The color of stars depends on which of the following?
तारों का रंग निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है?
वायु प्रदूषण / Air Pollution
उसके तापमान / its temperature
दबाव / Pressure
पृथ्वी से दूरी / Distance from Earth
तारों का रंग उनके तापमान पर निर्भर करता है। तारे गर्म ज्वलन गैसों से बने होते हैं। ये अपने स्वयं के प्रकाश का उत्सर्जन करते हैं। छोटे तारे ठंडे होते हैं जिनका तापमान 3000°C से कम होता है और लाल रंग के दिखाई देते हैं। इससे अधिक गर्म तारे नीले रंग के दिखाई पड़ते हैं।
Question 2:
Which of the following comes under Article 51A of the Indian Constitution?
निम्नलिखित में से कौन सा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A के अंतर्गत आता है?
मौलिक कर्तव्य / Fundamental Duties
इनमे से कोई नहीं / None of these
संस्कृति व शिक्षा का अधिकार / Right to culture and education
मौलिक अधिकार / Fundamental rights
भारतीय संविधान के 42वें संशोधन, 1976 द्वारा भाग 4(A) के तहत अनुच्छेद 51-A में मूल कर्तव्य का उपबंध किया गया। यह रूस के संविधान से प्रेरित है। यह स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर संविधान में शामिल किया गया।
Question 3:
Who has won the recent Miami Grand Prix race?
हाल ही में मियामी ग्रैंड प्रिक्स रेस किसने जीती ?
कार्लोस सैन्ज / Carlos Sainz
जॉर्ज रसेल / George Russell
मैक्स वेरस्टैपन / Max Verstappen
लैंडो नॉरिस / Lando Norris
लैंडो नॉरिस
वह मैकलेरन टीम के फार्मूला 1 रेसर हैं ।
लैंडो के फार्मूला 1 करियर की यह पहली जीत है।
लैंडो नॉरिस बेल्जियम के रेसिंग ड्राइवर हैं।
Question 4:
The word Shvetambara is associated with ___________.
शब्द श्वेताम्बर ___________ से जुड़ा हुआ है।
सिख धर्म / Sikhism
जैन धर्म / Jainism
बौद्ध धर्म / Buddhism
यहूदी धर्म / Judaism
श्वेताम्बर शब्द जैन धर्म से जुड़ा है। चन्द्रगुप्त मौर्य के शासन काल में जैन धर्म दो सम्प्रदायों- श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में बट गया था। श्वेताम्बर सम्प्रदाय के अनुयायी सफेद वस्त्र धारण करते हैं जबकि दिगम्बर सम्प्रदाय के अनुयायी नग्न रहते हैं ।
Question 5:
India's first major newspaper, Bengal Gazette, was started in which year?
भारत का पहला प्रमुख समाचार पत्र, बंगाल गजट (Bengal Gazette), किस वर्ष में शुरु किया गया था?
1857
1775
1770
1780
'द बंगाल गजट' भारत में प्रकाशित होने वाला प्रथम समाचार पत्र था। 'द बंगाल गजट' का प्रकाशन 29 जनवरी, 1780 ई. को 'जेम्स ऑगस्टस हिक्की' ने किया था। यह एक अंग्रेजी साप्ताहिक समाचार पत्र था जिसका प्रकाशन कोलकाता में शुरु हुआ था ।
Question 6:
According to the Indian Constitution, every person who is arrested and detained shall be produced before the nearest Magistrate within a period of _______ hours of the said arrest, excluding the time required for the journey from the place of arrest to the court of the Magistrate .
भारतीय संविधान के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति, जिसे गिरफ्तार करके हिरासत में लिया गया है, की गिरफ्तारी के स्थान से मजिस्ट्रेट की अदातल तक की यात्रा के लिए आवश्यक समय को छोड़कर उक्त गिरफ्तारी के _______ घंटों की अवधि के भीतर निकटतम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
36
24
10
12
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 22 के अनुसार, प्रत्येक व्यक्ति जिसे गिरफ्तार करके हिरासत में लिया गया है, को गिरफ्तारी के स्थान से मजिस्ट्रेट तक की यात्रा के लिए आवश्यक समय को छोड़कर उक्त गिरफ्तारी के 24 घण्टों के अवधि के भीतर निकटतम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा।
Question 7:
What is Gotipua dance?
गोटीपुआ (Gotipua) नृत्य क्या है?
ओडिशा में युवा लड़कों का नृत्य / Dance of young boys in Odisha
मंदिर में लड़कियों को भरतनाट्यम करना / Girls doing Bharatnatyam in the temple
पट- चित्रों के माध्यम से श्रीकृष्ण की कहानी बताना / Telling the story of Shri Krishna through board pictures
छत्तीसगढ़ का नकाबपोश नृत्य / Masked dance of Chhattisgarh
'गोटीपुआ' - ओडिशा राज्य का एक पारम्परिक नृत्य है। यह ओडिशा में युवा लड़कों द्वारा किया जाता है, जो जगन्नाथ और कृष्ण की प्रशंसा करने के लिए महिलाओं के रूप में तैयार होते हैं। नृत्य लड़कों के एक समूह द्वारा किया जाता है जो राधा-कृष्ण के जीवन से प्रेरित कलाबाजी करते है।
Question 8:
The Thrissur Pooram festival of Kerala is held _____ at the Vadakkunnathan temple in Thrissur city.
केरल का त्रिशूर पूरम त्योहार त्रिशूर शहर के वडक्कुनाथन मंदिर में _____ आयोजित किया जाता है।
साप्ताहिक रूप से / Weekly
मासिक रुप से / Monthly
त्रैमासिक रुप से / Quarterly
वार्षिक रुप से / Annually
त्रिशूर पूरम त्योहार केरल का सबसे बड़ा वार्षिक मंदिर उत्सव है। यह त्रिशूर शहर के वडक्कुनाथन क्षेत्र में स्थित देवी दुर्गा और भगवान शिव को समर्पित है। इस उत्सव में रंग बिरंगे परिधानों में सजे लोग तथा हाथियों की साज-सज्जा विशेष आकर्षण का केन्द्र होते हैं।
Question 9:
Which is the smallest country in the world in terms of area?
क्षेत्रफल के हिसाब से दुनिया का सबसे छोटा देश कोन सा है ?
वेटिकन सिटी / Vatican City
नेपाल / Nepal
श्रीलंका / Sri Lanka
मालदीव / Maldives
वेटिकन सिटी (Vatican City) यूरोप महाद्वीप में स्थित है। यह पृथ्वी पर सबसे छोटा तथा स्वतंत्र देश है जिसका क्षेत्रफल 44 हेक्टेयर (108.7 एकड़) है। वेटिकन सिटी एक प्रकार से रोम नगर का छोटा सा भाग है। सन् 1929 में एक संधि के अनुसार इसे स्वतंत्र राज्य स्वीकार किया गया।
Question 10:
Which of these politicians was the author of the book "Transcendence: My Spiritual Experiences with Pramukh Swamiji" published in June 2015?
जून 2015 में प्रकाशित "Transcendence: My Spiritual Experiences with Pramukh Swamiji" पुस्तक के इनमें से कौन से राजनीतिज्ञ लेखक थे ?
प्रणव मुखर्जी / Pranab Mukherjee
ए.पी.जे. अब्दुल कलाम / A.P.J. Abdul Kalam
ममता बनर्जी / Mamta Banerjee
अटल बिहारी वाजपेयी / Atal Bihari Vajpayee
जून 2015 में प्रकाशित "Transcendence : My Spiritual Experiences with Pramukh Swamiji" पुस्तक के लेखक पूर्व भारतीय राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम थे।