DSSSB TGT PART-1 (23 June 2024)
Question 1:
A 240 m long train crosses a pole in 18 seconds. And completely passes another train moving in the opposite direction at a speed of 42 km/h in 17 seconds. What is the length of the second train?
एक 240 मीटर लंबी ट्रेन एक खंभे को 18 सेकंड में पार करती है। और 42 km/h की चाल से विपरीत दिशा में चाल रही दूसरी ट्रेन को 17 सेकंड में पूरी तरह से पार कर जाती है। दूसरी ट्रेन की लंबाई कितनी है?
Question 2:
Monu walked 160 m facing North from his house, then turned left and walked 120 m. What the difference between the shortest distance from his house and total distanco trovelled by him ?
मोनू अपने घर से 160 मीटर उत्तर की ओर चला । उसके बाद बायें मुड़कर 120 मीटर चला। अब उसके घर की न्यूनतम दूरी तथा उसके द्वारा चली गई कुल दूरी में क्या अन्तर है ?
Question 3:
Who has won the recent Miami Grand Prix race?
हाल ही में मियामी ग्रैंड प्रिक्स रेस किसने जीती ?
Question 4:
Question 5:
By selling an item at 23/40 of its selling price, a shopkeeper incurs a loss of 8%. If it is sold at 90% of its original selling price, what will be the profit percentage?
किसी वस्तु को उसके विक्रय मूल्य के 23/40 पर बेचने पर, एक दुकानदार को 8% की हानि होती है। यदि इसे इसके मूल विक्रय मूल्य के 90% पर बेचा जाऐ, तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?
Question 6:
नीचे दिए गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए-
अपने देश में नवीन राष्ट्र के निर्माण का कार्य भी विवेकानन्द आरंभ कर गए। व्यक्तियों के समष्टि को राष्ट्र कहते हैं। सच्चे मनुष्यों का निर्माण हुए बिना स्वाधीन और बलवान राष्ट्र का जन्म नहीं हो सकता । इसलिए उन्होंने कहा था, "मानव निर्माण ही मेरा लक्ष्य है । ' तत्पश्चात् सच्चे मनुष्य के निर्माण के लिए उन्होंने किसी वर्ग विशेष की ओर अपनी दृष्टि केन्द्रित न करके समग्र समाज की ओर ध्यान दिया।
विवेकानंद कैसा राष्ट्र चाहते थे?
Question 7:
Where is "Adhai Din Ka Jhopra" located?
"अढ़ाई दिन का झोपड़ा" कहां स्थित है?
Question 8:
Which country has recently qualified to become a member of the United Nations (UN)?
हाल ही में किस देश ने यूनाइटेड नेशंस (UN) में सदस्य बनने के लिए क्वालिफाई किया है?
Question 9:
Which of the following comes under Article 51A of the Indian Constitution?
निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A के अंतर्गत आता है?
Question 10:
If 15th January 1996 is Monday, then what will be the day of the week on 30th March 1997?
यदि 15 जनवरी 1996 को सोमवार है, तो 30 मार्च 1997 को सप्ताह का दिन कौन-सा होगा?