत्येक आसन्न व्यक्ति के बीच की दूरी समान है।

U, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो A के विपरीत बैठा है। D, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। R और T के बीच एक व्यक्ति बैठा है। न तो R और न ही T, B के विपरीत बैठा है। B, E के ठीक बायें बैठा है। S बैठा है। F के विपरीत। Q, P के आसन्न नहीं बैठता है। R, C के विपरीत नहीं बैठता है।

Who among the following sits fourth to the left of D?

 निम्नलिखित में से कौन D के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है?

  • E

  • B

  • C

  • None of the above / इनमे से कोई नहीं

  • A

Question 7:

Direction: In the question, two equations I and II are given. You have to solve both the equations to establish the correct relation between x and y and choose the correct option.

निर्देश: प्रश्न में दो समीकरण I और II दिए गए हैं। आपको x और y के बीच सही संबंध स्थापित करने के लिए दोनों समीकरणों को हल करना है और सही विकल्प का चयन करना है।

IBPS RRB OA Test 3 8

  • x = y or the relationship cannot be established / x = y या सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता

  • x ≤ y

  • x < y

  • x > y

  • x ≥ y

Question 8:

Directions: Study the information below and answer the following questions.

निर्देश: दिए गए जानकारी के आधार पर सवालों के उत्तर दें।

A @ B का अर्थ है A B की माता है।

A # B का अर्थ है A B का पुत्र है।

A $ B का अर्थ है A B का पिता है।

A % B का अर्थ है A B की बहन है।

A ^ B का अर्थ है A B की पुत्री है।

A & B का अर्थ है A B की पत्नी है।

A * B का अर्थ है A B का भाई है।

A @ B means A is the mother of B.

A # B means A is the son of B.

A $ B means A is the father of B.

A % B means A is the sister of B.

A ^ B means A is the daughter of B.

A & B means A is the wife of B.

A * B means A is the brother of B.

If expression ‘T # R & C $ V @ D’ is true then how is T related to D?

 यदि समीकरण ‘T # R & C $ V @ D’ सत्य है तो T D से कैसे सम्बंधित है? 

  • Son / पुत्र     

  • None of the above / इनमे से कोई नहीं

  • Grand son / पोता/नाती

  • Uncle / चाचा/मामा

  • Father / पिता

Question 9:

Directions: Answer the questions based on the information given below.

निर्देश: नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

 

Number of paper mills in Agra is 20% more than that in Kota but 300 less than that in Jaipur. Number of paper mills in Patna is 300 more than that in Jaipur. Ratio of paper and textile mills in Patna is 5:2, respectively. Number of textile mills in Jaipur is 200 more than that in Patna and 80% of that in Agra. Number of textile mills in Kota is 25% less than that in Agra. Number of mills (paper + textile) in Kota is 1500.

आगरा में पेपर मीलों की संख्या कोटा की तुलना में 20% अधिक है लेकिन जयपुर की तुलना में 300 कम है। पटना में पेपर मीलों की संख्या जयपुर की तुलना में 300 अधिक है। पटना में पेपर और टेक्सटाइल मीलों का अनुपात क्रमशः 5:2 है। जयपुर में टेक्सटाइल मीलों की संख्या पटना की तुलना में 200 अधिक है और आगरा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या का 80% है। कोटा में टेक्सटाइल मीलों की संख्या आगरा की तुलना में 25% कम है। कोटा में मीलों (पेपर + टेक्सटाइल) की संख्या 1500 है।

The number of paper mills in Kota is how much percent more/less than number of textile mills in Patna?

कोटा में पेपर मीलों की संख्या पटना में टेक्सटाइल मीलों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?

 

  • 20%

  • 25% 

  • 40%

  • 30% 

  • 15%

Question 10:

Directions: Study the following arrangement of numbers, symbols and letters carefully and answer the questions:

निर्देश: दिए गए संख्या, प्रतिक और अक्षर के व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और सवालों के उत्तर दें|

7 * R 6 & 5 E % P 8 A $ N 2 < B 9 Z D # 4 U 3 @ L

How many such digit pairs are there in the given number ‘4714246872’ which have as many digits between them in the number as they have between them in the natural number system?

दी गई संख्या '4714246872' में ऐसे कितने अंकों के जोड़े हैं जिनके बीच उतने ही अंक हैं जितने की प्राकृतिक संख्या प्रणाली में हैं

  • Four

  • Two

  • Three

  • Five

  • None

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.