DSSSB TGT PART-1 (23 June 2024)

Question 1:

In a code language PRINT is written as RQGOS. How will DREAM be written as, in the same code language?

किसी कूट भाषा में, PRINT को RQGOS के रूप में लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में DREAM कैसे लिखा जाएगा? 

  • EIGBN 

  • CPGBL 

  • FTGCO 

  • FQCBL

Question 2:

नीचे दिए गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए-

अपने देश में नवीन राष्ट्र के निर्माण का कार्य भी विवेकानन्द आरंभ कर गए। व्यक्तियों के समष्टि को राष्ट्र कहते हैं। सच्चे मनुष्यों का निर्माण हुए बिना स्वाधीन और बलवान राष्ट्र का जन्म नहीं हो सकता । इसलिए उन्होंने कहा था, "मानव निर्माण ही मेरा लक्ष्य है । ' तत्पश्चात् सच्चे मनुष्य के निर्माण के लिए उन्होंने  किसी वर्ग विशेष की ओर अपनी दृष्टि केन्द्रित न करके समग्र समाज की ओर ध्यान दिया।

विवेकानंद कैसा राष्ट्र चाहते थे?

  • सशक्त एवं स्वतंत्र

  • सामाजिक एवं सशक्त

  • स्वतंत्र एवं सामाजिक

  • विस्तृत एवं स्वतंत्र

Question 3:

A 240 m long train crosses a pole in 18 seconds. And completely passes another train moving in the opposite direction at a speed of 42 km/h in 17 seconds. What is the length of the second train?

एक 240 मीटर लंबी ट्रेन एक खंभे को 18 सेकंड में पार करती है। और 42 km/h की चाल से विपरीत दिशा में चाल रही दूसरी ट्रेन को 17 सेकंड में पूरी तरह से पार कर जाती है। दूसरी ट्रेन की लंबाई कितनी है?

  • 170 m

  • 195 m

  • 185 m

  • 200 m

Question 4:

Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select 'No substitution required'.

India have a many all-rounders to match the talent and dedication of Kapil Dev.

  • is having little

  • has few

  • No substitution required

  • has much

Question 5:

Select the segment of the sentence that contains the grammatical error. If there is no error, mark 'No error' asses your answer.

At present, engraving (A) / is seldom or ever used as a means (B) / of illustrating scientific work. (C) / No error

  • A

  • D

  • B

  • C

Question 6:

नीचे दिए गद्यांश को पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए-

अपने देश में नवीन राष्ट्र के निर्माण का कार्य भी विवेकानन्द आरंभ कर गए। व्यक्तियों के समष्टि को राष्ट्र कहते हैं। सच्चे मनुष्यों का निर्माण हुए बिना स्वाधीन और बलवान राष्ट्र का जन्म नहीं हो सकता । इसलिए उन्होंने कहा था, "मानव निर्माण ही मेरा लक्ष्य है । ' तत्पश्चात् सच्चे मनुष्य के निर्माण के लिए उन्होंने  किसी वर्ग विशेष की ओर अपनी दृष्टि केन्द्रित न करके समग्र समाज की ओर ध्यान दिया।

स्वामी विवेकानंद का जीवन लक्ष्य था -

  • समाज-निर्माण

  • मानव-निर्माण

  • समुदाय निर्माण

  • व्यक्तित्व-निर्माण

Question 7:

 In a certain code language, “who are you” is coded as “432”, “they is you” is coded as “485” and “they are dangerous” is written as “295”. In this code language “dangerous” What will be written to?

एक विशिष्ट कोड भाषा में, "who are you” को “432” लिखा जाता है, "they is you” को “485” लिखा जाता तथा “they are dangerous" को "295" लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “dangerous” को क्या लिखा जाएगा ?

  • 5

  • 4

  • 9

  •  2

Question 8:

The diagonal and one side of a rectangular plot are 65 m and 63 m respectively. What will be the cost of fencing it at the rate of ₹ 45 per metre?

एक आयताकार भूखंड का विकर्ण और एक भुजा क्रमशः 65 m और 63 m है। ₹ 45 प्रति मीटर की दर से इसमें बाड़ लगाने की लागत क्या होगी?
 

  • ₹ 7,110

  • ₹ 7,420

  • ₹7,340

  • ₹7,250

Question 9:

Blood group 'O' is called-

रक्त समूह 'O' कहलाता है-

  • सार्वजनिक ग्रहणकर्त्ता / Public receiver

  • सार्वजनिक दाता / Public donor

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • दोनों / Both

Question 10:

Select the most appropriate meaning of the underlined idiom in the given sentence.

This problem is a hard nut to crack, it will take longer than they imagined.

  • needs a lot of work

  • involves breaking nuts

  • is difficult to solve

  • is not interesting enough

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.