DSSSB TGT PART-1 (23 June 2024)

Question 1:

श्री गुरु चरन सरोज रज, निज मन मुकुरु सुधार ।

बरनौ रघुवर विमल जस, जो दायक फल चारि॥"

में छन्द है-

  • दोहा

  • रोला

  •  बरवै

  • सोरठा

Question 2:

रौद्र रस का स्थायीभाव क्या होता है ?

  • भय

  • शोक

  • क्रोध

  • रति

Question 3:

नीचे दिए गए उदाहरणों के साथ संधि का नाम किस विकल्प में अशुद्ध है?

  • महार्णव - दीर्घ संधि 

  • सदैव - वृद्धि संधि

  • दिगंबर - व्यंजन संधि

  • वनोत्सव - दीर्घ संधि

Question 4:

समास के कितने भेद हैं?

  •  छह

  • तीन

  • पाँच

  • चार

Question 5:

शब्द- प्रकार के आधार पर 'मनुष्यता' शब्दों का कौन-सा भेद है?

  • जातिवाचक संज्ञा

  • गुणवाचक विशेषण

  • प्रेरणार्थक क्रिया

  • भाववाचक संज्ञा

Question 6:

नीचे दिए गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए-

अपने देश में नवीन राष्ट्र के निर्माण का कार्य भी विवेकानन्द आरंभ कर गए। व्यक्तियों के समष्टि को राष्ट्र कहते हैं। सच्चे मनुष्यों का निर्माण हुए बिना स्वाधीन और बलवान राष्ट्र का जन्म नहीं हो सकता । इसलिए उन्होंने कहा था, "मानव निर्माण ही मेरा लक्ष्य है । ' तत्पश्चात् सच्चे मनुष्य के निर्माण के लिए उन्होंने  किसी वर्ग विशेष की ओर अपनी दृष्टि केन्द्रित न करके समग्र समाज की ओर ध्यान दिया।

स्वामी विवेकानंद का जीवन लक्ष्य था -

  • समुदाय निर्माण

  • समाज-निर्माण

  • मानव-निर्माण

  • व्यक्तित्व-निर्माण

Question 7:

नीचे दिए गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए-

अपने देश में नवीन राष्ट्र के निर्माण का कार्य भी विवेकानन्द आरंभ कर गए। व्यक्तियों के समष्टि को राष्ट्र कहते हैं। सच्चे मनुष्यों का निर्माण हुए बिना स्वाधीन और बलवान राष्ट्र का जन्म नहीं हो सकता । इसलिए उन्होंने कहा था, "मानव निर्माण ही मेरा लक्ष्य है । ' तत्पश्चात् सच्चे मनुष्य के निर्माण के लिए उन्होंने  किसी वर्ग विशेष की ओर अपनी दृष्टि केन्द्रित न करके समग्र समाज की ओर ध्यान दिया।

व्यक्तियों के समूह को ___________ कहते हैं।

  • परिवार

  • समाज

  • समुदाय

  • राष्ट्र

Question 8:

नीचे दिए गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए-

अपने देश में नवीन राष्ट्र के निर्माण का कार्य भी विवेकानन्द आरंभ कर गए। व्यक्तियों के समष्टि को राष्ट्र कहते हैं। सच्चे मनुष्यों का निर्माण हुए बिना स्वाधीन और बलवान राष्ट्र का जन्म नहीं हो सकता । इसलिए उन्होंने कहा था, "मानव निर्माण ही मेरा लक्ष्य है । ' तत्पश्चात् सच्चे मनुष्य के निर्माण के लिए उन्होंने  किसी वर्ग विशेष की ओर अपनी दृष्टि केन्द्रित न करके समग्र समाज की ओर ध्यान दिया।

विवेकानंद कैसा राष्ट्र चाहते थे?

  • सशक्त एवं स्वतंत्र

  • सामाजिक एवं सशक्त

  • स्वतंत्र एवं सामाजिक

  • विस्तृत एवं स्वतंत्र

Question 9:

नीचे दिए गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए-

अपने देश में नवीन राष्ट्र के निर्माण का कार्य भी विवेकानन्द आरंभ कर गए। व्यक्तियों के समष्टि को राष्ट्र कहते हैं। सच्चे मनुष्यों का निर्माण हुए बिना स्वाधीन और बलवान राष्ट्र का जन्म नहीं हो सकता । इसलिए उन्होंने कहा था, "मानव निर्माण ही मेरा लक्ष्य है । ' तत्पश्चात् सच्चे मनुष्य के निर्माण के लिए उन्होंने  किसी वर्ग विशेष की ओर अपनी दृष्टि केन्द्रित न करके समग्र समाज की ओर ध्यान दिया।

विवेकानंद जी ने मानव-निर्माण के लिए -

  • वर्ग विशेष को चुना

  • धर्म विशेष को चुना

  • जाति विशेष को चुना

  • समस्त समाज को चुना

Question 10:

नीचे दिए गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए-

अपने देश में नवीन राष्ट्र के निर्माण का कार्य भी विवेकानन्द आरंभ कर गए। व्यक्तियों के समष्टि को राष्ट्र कहते हैं। सच्चे मनुष्यों का निर्माण हुए बिना स्वाधीन और बलवान राष्ट्र का जन्म नहीं हो सकता । इसलिए उन्होंने कहा था, "मानव निर्माण ही मेरा लक्ष्य है । ' तत्पश्चात् सच्चे मनुष्य के निर्माण के लिए उन्होंने  किसी वर्ग विशेष की ओर अपनी दृष्टि केन्द्रित न करके समग्र समाज की ओर ध्यान दिया।

'समष्टि' का विलोम है

  • एकाकी

  • विस्तृत

  • एकल

  • व्यष्टि

Scroll to Top
RSSB Form Update : 1 January se Certificates Pahle hi OTR ke time upload karne honge . Prithvi Gol Hai : Kaise Pata Chala Aur Saboot Kya hai ? Katha Vachak ko mila Guard of honour : Parampara Aur Samman ki Anokhi Misal. Sainik School Entrance Exam : Minimum Qualifying Marks You Should Know. SSC GD Practice Set : Exam se Pahle Score Boost Karne Wale Questions.